/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *गौवध निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* Gonda
*गौवध निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

इन निर्देश के क्रम में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुर्जनपुर घाट से मुखबिर खास की सूचना पर गौवध निवारण अधिनियम के वांछित अभियुक्त रत्नेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। दिनांक 13.06.2023 थाना तरबगंज पुलिस द्वारा 27 राशि गोवंशो से लदे एक ट्रक को बरामद कर 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पकड़ा गया आरोपी इस मामले में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की।

*अभियान चलाकर निराश्रित आवारा पशुओं को पकड़कर किया गया संरक्षित*

गोण्डा- आयुक्त, देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशानुसार जनपद में रविवार को गोण्डा -लखनऊ मार्ग पर घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को पड़कर जनपद के विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि अभियान के दौरान आज जनपद में गोंडा लखनऊ राजमार्ग से लगभग 40 आवारा पशुओं को पकड़ा गया है। उन्हें विभिन्न गौशालाओं में संरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस अभियान में अपर निदेशक पशुपालन ग्रेट 2, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए, खंडविकास अधिकारी करनैलगंज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत करनैलगंज, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी तथा ग्रामीणों व पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी सहित सभी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर राजमार्गों पर घूम रहे निराश्रित आवारा पशुओं को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया गया है।

*ट्रस्ट ने जरूरत मंद पैंसठ बच्चों में स्टडी मैटीरियल व स्टेशनरी निशुल्क किया वितरित*

मनकापुर (गोंडा)।रविवार को मनकापुर अंतर्गत पण्डितपुर गांव में अशफीर्लाल चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन प्रसिद्ध साहित्यकार साहित्य भूषण डॉ सतीश आर्य के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल, कवि व शिक्षक बृजराज माली, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रधान हरेंद्र नाथ पांडेय की गरिमामई उपस्थिति रही।

इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा मीना कुमारी आर्या, उपाध्यक्षा रागिनी देवी, महामंत्री शुभम् सिंह कनौजिया, सदस्य सत्यावती व आदर्श सिंह कनौजिया ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकरण, माल्यार्पण व शाल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आरम्भ में आकृति आर्य, स्मृति आर्य,देवांश आर्य, श्रेष्ठ सिंह कनौजिया, कल्पना सिंह, मासूम सिंह, स्वर्णिमा सिंह,कोमल सिंह कनौजिया ने स्वागत गीत व वंदना गीत प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान जोर्खू की पुण्यतिथि पर ट्रस्ट की संरक्षिका संवारी देवी व उनके पुत्र गण रणजीत सिंह कनौजिया, बलजीत सिंह कनौजिया व इन्द्रजीत सिंह कनौजिया द्वारा शिशु कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक के जरुरत मंद बच्चों में बुक सेट, रजिस्टर व पेन पेंसिल निशुल्क भेंट किया गया।

इस अवसर पर अनन्त राम तिवारी, सुनील कुमार मिश्रा,पत्रकार राकेश कुमार ,एडवोकेट उमाकांत शुक्ल, श्रीकांत मिश्र, रमेश कुमार, डॉ अजय त्रिपाठी,बसंत कुमार दूबे, घनश्याम यादव, ब्रह्मदीन वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद,जग प्रसाद,पिंकी देवी अध्यक्षा शान्ति फाउन्डेशन, सुनील आनंद, राजकुमार शास्त्री, सुरेन्द्र कुमार राही,अनिल गौतम, मदनलाल,रवि आर्य, शिवदास, मुकेश कुमार, मनीष, कमलजीत, रजनीश तिवारी, गंगा राम पाण्डेय,बुद्धू वर्मा,जगराम, जितेन्द्र कुमार,अमर जीत, शिवम्, अतुल त्रिपाठी, सक्षम, रौनक, वर्षा, आदित्य सहित लगभग दो सौ लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक घनश्याम मौर्य व दिलीप कुमार ने किया ।

*लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त-अंकित पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नवाबगंज में अभियोग। पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*परिवार परामर्श केन्द्र में दो जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के उपस्थित में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़ो को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

गंगाधर शुक्ल, राजमंगल मौर्य, श्रीमती शशि कुमार भारती, यशोदा नन्दन त्रिपाठी , महिला थाना प्रभारी पूनम यादव, म0का0 नितांशी शुक्ला, म0का0 शाहिना बानो, म0का0 नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।

*डीएम ने ब्लाक एकाउंट मैनेजर मुजेहना का वेतन रोकने के दिये निर्देश*

गोण्डा ।शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति की बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सीएचसी अधीक्षक मुजेहना ने अवगत कराया कि अभी तक उनके सीएससी पर बैम (इअट) ब्लॉक एकाउंट मैनेजर अतुल कुमार ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारी का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अवगत कराया गया कि आशाओं के रिक्त पदों पर आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, परंतु संबंधित लिपिक मनोज सिंह द्वारा पत्रावली प्रस्तुत नहीं की जा रही है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि जनपद के 23 आशाओं को बार-बार पत्राचार करने के बाद भी संबंधित आशाओं द्वारा अपने में कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों के लिए आने वाले बजट को समय से खर्च करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा है कि यदि किसी कार्यक्रम हेतु आवंटित बजट को खर्च नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस जिला अस्पताल, सीएमएस जिला महिला अस्पताल, परियोजना निदेशक डीआरडीए, एसीएमओ, डीएसओ, डीपीआरओ, डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, सहायक शोध अधिकारी, समस्त सीएचसी अधीक्षक, डीपीएम अमरनाथ सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*बाल संरक्षण समस्त अधिकारियों की जिम्मेदारी: डा. देवेन्द*्र

गोण्डा । शनिवार को उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा (राज्यमंत्री स्तर) ने जनपद में किया निरीक्षण। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उनका आगमन शुक्रवार को ही जनपद में हो गया था। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को उन्होंने निरीक्षण किया। अपने निरीक्षणों व बैठकों में डा. शर्मा ने कहा कि बाल संरक्षण किसी एक विभाग या अधिकारी का दायित्व नहीं है, वरन यह सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह भी बाल संरक्षण को लेकर सजग रहें।

अध्यक्ष डा. शर्मा ने सर्वप्रथम जिला कारागार का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव से कहा कि कारागार में महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों के लिए वे अपने स्तर से झूले की व्यवस्था करायें। इसके बाद पोर्टरगंज स्थित बालगृह शिशु व विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षिकों को निर्देश दिये कि बच्चों की खान पान व स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति कोई लापरवाही न बरती जाय। आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा ने फोरविसगंज स्थित बालगृह बालिका व बालगृह बालक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संस्था में रहने वाले बच्चों को अपने बच्चों की तरह लाड और प्यार दें तथा उनके साथ भी अपने बच्चों की तरह से बर्ताव करें। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय की स्थिति का जायजा लिया।

यहां पर उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में आने वाले समस्त मरीजों को बेहरत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। साथ ही बच्चों के मामलों में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पूरे मनोयोग से उनकी समस्याओं को जाने, उसके बाद आवश्यक उपचार व दवाएं दी जायं। इसके बाद यहीं जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित वन स्टाप सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जो भी महिलाएं व बालिकाएं यहां संरक्षित की जाती है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाय। निरीक्षणों के इसी क्रम में अध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय इटियाथोक प्रथम, आंगनबाड़ी केन्द्र इटियाथोक व कस्तूरबा इटियाथोक का भी निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केन्द्र पर उन्होंने अन्नप्रासन भी कराया। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा व मनोज उपाध्याय मौजूद रहे।

विद्यालयों में करायें अभिभावकों की बैठक- अध्यक्ष

जनपद के निरीक्षण के दौरान दोपहर बाद उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा (राज्यमंत्री स्तर) ने बाल संरक्षण को लेकर जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में अभिभावकों के साथ बैठक करायें और उक्त बैठकों में अधिकारियों को मुख्य अतिथि बनवाया जाय। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड व सामान्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बालगृह (शिशु), विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण, बालगृह (बालिका), बालगृह (बालक), चाइल्ड लाइन (कोलैब व रेलवे), स्ट्रीट चिल्ड्रेन, बाल विवाह, बालश्रम उन्मूलन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बबिता वर्मा, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव व सदस्य रामकृपाल शुक्ला, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव, चाइड लाइन कोलैब के अतुल पाण्डेय व रेलवे के देवीदयाल तिवारी मौजूद रहे।

*विशेष टीमों का किया गया गठन, लापरवाही पर होगी कार्यवाही*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर जनपद में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है।

यह अभियान रविवार यानी 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। मेरा गोण्डा मेरी शान के अन्तर्गत शुरू किए जा रहे इस विशेष अभियान के प्रथम चरण में अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर जनपद की ओर चार मुख्य मार्गों को चुना गया है। इन मार्गों पर भटक रहे गोवंशों को संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा।

इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि यह टीमें निर्धारित रूट और उसके आसपास के पांच किलोमीटर की रेन्ज के ग्राम पंचायतों के निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने का कार्य सुनिश्चित करेंगी। इन गोवंशों को चिन्हित गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाएगा।

11 सदस्यीय टीम तैयार की गई

प्रथम चरण में अभियान के लिए चुने गए मुख्य मार्गों में भंभुवा बॉर्डर से गोण्डा कस्बे तक, गोण्डा से बलरामपुर मार्ग तक, गोण्ड़ा से बहराइच मार्ग तक और गोण्डा से अयोध्या मार्ग तक को चिन्हित किया गया है।

जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद को आसपास के अन्य जिलों से जोड़ने वाले में हर मार्ग के लिए 11 सदस्यों की टीमें गठित की गई है। इनमें, पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, क्षेत्रीय क्षेत्रीय ग्राम पंचायत सचिव और क्षेत्रीय सफाई कर्मी को शामिल किया गया है। यह टीमें निर्धारित तिथियों पर विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों का संरक्षण सुनिश्चित करेंगी।

यह है विशेष अभियान का कार्यक्रम

1. भंभुवा बार्डर से गोण्डा कस्बे तक – 27 एवं 28 अगस्त को

2. गोण्डा से बलरामपुर मार्ग तक – 29 एवं 30 अगस्त को

3. गोण्डा से बहराइच मार्ग तक – 01 एवं 02 सितम्बर को

4. गोण्डा से अयोध्या मार्ग तक – 03 एवं 04 सितम्बर को।

*थाना दिवस में पहुंचकर मंडलायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं*

गोण्डा । शनिवार को देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने वजीरगंज थाने में पहुंचकर थाना दिवस में आये लोगों की समस्याओं को एक-एक करके सुना।

इस दौरान लोगों ने सड़क, बिजली, अवैध कब्जा, सार्वजनिक भूमि, तालाब, चकमार्ग, रास्ता सम्बन्धी आदि विवादों से सम्बन्धित समस्याओं को मण्डलायुक्त के सामने रखा। मण्डलायुक्त ने सभी समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम भेज कर प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य छोटे मामलों को भी समय से निपटाया जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा जहां जहां भी अवैध कब्जा है और कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। थानाध्यक्ष को मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि थाना दिवस में इस प्रकार का वातावरण बनाया जाए कि सभी लोग बिना किसी भय के थाना दिवस में अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग बिना भय के थाना दिवस में शिकायत करें। सभी अधिकारी समस्या के निराकरण हेतु हर समय मौजूद है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में नियमित निगरानी कर अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिये।

*अवैध कच्ची शराब की दबिश के दौरान 200 किलो लहन किया गया नष्ट*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र 2 की टीम, क्षेत्र 3 तथा क्षेत्र 4 की संयुक्त टीम द्वारा दालिपपुरवा, महुआडीह थाना मनकापुर, डुमरियाडीह थाना वजीरगंज और शाहपुर धनावा थाना परसपुर में दबिश दी गई।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, तथा मौके पर लगभग 200 किलो लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किया गया।