/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *24 घण्टे के अन्दर थाना धानेपुर क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकाण्ड का अनावरण, दो गिरफ्तार* Gonda
*24 घण्टे के अन्दर थाना धानेपुर क्षेत्र अन्तर्गत हुए हत्याकाण्ड का अनावरण, दो गिरफ्तार*

गोण्डा ।थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गन्ने के खेत में एक लड़के का शव प्राप्त हुआ था। सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा फील्ड यूनिट व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने घटना के जल्द से जल्द अनावरण व आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष धानेपुर को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा बुधवार को घटना का अनावरण कर घटना कारित करने वाले दो आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक सतीश का मेरी बेटी के साथ प्रेमप्रसंग था तथा 20 अगस्त की रात्रि सतीश व अपनी बेटी को अपने घर में एक साथ देख लिया था। इसी बात से नाराज होकर मैने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी व सतीश को जान से मार दिया था।

सतीश का शव हमलोगो द्वारा गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था तथा अपनी बेटी को अयोध्या के शमशान घाट में दफना दिया था। पुलिस टीम द्वारा जनपद अयोध्या से मृतका आरती का शव बरामद कर लिया गया है। अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उत्साहवर्द्धन हेतु घटना के शीघ्र अनावरण करने वाली टीम को पुरूस्कृत किया गया।

*सचिव ने किया वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण ,पीड़िताओं की समस्याओं को जाना*

गोण्डा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज एफटीसी ने गोण्डा के वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षिका केस वर्कर निधि त्रिपाठी ने बताया कि कुल 6 पीड़िताऐं वन स्टाप सेन्टर गोण्डा में संरक्षित हैं। सचिव द्वारा वन स्टाप सेन्टर में उपस्थित पीड़िताओं से मुलाकात की गई तथा उनके खान-पान एवं रहन-सहन के बारे में उनसे जानकारी ली गयी।

सचिव द्वारा समस्या के विषय में पूछे जाने पर प्रभारी अधीक्षिका केस वर्कर ने बताया कि वन स्टाप सेन्टर में आने के लिये सामने से कोई रास्ता नही है, मर्चुरी एवं ट्रांसफार्मर से होते हुये आना पड़ता है। रात में पीड़ितायें उसी रास्ते से आती हैं, जिससे आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर सचिव द्वारा जिलाधिकारी से वार्ता कर समाधान करवाने की बात कही।

निरीक्षण के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दीपशिखा शुक्ला, स्टाफ नर्स कृष्णावती पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर रिचा तिवारी, मल्टी पर्पज अर्चना उपाध्याय, वन स्टाप सेन्टर की महिला आरक्षी गीता यादव, कंचन सिंह, रीना वर्मा व रश्मि वर्मा उपस्थित रहे।

*वैन से होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार*

गोण्डा । नौ सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए गुरुवार को जिला जज द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह वाहन चारों तहसीलों में जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी। अपर जिला जज ने बताया कि नौ सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

जिसमे बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल संबंधित प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, आर्बिट्रेशन वाद, चालानी एवं अन्य शमनीय प्रकृत के फौजदारी मामलों का निस्तारण कराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण कराने की अपील की है।

*आनर किलिंग: प्रेमी युगल की हत्या,लड़की के परिजन हिरासत में*

गोण्डा। जिले के धानेपुर के मेहनौन गांव में रविवार की देर रात हॉरर किलिंग का सनसनी खेज बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में परिजनों ने प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद युवती के पिता और भाई ने युवक की गला कसकर हत्या कर दी। वहीं बेटी को भी मारकर दफना दिया। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया। आनन-फानन में युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत किया कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की शाम को युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस ने युवती के पिता कृपाराम चौरसिया व भाई राघवराम चौरसिया से जानकारी हुई कि युवक सतीश कुमार चौरसिया (20) की रस्सी से गला कसकर युवती के परिजनों ने हत्या कर दी। शव गांव से डेढ़ किमी दूर पर गन्ने के खेत में फेंका है। वहां से पुलिस ने चारपाई व हत्या के लिए प्रयुक्त रस्सी सहित शव बरामद किया। इसके बाद युवती आरती चौरसिया (19) का शव अयोध्या में बालू के नीचे दबाए जाने की बात सामने आई। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा पुलिस टीम के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुऐ, जिससे युवती के शव को बरामद कर सकें।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि युवक के पिता बिंदेश्वरी प्रसाद चौरसिया ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। प्रारंभिक जांच में युवक की गुमशुदगी के साथ ही युवती की मृत्यु और अचानक अंतिम संस्कार किये जाने का सुराग लगा। गहनता से तफ्तीश करने पर दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है। युवती के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म का इकबाल कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल, चारपाई और गन्ने के खेत से सतीश का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं युवती के शव की बरामदगी के लिए धानेपुर पुलिस अयोध्या रवाना हो गयी है। धानेपुर के थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मृत युवक की मां प्रभावती चौरसिया की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की शव बरामदगी के बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम अयोध्या स्थित सरयू घाट से युवती के शव को निकालने का प्रयास कर रही है।

*कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा गाजर घास जागरूकता सप्ताह धूमधाम से मनाया गया*

बभनजोत/छपिया/मनकापुर।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2023 से चल रहा गाजर घास जागरूकता सप्ताह 22 अगस्त केको संपन्न हुआ । जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को गाजर घास के बारे में जानकारी दी गई । डॉ. पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने गाजर घास को जैव विविधता के लिए गंभीर खतरा बताया । गाजर घास में फूल आने से पहले कंपोस्ट खाद बनाकर खेती में प्रयोग किया जा सकता है ।

डॉ. रामलखन सिंह ने गाजर घास को मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक बताया । उन्होंने बताया कि गाजर घास से दमा, अस्थमा व त्वचा सम्बंधी बीमारियां होती हैं । खेत में बहुलता होने के कारण फसलों का उत्पादन गिर जाता है । डॉ. अजीत सिंह वत्स फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने बताया कि गाजर घास का अंग्रेजी नाम पार्थेनियम हिस्टोरोफोरस है । जाइकोग्रामा बाइकलरेटा कीट द्वारा इसका जैविक नियंत्रण किया जा सकता है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बताया कि गाजर घास के समूल नाश के लिए जागरूकता अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है ।

ज्ञानदीप गुप्ता ने गाजर घास को मत्स्य तालाबों के लिए अत्यंत हानिकारक बताया । उन्होंने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधे पर गाजर घास होने से मछलियों में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है । जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया । जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय में डॉ. रामलखन सिंह सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं को गाजर घास के संबंध में जानकारी दी गई ।

गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को गाजर घास के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर गुरु वशिष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम गोपाल शुक्ला, रामसुरेश यादव अध्यापक, जुगल किशोर वर्मा अध्यापक,सोनू सिंह सहित प्रिंसी सिंह, क्षमा तिवारी, प्रतिभा वर्मा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग कर गाजर घास के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

*जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों का प्रतिफल, एक साल बाद जिंदा हो सकी शोभावती*

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों का प्रतिफल है कि एक साल बाद शोभावती एक बार फिर जिंदा हो गई। यह सुनने में अटपटा जरूर लगेगा लेकिन सच है। असल में, करीब डेढ़ साल पहले 75 वर्ष शोभावती को सरकारी दस्तावेजों में मृत दिखाकर उनकी वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई थी। तब से शोभावती लगातार खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहीं थी। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल कार्यवाही के आदेश जारी किए। नतीजा, शोभावती को जीवित मानते हुए वृद्धावस्था पेंशन का लाभ उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पति के देहांत के बाद पेंशन ही है एक सहारा

मामला मनकापुर विकासखण्ड के उपाध्यायपुर ग्रंट का है। यहां की निवासिनी 75 वर्षीय शोभावती के पति जगदंबा प्रसाद का देहांत हो चुका है। करीब डेढ़ साल पहले अधिकारियों ने शोभावती को भी कागज में मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद उनको वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। शोभावती के लिए पेंशन ही एक सहारा था। जिसके बंद होने से वह लाचारी व बेबसी भरी जिंदगी काटने के लिए मजबूर हो गई। ऐसे में खुद को जिंदा साबित करने के लिए यह बुजुर्ग महिला बीते करीब एक साल से विकासखण्ड से लेकर जिला मुख्यालय तक के चक्कर लगा रही थी। बीते दिनों यह प्रकरण जिलाधिकारी नेहा शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि महिला को बीती 22 अगस्त 2022 में पेंशन जारी की गई थी। उसके बाद ब्लॉक स्तर पर किए गए सत्यापन में महिला के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पेंशन रोक दी गई। प्रकरण पहले भी सामने आया है। विभागीय स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। महिला की शिकायत पर दस्तावेजों में संशोधन करके वृद्धावस्था पेंशन के लिए प्रकरण प्रेषित कर दिया गया है। शीघ्र ही महिला की पेंशन अन्य लाभार्थियों के साथ ही लखनऊ से उसके खाते में प्रेषित की जाएगी।

*गांवों में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं*

गोण्ड। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विकासखंड तरबगंज की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत चिवरहा, जमथा, मनहना, गौहानी, जुझारीपुर तथा सोनबरसा में पहुंचकर वहां की जनता की समस्याओं को सुना। जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने कई प्रकार की समस्याओं को लेकर शिकायत की। डीएम ने शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं शिकायतों की जांच हेतु मौके पर टीम को रवाना किया।

ग्राम पंचायत चिवरहा में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गंदगी से गांव की सभी नालियां भस्ट हो चुकी हैं, सफाई कर्मचारी के द्वारा कहीं भी सफाई नहीं की जा रही है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके की जांच करने हेतु भेजा। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी कोई गड़बड़ी मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

डीएम ने ग्राम वासियों को वितरित की गोल्डेन कार्ड

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान के तहत ग्राम पंचायत चिवरहा, मनहना, गौहानी, जुझारीपुर तथा सोनबरसा में गोल्डेन कार्ड दिया गया। जनचौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की जन चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित रखा जाए।

चौपाल में इन विषयों से संबंधित समस्याएं आई

सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल के दौरान विभिन्न प्रकार की समस्याएं आई जिनमें बिजली, पानी, सड़क, चकरोड, नाली, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित समस्याएं चौपाल में आईं।

ग्राम चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत मनहना में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में स्वास्थ्य की किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है, गांव उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की गई, जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ गोंडा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत चिवरहा में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में किचन शेड की मांग की गई, जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल डीपीआरओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत जमथा में गौ शाला तथा मनहना में विद्यालय की बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण

डीएम ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से कहा जनचौपाल के माध्यम से जिला मुख्यालय से दूर स्थित गांव में भी पहुंचकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना जा रहा है। ग्राम वासियों को सभी योजनाओं का समान रूप से लाभ दिलवाना ही जिला प्रशासन का काम है। उन्होंने कहा कि जो लोग योजना से अभी भी वंचित है वह बिना किसी झिझक के पात्रता के अनुसार योजनाओं के लिएg आवेदन करें उनको हर योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, थानाध्यक्ष संबंधित क्षेत्र, खंडविकास अधिकारी तरबगंज, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*घोर लापरवाही बरतने पर वार्डन सहित अन्य स्टाफ पर मुकदमा दर्ज*

गोण्डा । सोमवार को देर शाम तकरीबन 9 बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय परसपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया विद्यालय में 100 के सापेक्ष केवल 11 छात्राएं ही उपस्थित मिली। जब डीएम ने वार्डेन से अन्य छात्राओं के बारे में वार्डन से जानकारी ली तो वार्डेन द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया।

डीएम ने आवागमन रजिस्टर चेक किया तो उसमें छात्राओं का आवागमन का विवरण भी अंकित नहीं मिला। निरीक्षण के समय अन्य स्टाफ पीआरडी जवान व चौकीदार भी विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले। पीआरडी जवान एवं चौकीदार के पास गेट पर किसी भी प्रकार का आवागमन रजिस्टर नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान पता चला कि वार्डेन द्वारा 17 अगस्त से कक्षा सात एवं आठ की छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है।

वार्डेन द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर फर्जी उपस्थिति भेजकर धनराशि का भुगतान कराया जा रहा था। विद्यालय में हो रही इस घोर अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने वार्डेन सरिता सिंह वार्डेन, पूर्ण कालिक शिक्षिका सुषमा पाल, चौकीदार विष्णु प्रताप सिंह एवं पीआरडी जवान दिलीप कुमार मिश्रा के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है।

*गोंडा में प्रेमी-प्रेमिका को घर में पकड़े जाने के बाद उनकी हत्या कर शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंका*

गोंडा । जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों ने घर में ही पकड़ लिया और दोनों की हत्या कर दी। रविवार की देर रात धानेपुर के मेहनौन गांव में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद युवती के घरवालों ने युवक के शव को गांव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया।

आनन-फानन युवती के शव को अयोध्या सरयू घाट पर ले जाकर सोमवार की सुबह बालू के टीले में दबा दिया। युवक के घर वालों ने थाने में शिकायत की थी कि रविवार की शाम से युवक घर नहीं लौटा। गहनता से तफ्तीश में पूरे मामले का खुलासा हो सका। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार की शाम को युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने युवती के पिता कृपाराम चौरसिया व भाई राघवराम चौरसिया से जानकारी हुई कि युवक सतीश कुमार चौरसिया (20) की रस्सी से गला कसकर युवती के परिजनों ने हत्या कर दी। शव गांव से डेढ़ किमी दूर पर गन्ने के खेत में फेंका है। वहां से पुलिस ने चारपाई व हत्या के लिए प्रयुक्त रस्सी सहित शव बरामद किया। इसके बाद युवती आरती चौरसिया (19) का शव अयोध्या में बालू के नीचे दबाए जाने की बात सामने आई।

युवती के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने जुर्म का इकबाल कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल, चारपाई और गन्ने के खेत से सतीश का शव बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं युवती के शव की बरामदगी के लिए धानेपुर पुलिस अयोध्या रवाना हो गयी है।

*पति-पत्नी के झगड़े को पुलिस ने कराया खत्म, पति-पत्नी एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा । आवेदिका किरण पत्नी अजय कुमार कोरी निवासी ग्राम अचलपुर थाना वजीरगंज गोण्डा द्वारा महिला हेल्प डेस्क थाना वजीरगंज में प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थिनी की शादी करीब छह वर्ष पहले अजय कुमार कोरी पुत्र रामराज ग्राम अचलपुर के साथ हुई थी प्रार्थिनी की एक बच्ची है व प्रार्थिनी गर्भवती है।

प्रार्थिनी के पति किसी अन्य महिला से बातचीत करते हैं तथा उससे शादी करना चाहते हैं पत्नी की तहरीर पर मौके पर पति को जरिए दूरभाष महिला हेल्प डेस्क द्वारा थाने पर बुलाया गया महिला हेल्प डेस्क तैनात म0का0 वर्षा सिंह व म0का0 पूनम सिंह द्वारा पति व पत्नी को समझाया गया ।

समझाने पर पति और पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गए और आपसी सहमति से इस बात पर सुलह समझौता कर लिया की पति अब किसी अन्य महिला के साथ संबंध ना रखते हुए अपनी पत्नी व बच्चों के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन करेगा। पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में काफी प्रंशसा की जा रही है।