*थाना दिवस में पहुंचकर मंडलायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं*
![]()
गोण्डा । शनिवार को देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने वजीरगंज थाने में पहुंचकर थाना दिवस में आये लोगों की समस्याओं को एक-एक करके सुना।
इस दौरान लोगों ने सड़क, बिजली, अवैध कब्जा, सार्वजनिक भूमि, तालाब, चकमार्ग, रास्ता सम्बन्धी आदि विवादों से सम्बन्धित समस्याओं को मण्डलायुक्त के सामने रखा। मण्डलायुक्त ने सभी समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम भेज कर प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य छोटे मामलों को भी समय से निपटाया जाए।
मण्डलायुक्त ने कहा जहां जहां भी अवैध कब्जा है और कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। थानाध्यक्ष को मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि थाना दिवस में इस प्रकार का वातावरण बनाया जाए कि सभी लोग बिना किसी भय के थाना दिवस में अपनी शिकायत दर्ज करा सके।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग बिना भय के थाना दिवस में शिकायत करें। सभी अधिकारी समस्या के निराकरण हेतु हर समय मौजूद है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में नियमित निगरानी कर अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिये।
Aug 26 2023, 17:28