/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन* Gonda
*नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन*

गोण्डा । नई शिक्षा नीति 2020 के तत्वाधान में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में दीक्षारम्भ कार्यक्रम काआयोजन प्रोफ़ेसर मंशाराम राम वर्मा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० बैजनाथ पाल के निर्देशन में महाविद्यालय के कक्ष संख्या 11 में संपन्न हुआ।

दीक्षारम्म कार्यक्रम में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफ़ेसर शिवशरण शुक्ल, भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० पल्लवी, शिक्षाशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० मनीष मोदनवाल, महाविद्यालय के मुख्यनियन्ता प्रोफ़ेसर आर०बी० सिंह बघेल, संस्कृत विभाग के प्रवक्ता आर० बी० प्रजापति सहित अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

दीक्षारंभ कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक प्रो० मंशाराम वर्मा ने शिक्षा और दीक्षा के सामान्य अन्तर को समझाते हुए नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दीक्षित होने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य शर्त नहीं है।

छात्र-छात्राओं को समाज और देश के लिए कैसे उपयोगी बनाया जाए..? इस पर भारतीय संस्कृति और संस्कार के माध्यम से भौतिक उदाहरण देते हुए विस्तार से चर्चा की, एवं महाविद्यालय के विभिन्न विभागों संसाधनों और महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्रों को परिचित कराया।

सहसंयोजक के रूप में डॉ० बैजनाथ पाल ने नई शिक्षानीति की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए तैयार रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में आपकी निरंतरता महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

डॉ० मनीष मोदनवाल ने कहा कि हमें अध्ययन काल में सीखने के सोपानों को ध्यान रखना चाहिए, जिससे हमारे सीखने की प्रक्रिया पुष्ट होती जाती है।

डॉ० पल्लवी ने विद्यार्थी के लिए अनुकरणीय आचरण पर विशेष बल देने का की बात कही, और विद्यार्थी के लिए अनुशासन के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थी के पांच लक्षण को व्याख्यायित किया। मुख्य नियन्ता प्रोफ़ेसर आर०बी० एस० बघेल ने छात्रों को महाविद्यालय के अनुशासन और प्रशासन के विषय में परिचय कराया।संस्कृत विभाग के प्रवक्ता आर बी प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए सदैव तैयार रहने हेतु प्रेरित किया।

शिक्षा शास्त्र विभाग के प्रो० एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रभारी शिवशरण शुक्ल ने अनुशासन के महत्व का जीवन पर प्रभाव समझाते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति और संस्कार को बढ़ावा देना चाहिए। हमारे शास्त्रों में ज्ञान और विज्ञान के कई अनुशासन छिपे हुए हैं, जिसको समाज के सम्मुख लाने का दायित्व युवा पीढ़ी के पास है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने आत्म नियंत्रण पर प्रश्न भी किया, जिसका समाधान संयोजक प्रोसेसर मंशाराम वर्मा द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्र-गान के साथ दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ।

*अधिकारियों को सप्ताह के तीन दिन रुकना होगा - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने उन सभी मण्डलीय अधिकारियों को जो देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ अन्य मण्डलों का भी कार्य देख रहे है।

को देवीपाटन मण्डल में शासकीय कार्य सम्पादन हेतु प्रत्येक सप्ताह में तीन कार्य दिवस की तिथि तथा मुख्यालय एवं आवास का पता, वाट्सएप मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

मण्डलायुक्त ने बताया कि मण्डलीय अधिकारियों द्वारा देवीपाटन मण्डल में तिथि व स्थान निर्धारित नही होने के कारण मण्डल में किये जा रहे शासकीय कार्यो की समीक्षा किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि निर्धारित तिथि पर कार्यालय व मुख्यालय पर उपस्थित नही रहने पर सम्बन्धित अधिकारी वेतन बाधित कर दिया जायेगा तथा अनुशासनिक कार्यवाही भी की जायेगी।

*चंद्रयान-3 टीम में गोण्डा का लाल भी रहा शामिल।परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता*

बभनजोत (गोण्डा ) के लाल ने चंद्रयान-3 टीम में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया।

बभनजोत ब्लॉक के कस्बा खास निवासी किसान जहूर मुस्तफा

 के चार बेटे और एक बेटी में सबसे बड़े पुत्र एख़्तेदारअब्बास की प्राथमिक शिक्षा आदर्श बाल विद्या मंदिर गौरा चौकी में ग्रहण कर कक्षा 8 की शिक्षा जनता इंटर कॉलेज गौरा चौकी और कक्षा 10 की पढ़ाई केजी इंटर कॉलेज उतरौला में करने के बाद कक्षा 12 की पढ़ाई क्रिश्चियन इंटर कॉलेज लखनऊ में करने के बाद 2 वर्ष बीटेक किया ।

अलीगढ़ से। 2010 में इंडियन ऑयल 2 वर्ष का जाब पटना में किया, जहां नौकरी समझ में ना आने पर त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद मोतीलाल नेहरू विश्वविद्यालय इलाहाबाद में एमटेक किया।और फिर 2 वर्ष देहरादून बीटेक में अध्यापन का कार्य किया।इसके बाद 2015 में इसरो में वैज्ञानिक पद पर सेलेक्शन हो गया। जरूर मुस्तफा जो किसान थे इनके चार पुत्र थे सबसे बड़े पुत्र एख़्तेदार अब्बास वैज्ञानिक हुए इनसे छोटे पुत्र यावर अब्बास अधिवक्ता है तीसरे नंबर के भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और चौथे नंबर के भाई अलीगढ़ से बीटेक कर रहे हैं।

*सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन हेतु डिस्ट्रिक मिशन टिम गोष्टी का हुआ आयोजन*

गोण्डा । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं तकनीकी सेवाएं मुख्यालय उत्तर प्रदेश के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सीसीटीएनएस योजना के सफल संचालन हेतु आज को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा/नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस श्री शिवराज ने जनपद के कंप्यूटर ऑपरेटर/ सीसीटीएनएस कर्मियों के साथ सीसीटीएनएस के संबंध में समीक्षा गोष्टी की।

जिसमें उन्होंने सीसीटीएनएस पर की गई अब तक की फीडिंग का अवलोकन करते हुए निर्देशित किया कि ऑनलाइन चरित्र प्रमाणपत्र आवेदनो को समय से पूर्ण कर अपलोड किया जाए ।

सीसीटीएनएस पर की जाने वाली फीडिंग को तत्समय संबंधित कॉलम में फीड किया जाए, सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मुकदमों में तत्काल गिरफ्तारी कर उन मुकदमों का तत्काल निस्तारण कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*इस मौके पर डिस्टिक कोऑर्डिनेटर राजदीप यादव, जनपद के समस्त थानों के कंप्यूटर ऑपरेटर/सीसीटीएनस कर्मी मौजूद रहे।

*खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चलाकर लिये कई नमूने*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार प्रवर्तन कार्यवाही के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार मिश्र द्वारा गठित विशेष अभियान के अंतर्गत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बेलसर रोड तिवारी बाजार एवं आवास विकास चौराहा, जजेज कॉलोनी, अंबेडकर चौराहा, मुन्न खां चौराहा पर टीम द्वारा दूध एवं दुग्ध उत्पाद एवं अन्य खाद्य पदार्थों की जांच की गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम द्वारा चार दूध, एक पेड़ा का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया एवं एक दूध का सर्विलांस नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। इस मौके पर जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयप्रकाश, विनोद वर्मा, युगुल किशोर, संतोष कुमार, मनीष मल्ल आदि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि भैंस का दूध मड़ईया चौराहा गोंडा, मिश्रित दूध आवास विकास, भैंस का दूध आवास विकास, मिश्रित दूध आवास विकास, पेड़ा अंबेडकर चौराहा, गाय का दूध (सर्विलांस) जजेज कॉलोनी गोंडा से नमूना लिया गया।

*सात साल से फरार, 25 हजार का इनामिया शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/काफी लम्बे समय से फरार वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। जिसके क्रम में थाना परसपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम चयपुरवा थाना कौड़िया से लगभग 07 साल से फरार शातिर अभियुक्त शाहिद पुत्र ननकऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

*24 घण्टे के अन्दर थाना धानेपुर क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकाण्ड का अनावरण, दो गिरफ्तार*

गोण्डा ।थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गन्ने के खेत में एक लड़के का शव प्राप्त हुआ था। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने घटना के जल्द से जल्द अनावरण व आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष धानेपुर को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा बुधवार को घटना का अनावरण कर घटना कारित करने वाले दो आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक सतीश का मेरी बेटी के साथ प्रेमप्रसंग था तथा 20 अगस्त की रात्रि सतीश व अपनी बेटी को अपने घर में एक साथ देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर मैने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी व सतीश को जान से मार दिया था।

सतीश का शव हमलोगो द्वारा गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था तथा अपनी बेटी को अयोध्या के शमशान घाट में दफना दिया था। पुलिस टीम द्वारा जनपद अयोध्या से मृतका आरती का शव बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उत्साहवर्द्धन हेतु घटना के शीघ्र अनावरण करने वाली टीम को पुरूस्कृत किया गया।

*सचिव ने किया वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण ,पीड़िताओं की समस्याओं को जाना*

गोण्डा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज एफटीसी ने गोण्डा के वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षिका केस वर्कर निधि त्रिपाठी ने बताया कि कुल 6 पीड़िताऐं वन स्टाप सेन्टर गोण्डा में संरक्षित हैं। सचिव द्वारा वन स्टाप सेन्टर में उपस्थित पीड़िताओं से मुलाकात की गई तथा उनके खान-पान एवं रहन-सहन के बारे में उनसे जानकारी ली गयी।

सचिव द्वारा समस्या के विषय में पूछे जाने पर प्रभारी अधीक्षिका केस वर्कर ने बताया कि वन स्टाप सेन्टर में आने के लिये सामने से कोई रास्ता नही है, मर्चुरी एवं ट्रांसफार्मर से होते हुये आना पड़ता है। रात में पीड़ितायें उसी रास्ते से आती हैं, जिससे आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर सचिव द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता कर समाधान करवाने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दीपशिखा शुक्ला, स्टाफ नर्स कृष्णावती पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर रिचा तिवारी, मल्टी पर्पज अर्चना उपाध्याय, वन स्टाप सेन्टर की महिला आरक्षी गीता यादव, कंचन सिंह, रीना वर्मा व रश्मि वर्मा उपस्थित रहे।

*वैन से होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार*

गोण्डा । नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए गुरुवार को जिला जज द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह वाहन चारों तहसीलों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी। अपर जिला जज ने बताया कि नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराने की अपील की है।

*आनर किलिंग: प्रेमी युगल की हत्या,लड़की के परिजन हिरासत में*

गोण्डा। जिले के धानेपुर के मेहनौन गांव में रविवार की देर रात हॉरर किलिंग का सनसनी खेज बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद युवती के पिता और भाई ने युवक की गला कसकर हत्या कर दी। वहीं बेटी को भी मारकर दफना दिया। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। आनन-फानन में युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत किया कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की शाम को युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस ने युवती के पिता कृपाराम चौरसिया व भाई राघवराम चौरसिया से जानकारी हुई कि युवक सतीश कुमार चौरसिया (20) की रस्सी से गला कसकर युवती के परिजनों ने हत्या कर दी। शव गांव से डेढ़ किमी दूर पर गन्ने के खेत में फेंका है। वहां से पुलिस ने चारपाई व हत्या के लिए प्रयुक्त रस्सी सहित शव बरामद किया। इसके बाद युवती आरती चौरसिया (19) का शव अयोध्या में बालू के नीचे दबाए जाने की बात सामने आई। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा पुलिस टीम के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुऐ, जिससे युवती के शव को बरामद कर सकें।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि युवक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रारंभिक जांच में युवक की गुमशुदगी के साथ ही युवती की मृत्यु और अचानक अंतिम संस्कार किये जाने का सुराग लगा। गहनता से तफ्तीश करने पर दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। युवती के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म का इकबाल कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल, चारपाई और गन्ने के खेत से सतीश का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं युवती के शव की बरामदगी के लिए धानेपुर पुलिस अयोध्या रवाना हो गयी है। धानेपुर के थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मृत युवक की मां प्रभावती चौरसिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की शव बरामदगी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम अयोध्या स्थित सरयू घाट से युवती के शव को निकालने का प्रयास कर रही है।