*मिर्ज़ापुर : क्षय रोग केंद्र के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य, जताया विरोध*
मिर्ज़ापुर। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में कार्यरत जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों द्वारा लिए गए निर्णय पर 26 अगस्त को फीता बांधकर कार्य किया। इसी क्रम में शनिवार को जिला क्षय रोग केंद्र सहित 12 टीबी यूनिट पर कार्यरत सभी टीबी कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर बांह पर काला फीता बाध कर कार्य किया।
काला फीता बांधकर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर विरोध जताया गया, अनदेखी का आरोप लगाया कहां उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है। टीबी सेवा एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शमीम अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता शुभम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में अपनी ६ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 5 वर्षों से लंबित सामूहिक बीमा पॉलिसी लागू हो लॉयल्टी बोनस 10, 15 और 20 वर्ष की भी सेवा पर भी मिले एल टीबी एचबी डाटा आॅपरेटर एवं ड्राइवर का वेतन बढ़ोतरी किया जाए।
बताया कि 10 वर्ष से टीबी कार्यक्रम में कार्यरत किसी कर्मचारी का वेतन वृद्धि नहीं हुई उसे बढ़ाया जाए। एलटी एसटी एसएसटी एलएस एवं एलटी का रिजल्ट निकला जाएं आदि मांगे पूरी नहीं किया जाएगा तो हम सभी मजबूर होकर 1 सितंबर से 26 सितंबर तक नि: क्षय पोर्टल पर एंट्री करना बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान सतीश शंकर यादव, संध्या गुप्ता, अखिलेश पाण्डे, शब्बीर अहमद, प्रदीप कुमार, रंजीत उपाध्याय, नीरज सिंह, पंकज सिंह, अवध बिहारी कुशवाहा, शुभम मिश्रा, विनोद, अजीत सिंह, राकेश पटेल आदि लोग रहे।




Aug 26 2023, 18:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.2k