/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *थाना दिवस में पहुंचकर मंडलायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं* Gonda
*थाना दिवस में पहुंचकर मंडलायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं*

गोण्डा । शनिवार को देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने वजीरगंज थाने में पहुंचकर थाना दिवस में आये लोगों की समस्याओं को एक-एक करके सुना।

इस दौरान लोगों ने सड़क, बिजली, अवैध कब्जा, सार्वजनिक भूमि, तालाब, चकमार्ग, रास्ता सम्बन्धी आदि विवादों से सम्बन्धित समस्याओं को मण्डलायुक्त के सामने रखा। मण्डलायुक्त ने सभी समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने उप जिलाधिकारी, थाना प्रभारी को राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम भेज कर प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य छोटे मामलों को भी समय से निपटाया जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा जहां जहां भी अवैध कब्जा है और कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। थानाध्यक्ष को मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि थाना दिवस में इस प्रकार का वातावरण बनाया जाए कि सभी लोग बिना किसी भय के थाना दिवस में अपनी शिकायत दर्ज करा सके।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि लोग बिना भय के थाना दिवस में शिकायत करें। सभी अधिकारी समस्या के निराकरण हेतु हर समय मौजूद है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को क्षेत्र में नियमित निगरानी कर अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिये।

*अवैध कच्ची शराब की दबिश के दौरान 200 किलो लहन किया गया नष्ट*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र 2 की टीम, क्षेत्र 3 तथा क्षेत्र 4 की संयुक्त टीम द्वारा दालिपपुरवा, महुआडीह थाना मनकापुर, डुमरियाडीह थाना वजीरगंज और शाहपुर धनावा थाना परसपुर में दबिश दी गई।

उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान लगभग 55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया, तथा मौके पर लगभग 200 किलो लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 3 अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न*

बभनजोत/मनकापुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 21 अगस्त से चल रहा पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण आज दिनांक 25 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ ।

प्रशिक्षण में ग्रामीण बेरोजगार युवकों को नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय की विधिवत जानकारी दी गई । प्रशिक्षण का समापन केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा ने किया । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से उन्नत किस्म के फलदार पौधे उत्पादित कर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया ।

उन्होंने कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन एवं खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यूरिया की टॉप ड्रेसिंग के स्थान पर नैनो यूरिया के पर्णीय छिड़काव से बेहतर लाभ मिल सकता है ।

नैनो डीएपी का प्रयोग बीज शोधन व पौध जड़ उपचार में किया जाता है । इसकी पांच मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर बीज एवं पौध जड़ का शोधन कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने पादप प्रसारण की विभिन्न विधियों जैसे कालिकायन, ग्राफ्टिंग, गूटी आदि की विधिवत जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि ग्राफ्टिंग के लिए मातृ पौधे का रूट स्टॉक तथा उन्नतशील किस्म के पौधे से सायन का चुनाव कर आपस में जोड़कर उन्नत किस्म का नया पौधा तैयार किया जाता है। डॉक्टर अजीत सिंह वत्स ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन तथा कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पौधों में कीट एवं रोग प्रबंधन से गुणवत्ता युक्त प्रजाति के पौधों का उत्पादन होता है ।

डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने नर्सरी उत्पादन के लिए भूमि एवं भूमि का चयन तथा भूमि की तैयारी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि भूमि की तैयारी करते समय गोबर की सड़ी खाद या कार्बनिक खादों का प्रयोग करने से जीवांश पदार्थ की पर्याप्त मात्रा भूमि को मिल जाती है, जिससे पौधों की बढ़वार अच्छी होती है ।

प्रशिक्षण में रामसागर वर्मा, शिवपूजन यादव, सहदेव सिंह, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती बालिका शर्मा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग कर नर्सरी उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण में इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर एवं विक्रम सिंह यादव चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

*तुलसीदास के नाम पर जनपद में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी*

गोण्डा। अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति के प्रयास से गोस्वामी तुलसीदास के नाम पर जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।

उक्त निर्णय नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश के लब्ध प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में लिया गया।

इस अवसर पर डॉ. श्रीनारायण तिवारी की पुस्तक 'जनपद गोंडा और तुलसीदास' पुस्तक का लोकार्पण किया गया। पुस्तक पर विचार व्यक्त करते हुए विद्वानों ने एक स्वर से कहा कि तुलसीदास के जीवन से संबंधित यह पुस्तक प्रमाणिक दस्तावेज है और तुलसी साहित्य- प्रेमियों, विद्वानों व शोध- छात्रों के लिए यह पुस्तक मील का पत्थर सिद्ध होगी।

सेमिनार में उपस्थित विद्वानों ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित और साहित्य पर अपने विचार व्यक्त किए। समिति के अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास के नाम से उनकी जन्म स्थली गोण्डा जनपद में डिजिटल लाइब्रेरी व डिजिटल विश्व विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अनिल राय, डॉटर बजरंग बिहारी तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सूर्य पाल सिंह, शास्त्री महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष व शोध निदेशक डा. शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ. रघुनाथ पांडेय, उद्योगपति ठाकुर सूर्यकांत सिंह, डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय, डॉ. श्री नारायण तिवारी, राहुल देव, डॉ रमाशंकर सिंह, ऋषि पाल सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन चरित्र व मानस पर प्रकाश डालते लिए गोस्वामी की जन्म स्थली गोण्डा का राजापुर सिद्ध किया।

सेमिनार में डॉ. सूर्यपाल सिंह को साहित्य व ठाकुर सूर्यकांत सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान के लिए 'अवध संस्कृति सम्मान 2023' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय बीएसए बुलंदशहर व सूरजभान सिंह एसीपी दिल्ली को प्रशासन के क्षेत्र में 'हरिश्चंद्र सम्मान' से नवाजा गया। इस अवसर पर कवि विशाल, संग्राम सिंह, पद्म कांत शुक्ला, जयदीप सिंह सरस, मनोज सुल्तानपुरी, दिनेश सिंह, पवन सिंह, धर्मराज सिंह दिलीप गोंडवी, तबरेज खान, संदीप कुमार सिंह, मनोज मिश्र, गौरी शंकर, आदि विद्वान मौजूद रहे।

*नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन*

गोण्डा । नई शिक्षा नीति 2020 के तत्वाधान में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में दीक्षारम्भ कार्यक्रम काआयोजन प्रोफ़ेसर मंशाराम राम वर्मा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० बैजनाथ पाल के निर्देशन में महाविद्यालय के कक्ष संख्या 11 में संपन्न हुआ।

दीक्षारम्म कार्यक्रम में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफ़ेसर शिवशरण शुक्ल, भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० पल्लवी, शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० मनीष मोदनवाल, महाविद्यालय के मुख्यनियन्ता प्रोफ़ेसर आर०बी० सिंह बघेल, संस्कृत विभाग के प्रवक्ता आर० बी० प्रजापति सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

दीक्षारंभ कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक प्रो० मंशाराम वर्मा ने शिक्षा और दीक्षा के सामान्य अन्तर को समझाते हुए नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दीक्षित होने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य शर्त नहीं है।

छात्र-छात्राओं को समाज और देश के लिए कैसे उपयोगी बनाया जाए..? इस पर भारतीय संस्कृति और संस्कार के माध्यम से भौतिक उदाहरण देते हुए विस्तार से चर्चा की, एवं महाविद्यालय के विभिन्न विभागों संसाधनों और महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्रों को परिचित कराया।

सहसंयोजक के रूप में डॉ० बैजनाथ पाल ने नई शिक्षानीति की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए तैयार रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में आपकी निरंतरता महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डॉ० मनीष मोदनवाल ने कहा कि हमें अध्ययन काल में सीखने के सोपानों को ध्यान रखना चाहिए, जिससे हमारे सीखने की प्रक्रिया पुष्ट होती जाती है।

डॉ० पल्लवी ने विद्यार्थी के लिए अनुकरणीय आचरण पर विशेष बल देने का की बात कही, और विद्यार्थी के लिए अनुशासन के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थी के पांच लक्षण को व्याख्यायित किया। मुख्य नियन्ता प्रोफ़ेसर आर०बी० एस० बघेल ने छात्रों को महाविद्यालय के अनुशासन और प्रशासन के विषय में परिचय कराया।संस्कृत विभाग के प्रवक्ता आर बी प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए सदैव तैयार रहने हेतु प्रेरित किया।

शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रो० एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रभारी शिवशरण शुक्ल ने अनुशासन के महत्व का जीवन पर प्रभाव समझाते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देना चाहिए। हमारे शास्त्रों में ज्ञान और विज्ञान के कई अनुशासन छिपे हुए हैं, जिसको समाज के सम्मुख लाने का दायित्व युवा पीढ़ी के पास है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने आत्म नियंत्रण पर प्रश्न भी किया, जिसका समाधान संयोजक प्रोसेसर मंशाराम वर्मा द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्र-गान के साथ दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ।

*अधिकारियों को सप्ताह के तीन दिन रुकना होगा - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने उन सभी मण्डलीय अधिकारियों को जो देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ अन्य मण्डलों का भी कार्य देख रहे है।

को देवीपाटन मण्डल में शासकीय कार्य सम्पादन हेतु प्रत्येक सप्ताह में तीन कार्य दिवस की तिथि तथा मुख्यालय एवं आवास का पता, वाट्सएप मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

मण्डलायुक्त ने बताया कि मण्डलीय अधिकारियों द्वारा देवीपाटन मण्डल में तिथि व स्थान निर्धारित नही होने के कारण मण्डल में किये जा रहे शासकीय कार्यो की समीक्षा किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि निर्धारित तिथि पर कार्यालय व मुख्यालय पर उपस्थित नही रहने पर सम्बन्धित अधिकारी वेतन बाधित कर दिया जायेगा तथा अनुशासनिक कार्यवाही भी की जायेगी।

*चंद्रयान-3 टीम में गोण्डा का लाल भी रहा शामिल।परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता*

बभनजोत (गोण्डा ) के लाल ने चंद्रयान-3 टीम में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया।

बभनजोत ब्लॉक के कस्बा खास निवासी किसान जहूर मुस्तफा

 के चार बेटे और एक बेटी में सबसे बड़े पुत्र एख़्तेदारअब्बास की प्राथमिक शिक्षा आदर्श बाल विद्या मंदिर गौरा चौकी में ग्रहण कर कक्षा 8 की शिक्षा जनता इंटर कॉलेज गौरा चौकी और कक्षा 10 की पढ़ाई केजी इंटर कॉलेज उतरौला में करने के बाद कक्षा 12 की पढ़ाई क्रिश्चियन इंटर कॉलेज लखनऊ में करने के बाद 2 वर्ष बीटेक किया ।

अलीगढ़ से। 2010 में इंडियन ऑयल 2 वर्ष का जाब पटना में किया, जहां नौकरी समझ में ना आने पर त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद मोतीलाल नेहरू विश्वविद्यालय इलाहाबाद में एमटेक किया।और फिर 2 वर्ष देहरादून बीटेक में अध्यापन का कार्य किया।इसके बाद 2015 में इसरो में वैज्ञानिक पद पर सेलेक्शन हो गया। जरूर मुस्तफा जो किसान थे इनके चार पुत्र थे सबसे बड़े पुत्र एख़्तेदार अब्बास वैज्ञानिक हुए इनसे छोटे पुत्र यावर अब्बास अधिवक्ता है तीसरे नंबर के भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और चौथे नंबर के भाई अलीगढ़ से बीटेक कर रहे हैं।

*सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन हेतु डिस्ट्रिक मिशन टिम गोष्टी का हुआ आयोजन*

गोण्डा । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं तकनीकी सेवाएं मुख्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन हेतु आज को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा/नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस श्री शिवराज ने जनपद के कंप्यूटर ऑपरेटर/ सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ सीसीटीएनएस के संबंध में समीक्षा गोष्टी की।

जिसमें उन्होंने सीसीटीएनएस पर की गई अब तक की फीडिंग का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र आवेदनो को समय से पूर्ण कर अपलोड किया जाए ।

सीसीटीएनएस पर की जाने वाली फीडिंग को तत्समय संबंधित कॉलम में फीड किया जाए, सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी कर उन मुकदमों का तत्काल निस्तारण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*इस मौके पर डिस्टिक कोऑर्डिनेटर राजदीप यादव, जनपद के समस्त थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर/सीसीटीएनस कर्मी मौजूद रहे।

*खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर लिये कई नमूने*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार मिश्र द्वारा गठित विशेष अभियान के अंतर्गत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बेलसर रोड तिवारी बाजार एवं आवास विकास चौराहा, जजेज कॉलोनी, अंबेडकर चौराहा, मुन्न खां चौराहा पर टीम द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पाद एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम द्वारा चार दूध, एक पेड़ा का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया एवं एक दूध का सर्विलांस नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। इस मौके पर जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश, विनोद वर्मा, युगुल किशोर, संतोष कुमार, मनीष मल्ल आदि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि भैंस का दूध मड़ईया चौराहा गोंडा, मिश्रित दूध आवास विकास, भैंस का दूध आवास विकास, मिश्रित दूध आवास विकास, पेड़ा अंबेडकर चौराहा, गाय का दूध (सर्विलांस) जजेज कॉलोनी गोंडा से नमूना लिया गया।

*सात साल से फरार, 25 हजार का इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/काफी लम्बे समय से फरार वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में थाना परसपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम चयपुरवा थाना कौड़िया से लगभग 07 साल से फरार शातिर अभियुक्त शाहिद पुत्र ननकऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।