/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *18 से शुरू होंगे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के साक्षात्कार* Gonda
*18 से शुरू होंगे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के साक्षात्कार*

गोण्डा । उपायुक्त उद्योग बाबू राम ने बताया कि जनपद के परंपरागत कारीगर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत ट्रेड बढ़ई, कुम्हार, लोहार, हलवाई व सिलाई हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कई अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है।

बढ़ई, लोहार, कुम्हार के लिए 18 अगस्त हलवाई के लिए 19 अगस्त व सिलाई के लिए 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र गोंडा में साक्षात्कार किया जाएगा।

उपयुक्त उद्योग में सभी अभ्यर्थियों को नियत दिनांक व समय पर आधार कार्ड व संबंधित प्रश्न पत्र के साथ उपस्थित के लिये कहा है।

*सफाईकर्मियों की मनमानी के खिलाफ शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन*

नवाबगंज (गोंडा) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील पांडे की अगुआई में बुधवार को दर्जनों शिक्षकों ने सफाई कर्मियों की मनमानी के खिलाफ खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ब्लाक अध्यक्ष सुशील पांडे ने बताया कि मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा के लिए उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के तहत परिषदिय विद्यालयों में शौचालयों , मूत्रालयों की साफ-सफाई, विद्यालय परिसर की स्वच्छता के लिए राजस्व ग्रामों में तैनात सफाई कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन कुछ गाँव में तैनात सफाई कर्मी मनमानी कर रहे हैं।

इस लापरवाही से तमाम परिषदिय विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष माधुरी तिवारी, सुरेश कुमार, दिनेश पांडे सहित दर्जनों प्राथमिक शिक्षकों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर सफाई कर्मियों को शासनादेश के अनुसार निर्देशित करने की मांग की है।

इस दौरान एडीओ पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे।

*35 कुम्हारों को मिला निःशुल्क विद्युत चालित चाक*

गोण्डा । स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्ष गांठ के अवसर पर विकास भवन, सभागार में 35 कुम्हारों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उ०प्र० माटीकाला बोर्ड की टूल्स किट्स योजना के अन्तर्गत निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में राज्य स्तर के पुरस्कार प्राप्त कुम्हार उद्यमी हरी राम प्रजापति व उजागार सिंह ने उपस्थित कुम्हार उद्यमियों को अपने द्वारा कुम्हारी कार्य में उन्नत तकनीकी अपना कर अपने कार्य को बढ़ाने की अपील की। और अपने संघर्ष और सफलता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

सीडीओ ने उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए निःशुल्क विद्युत चालित चाक से कुम्हार उद्यमियों का कम श्रम में अधिक आय का साधन बताते हुए कुम्हार जाति के परम्परागत उद्यमियों से आवाहन किया।

उन्होंने कहा अधिक से अधिक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उद्यम प्रारम्भ करें तथा नवीनतम तकनीकी के माध्यम से अपने उद्यम को बढ़ाये के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला विकासन अधिकारी, उपायुक्त, मनरेगा एवं परियोजना निदेशक के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*सभी नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें - मण्डलायुक्त*


गोण्डा । 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आयुक्त सभागार कक्ष में आयोजित गोष्ठी के दौरान कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, छात्र, मजदूर, बिजनेसमैन सभी लोग अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें।

कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे का अहित बिल्कुल ना करें। एक दूसरे के सहयोग से ही यह समाज और देश तरक्की करेगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से अमृत काल में भारत दिनों दिन नई नई ऊंचाईयों को छू रहा है इसलिए हम सब को भी अपना पूरा योगदान देना है।

गोष्ठी में जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर देशभक्ति के गीत गाए गए जिसकी मंडलायुक्त ने काफी तारीफ की। इससे पहले मंडलायुक्त ने कार्यालय परिसर में ससम्मान राष्ट्रध्वज फहराया और सभी कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के बाद मंडलायुक्त ने सभी कर्मचारियों को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।

*कैंप व कलेक्ट्रेट कार्यालय पर डीएम ने किया ध्वजारोहण,डीएम ने किया जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कैंप कार्यालय व कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर झंडा रोहण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकर 77वें आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के संबंध में सभी को जानकारी दी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में ही जिलाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।

डीएम ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोग उन वीर शहीदों को याद करें, उनका नमन करें, और इसी के साथ हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जो हमारे कार्यालयों में समस्याओं से परेशान होकर एक आशा के साथ आते हैं हम पूरी निष्ठा के साथ उनके समस्याओं का समाधान करें समय से अपने कार्यालय में उपस्थित रहे।

वहीं जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर झंडारोहण किया। झंडारोहण के दौरान कैंप कार्यालय पर कार्यरत सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एएसडीएम व अन्य लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।

वहीं कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सदर तहसील अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर पौधारोपण किया।

वहीं बताते चलें कि आज वहां पर 75 प्रजातियों के 350 पौधे रोपित किये गये। इसके साथ ही गोंडा लखनऊ मार्ग के डिवाइडर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, डॉक्टर ओएन पांडेय, अजिताब दूबे डायरेक्टर एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज, तथा वन विभाग के अन्य अधिकारीगण व एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारी सहित सभी लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना अंतर्गत जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता , अमित सिंह, सुशील कुमार, यशवंत कुमार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा में फहराया तिरंगा, हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा, राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए थम गया प

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा लखनऊ में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। झंडा रोहण के दौरान पूरा लखनऊ शहर थोड़ी देर के लिए थम गया। चूंकि राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड तक पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिया गया था। यही नहीं, पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।

सीएम ने कहा, " आज ही के दिन 1974 में हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब आज हम लोग महसूस करते हैं। जब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के स्वतंत्रता मिली है।"

उन्होंने कहा, ' एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में आर्थिक नीतियां है। हर भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल विरासत के रूप में गौरव अनुभूति अनुभव कर सकता है। बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने बेहतर योगदान को कर सकता है।

सीएम ने कहा कि 75 जिलों में 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी मातृभूमि को जोड़ती है। इस धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है।

सीएम ने कहा, 'काशी आज एक नई काशी के रूप में लोगों को आकर्षित कर रही है। पिछले साल यहां 10 करोड़ लोग दर्शन करने आए थे। यूपी टूरिज्म का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। साल 2019 में कुंभ से शुरू हुई यात्रा काशी, अयोध्या, मथुरा और हेरिटेज के रूप में बढ़ता जा रहा है। वाटर ट्रांसपोर्ट का एक्सपेंशन बनारस में देखने को मिल रहा है।

वर्तमान में 13 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण और 5 एक्सप्रेस-वे के साथ एक्सप्रेस प्रदेश बन रहा है। साल 2017 तक जिस प्रदेश में जहां 2 एयरपोर्ट थे। वहां आज 13 एयरपोर्ट हैं। साल के अंत तक 5 और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला। जिससे एक करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2 करोड़ नौजवानों को लैपटॉप-टैबलेट बांटा जा रहा है। साथ ही स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े लोग यूपी में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

*सिटी मजिस्ट्रेट ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया*

गोण्डा ।सूचना विभाग द्वारा ‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

प्रदर्शनी में सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है। नघर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी अच्छी है इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

यह प्रदर्शनी आम जनमानस हेतु 14 से 16 अगस्त तक लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है।

उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके नेतृत्व में नए-नए आयाम को प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन त्रासदी से संबंधित अभिलेखों और फिल्म को दिखाया गया।

इस मौके पर सूचना अधिकारी अनिल कुमार सूचना विभाग के कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद*

गोण्डा । गोण्डा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय में मौन धारण करके विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूचना विभाग के द्वारा गांधी पार्क के पास विभीषिका विभाजन से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से विभाजन की त्रासदी को लोगों को दिखाया गया।

लोगों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर विभाजन से सम्बन्धित अभिलेखों को पढ़ कर जानकारी हासिल की।

*चोरी की घटना का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण थाना को0मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्त 01. मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 01 जोड़ी कंगन पीली धातु, 01 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 01 अदद जनानी अगूठी पीली धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 जोड़ी विछिया सफेद धातु व 01 अदद मोबाइल कि पैड़ वj रूपये 3200/- नगद बरामद की गई।

जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*टीकाकरण कैंप का स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

गोण्डा- टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा गांव के मजरा भिम्भापुरवा में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुज कुमार, बीपीएम संजय कुमार व यूनिसेफ बीएमसी भरत शुक्ला ने निरीक्षण किया।

इस कैंप में स्वास्थ्य टीम ने आठ प्रतिरोधी परिवारों मोहम्मद आहद पुत्र आरिफ, अबुहुरैश पुत्र शादान, अल्तमा पुत्र मोविन, मोहम्मद हनीफ पुत्र आयरा, रियान पुत्र मोहम्मद आलम, अबूबकर पुत्र रज्जबअली, सिदरा पुत्र मुख्तार व शमायश पुत्र चाँदबाबू को प्रेरित कर उनके बच्चों का टीकाकरण कराया।

अधीक्षक ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चला रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी तमाम परिवार ऐसे हैं जो टीकाकरण कराने से कतराते हैं। ऐसे प्रतिरोधी परिवारों से बात कर उन्हें टीकाकरण का महत्व बताया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम कविता देवी, सुपरवाइजर दीक्षा सिंह, आशा मंजू ओझा आदि मौजूद रहीं।