Dumri Election2023:डुमरी उपचुनाव में मतदान शुरु,मतदाताओं में है खासा उत्साह, लगी लंबी कतारें,90 वर्ष की महिला भी मतदान के लिए पहुंची व्हील चेयर
(झारखंड डेस्क)
डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
वहीं मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है. बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करने के बाद I-N-D-I-A (जेएमएम) की प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे.
उन्होंने कहा कि जनता का जो फैसला होगा वह 8 सितंबर को आएगा. वह स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी साथ ही जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा.
वहीं रखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां हैं. जो यहाँ से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
मतदाताओं में उत्साह,सभी बूथों पर लोग बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान
डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही, कंजकीरो, नावाडीह सहित क्षेत्र के अन्य विभिन्न बूथों पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मतदान कर रहे है।
90 वर्षीय महिला व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची मतदान के लिए
पेंक के मतदान केंद्र संख्या 203 पर व्हील चेयर पर मतदान करने 90 वर्षीय बिल्सी देवी पहुंची.
Sep 05 2023, 16:31