/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz डुमरी उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आज Ranchi
डुमरी उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आज


रांची. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने राज्य के नोडल पदाधिकारी सह आइजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर शनिवार को गिरिडीह जायेंगे.

 इस दौरान वे मतदान केंद्रों पर केंद्रीय व राज्य पुलिस बल की तैनाती व चुनौतियों के संबंध में गिरिडीह के पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी लेंगे. इस बैठक में गिरिडीह व बोकारो के एसपी, रेंज डीआइजी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक मानदेय लागू करने की मांग को लेकर आज सीएम आवास का करेंगे घेराव


रांची. पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को मानदेय लागू करने की मांग को लेकर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को लेकर 26 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

 स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि 12 बजे रेडियम रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर हम सभी बढ़ेंगे. 

स्वयंसेवक मुख्यमंत्री से वार्ता करना चाहते हैं.

4 क्या 400 फर्जी मुकदमे भी कर दे बाबूलाल मरांडी पर,फिर भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम लगातार चलती रहेगी... प्रतुल शाहदेव

राँची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नींद बाबूलाल मरांडी जी की संकल्प यात्रा से उड़ गई है। 

प्रतुल ने कहा कि उमस भरी गर्मी हो या तेज बारिश, सारे परिस्थितियों में हजारों- हजार की संख्या में लोग बाबूलाल मरांडी को सुनने आ रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर जो भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए थे, वह तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है। तभी सरकार की ओर से आज तक किसी ने इसका खंडन नहीं किया। 

लेकिन बाबूलाल मरांडी पर फर्जी मुकदमों की झड़ी लगा दी गई है। प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सलाहकार यह कंफ्यूजन में है कि बाबूलाल मरांडी जी और भाजपा के नेता ऐसे फर्जी मुकदमा से विचलित हो जाएंगे।

प्रतुल ने सरकार को ललकारते हुए कहा कि वो बाबूलाल जी पर 4 क्या 400 मुकदमे भी कर दे तो भी उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम नहीं रुकने वाली है। प्रतुल शाहदेव ने कहा मुख्यमंत्री जी को तीन प्रकार का भय सता रहा है।एक भ्रष्टाचार में फंसने के कारण लाल कोठी का रास्ता दिख रहा। 

दूसरा उनका जनाधार पूरे तरीके से समाप्त हो गया है। तीसरा संकल्प यात्रा को मिल रहे जन समर्थन से उन्हें पता है कि उनकी सरकार के दिन अब गिने चुने ही बाकी हैं। ऐसे भी इस सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में ढाई सौ भाजपा के नेता, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे किए है। जिसमें राजद्रोह जैसे आरोप भी शामिल है। 

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा की संकल्प यात्रा बढ़ती रहेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबूलाल मरांडी जी का मुहिम भी लगातार चलती रहेगी। सरकार में जितना दम है वह फर्जी मुकदमे कर ले। लेकिन यह संकल्प यात्रा अब अंजाम तक जाकर ही रुकेगी।

रांची नगर निगम के कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमणकारियो पर नहीं हो रही कारवाई

राजधानी रांची के जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए हाईकोर्ट गंभीर है परन्तु रांची नगर निगम इसमें विफल दिख रही है। बीते 22अगस्त को मामले की सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने नगर निगम को कड़े कदम उठाने को कहा है। नगर निगम प्रथिमिकता के तौर पर जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराए साथ ही जलस्रोतों में किसी प्रकार की गंदगी न जाए।

राजधानी रांची के जलस्रोत पर अतिक्रमण करने वालो को नोटिस देने के बावजूद भी निगम शांत बैठी है, इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रांची नगर अंतर्गत कांके डैम में 66, बड़ा तालाब में 24, हिनू नदी में 71, और हरमू नदी में 35 अतिक्रमणकारी है।

निगम ने कहा था कि अतिक्रमणकारी खुद तोड़ दे अवैध निर्माण वरना 15 दिन बाद नगर निगम इन भवनों को तोड़ना शुरू करेगा। इधर हाइकोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर है। निगम को इस कड़े कदम उठाने के आदेश दिए हैं। बहुत जल्द नगर निगम चिन्हित किए गए अवैध निर्माण को हटाने की दिशा में करवाई करेगा।

बीएड पाठयक्रम के शैक्षणिक सत्र 2023-2025 में नामांकन के लिए आज से द्वितीय राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू


रांची. बीएड पाठयक्रम के शैक्षणिक सत्र 2023-2025 में नामांकन को लेकर 25 अगस्त से द्वितीय राउंड की ऑनलाइन काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. 

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की अोर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि 25 अगस्त को ही काउंसेलिंग के लिए सीट मेट्रिक्स जारी की जायेगी. 

पर्षद ने कहा है कि इस काउंसेलिंग में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो प्रथम काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त काउंसेलिंग में सीट आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटन होने के उपरान्त भी नामांकन नहीं ले सके है.

हाईकोर्ट ने डीजीपी को सशरीर उपस्थित होने का दिया निर्देश, आज फिर होगी सुनवाई

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची के फतेहउल्लाह रोड स्थित सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एमवाई इकबाल की जमीन पर भू माफिया द्वारा कब्जा करने के मामले में स्वत: संज्ञान से दर्ज याचिका पर सुनवाई की. 

जस्टिस एस चंद्रशेखर व जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ ने राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद राज्य के डीजीपी को अगली सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया.

 खंडपीठ ने डीजीपी को सुरक्षा के मामले में जानकारी लेने के उद्देश्य से बुलाया है. मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर मुख्यालय का घेराव, आज होगी आमसभा

राँची: एचईसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारियों ने वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार की सुबह आठ से एक बजे तक मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान प्रबंधन की ओर से शाम साढ़े चार बजे वार्ता के लिए बुलाया गया. 

गुरुवार को 10 बजे मुख्यालय के समीप आमसभा होगी. इसमें बुधवार की वार्ता में हुई चर्चा की जानकारी कर्मचारियों को दी जायेगी. एचइसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के लालदेव सिंह ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे गुरुवार को होनेवाली आमसभा में हिस्सा लें.

आज ईडी ने भेजा था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए सम्मन, ईडी ऑफिस के बाहर हलचल तेज़

रांची: ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि मुख्यमंत्री की ओर से अबतक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वह इडी कार्यालय पूछताछ के लिए जायेंगे या फिर दोबारा समय लेंगे. 

प्रोजेक्ट भवन में जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कल क्या होगा. तो उन्होंने इतना ही कहा : आप सब के साथ ही रहेंगे. इधर, सूत्रों ने बताया कि सीएम लगातार विधि-विशेषज्ञों से इस मुद्दे पर राय ले रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के भी बड़े अधिवक्ताओं के संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक सीएम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

इस बीच ईडी ऑफिस के बाहर हलचल तेज है, ऑफिस के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किया गया है.

चंद्रयान-3 के सफलता की खुशी मे एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आज मुख्यालय से निकालेगी तिरंगा यात्रा

रांची. चंद्रमा के साउथ पोल पर पहुंचने की खुशी में एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खुशी मनायी. सभी मुख्यालय गेट पर एकजुट हुए व लैंडिंग के साथ ही भारत माता, इसरो और एचइसी की जय के नारे लगाये.

 चंद्रयान-3 के कुछ महत्वपूर्ण उपकरण एचइसी ने भी बनाया है. इस अवसर पर प्रेम शंकर पासवान, पूर्णेंदु दत्त मिश्र, शशि कुमार, सुभाष चंद्रा, धनंजय कुमार, तनवीर आलम, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, रामाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार व अन्य कर्मचारी मौजूद थे. आज सुबह 10:30 बजे एचइसी मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जा

रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट 22 तारीख से 26 तारीख तक मानसून रहेगा सक्रिय

रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट 22 तारीख से 26 तारीख तक मानसून रहेगा सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से झारखंड के संथाल पर गाना साहिबगंज देवघर दुमका रांची रामगढ़ जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी.

 सामान्य से 33 मिनी इस वर्ष वर्षा का अनुपात विभाग के द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में अच्छे मानसून होगा और सामान्य से ऊपर वर्षा की अनुपात जाएगी 26 तारीख से एक बार फिर झारखंड वासियों को गर्मी का एहसास मिलेगा तापमान में बढ़ोतरी हो रही है राज्य के कई जिले सुखार के चपेट में हैl ।

अभिषेक आनंद मौसम वैज्ञानिक रांची द्वारा जानकारी दिया गया ।