शिक्षक दिवस पर सड़क पर उतरे जेटेट पास शिक्षक,सभी की 'एक मांग वेतनमान' समान की मांग को लेकर किया राँची के सड़को पर प्रदर्शन
राँची: झारखंड के जेटेट टीचर शिक्षक दिवस के दिन सड़कों पर हैं और भिक्षाटन के लिए मजबूर हैं. सभी 'एक मांग वेतनमान' का नारा लगाते हुए राजधानी रांची की सड़कों पर हैं. उनका कहना है कि जब हमने टेट परीक्षा पास करके हम इस पेशे में आए हैं तो हमें उचित वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है.
टेट पास शिक्षकों का कहना है मुख्यमंत्री ने 4 साल पहले ही वादा किया था कि हमारा समायोजन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने तीन महीने का समय दिया था लेकिन आज कई साल बीत गए मुख्यमंत्री लगता है अपना वादा भी भूल चुके हैं. ऐसे में हम बस उन्हें याद दिलाना चाह रहे हैं कि हमने ही सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान किया था. अगर वो हमारा योगदान भूलते हैं तो हम अगले चुनाव में मुख्यमंत्री को अपना योगदान फिर से याद दिला सकते हैं. आपको बता दे कि सही वेतनमान और समायोजन की मांग के साथ राजभवन के सामने टेट पास शिक्षक पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत है.
Sep 06 2023, 14:52