/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *कैंप व कलेक्ट्रेट कार्यालय पर डीएम ने किया ध्वजारोहण,डीएम ने किया जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत* Gonda
*कैंप व कलेक्ट्रेट कार्यालय पर डीएम ने किया ध्वजारोहण,डीएम ने किया जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत*

गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कैंप कार्यालय व कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर झंडा रोहण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठकर 77वें आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के संबंध में सभी को जानकारी दी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में ही जिलाधिकारी ने पौधारोपण भी किया।

डीएम ने अपने संबोधन में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आजादी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी लोग उन वीर शहीदों को याद करें, उनका नमन करें, और इसी के साथ हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जो हमारे कार्यालयों में समस्याओं से परेशान होकर एक आशा के साथ आते हैं हम पूरी निष्ठा के साथ उनके समस्याओं का समाधान करें समय से अपने कार्यालय में उपस्थित रहे।

वहीं जिलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय पर झंडारोहण किया। झंडारोहण के दौरान कैंप कार्यालय पर कार्यरत सभी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभागार में उपस्थित अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, एएसडीएम व अन्य लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।

वहीं कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सदर तहसील अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर पौधारोपण किया।

वहीं बताते चलें कि आज वहां पर 75 प्रजातियों के 350 पौधे रोपित किये गये। इसके साथ ही गोंडा लखनऊ मार्ग के डिवाइडर पर आयुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, डॉक्टर ओएन पांडेय, अजिताब दूबे डायरेक्टर एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज, तथा वन विभाग के अन्य अधिकारीगण व एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारी सहित सभी लोगों ने मिलकर पौधारोपण किया।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना अंतर्गत जनपद के पांच ग्राम प्रधानों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता , अमित सिंह, सुशील कुमार, यशवंत कुमार सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा में फहराया तिरंगा, हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा, राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए थम गया प

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा लखनऊ में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। झंडा रोहण के दौरान पूरा लखनऊ शहर थोड़ी देर के लिए थम गया। चूंकि राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड तक पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिया गया था। यही नहीं, पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।

सीएम ने कहा, " आज ही के दिन 1974 में हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब आज हम लोग महसूस करते हैं। जब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के स्वतंत्रता मिली है।"

उन्होंने कहा, ' एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में आर्थिक नीतियां है। हर भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल विरासत के रूप में गौरव अनुभूति अनुभव कर सकता है। बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने बेहतर योगदान को कर सकता है।

सीएम ने कहा कि 75 जिलों में 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी मातृभूमि को जोड़ती है। इस धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है।

सीएम ने कहा, 'काशी आज एक नई काशी के रूप में लोगों को आकर्षित कर रही है। पिछले साल यहां 10 करोड़ लोग दर्शन करने आए थे। यूपी टूरिज्म का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। साल 2019 में कुंभ से शुरू हुई यात्रा काशी, अयोध्या, मथुरा और हेरिटेज के रूप में बढ़ता जा रहा है। वाटर ट्रांसपोर्ट का एक्सपेंशन बनारस में देखने को मिल रहा है।

वर्तमान में 13 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण और 5 एक्सप्रेस-वे के साथ एक्सप्रेस प्रदेश बन रहा है। साल 2017 तक जिस प्रदेश में जहां 2 एयरपोर्ट थे। वहां आज 13 एयरपोर्ट हैं। साल के अंत तक 5 और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला। जिससे एक करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2 करोड़ नौजवानों को लैपटॉप-टैबलेट बांटा जा रहा है। साथ ही स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े लोग यूपी में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

*सिटी मजिस्ट्रेट ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया*

गोण्डा ।सूचना विभाग द्वारा ‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का नगर मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

प्रदर्शनी में सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध है। नघर मजिस्ट्रेट ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी अच्छी है इस प्रदर्शनी के माध्यम से जनमानस को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

यह प्रदर्शनी आम जनमानस हेतु 14 से 16 अगस्त तक लगी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा दिखाई है और देश को समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है।

उन्होंने कहा कि जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए तथा उनके नेतृत्व में नए-नए आयाम को प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की और कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। इसके साथ ही विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विभाजन त्रासदी से संबंधित अभिलेखों और फिल्म को दिखाया गया।

इस मौके पर सूचना अधिकारी अनिल कुमार सूचना विभाग के कर्मचारी व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद*

गोण्डा । गोण्डा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय में मौन धारण करके विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूचना विभाग के द्वारा गांधी पार्क के पास विभीषिका विभाजन से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से विभाजन की त्रासदी को लोगों को दिखाया गया।

लोगों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर विभाजन से सम्बन्धित अभिलेखों को पढ़ कर जानकारी हासिल की।

*चोरी की घटना का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण थाना को0मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्त 01. मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 01 जोड़ी कंगन पीली धातु, 01 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 01 अदद जनानी अगूठी पीली धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 जोड़ी विछिया सफेद धातु व 01 अदद मोबाइल कि पैड़ वj रूपये 3200/- नगद बरामद की गई।

जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*टीकाकरण कैंप का स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

गोण्डा- टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा गांव के मजरा भिम्भापुरवा में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुज कुमार, बीपीएम संजय कुमार व यूनिसेफ बीएमसी भरत शुक्ला ने निरीक्षण किया।

इस कैंप में स्वास्थ्य टीम ने आठ प्रतिरोधी परिवारों मोहम्मद आहद पुत्र आरिफ, अबुहुरैश पुत्र शादान, अल्तमा पुत्र मोविन, मोहम्मद हनीफ पुत्र आयरा, रियान पुत्र मोहम्मद आलम, अबूबकर पुत्र रज्जबअली, सिदरा पुत्र मुख्तार व शमायश पुत्र चाँदबाबू को प्रेरित कर उनके बच्चों का टीकाकरण कराया।

अधीक्षक ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चला रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी तमाम परिवार ऐसे हैं जो टीकाकरण कराने से कतराते हैं। ऐसे प्रतिरोधी परिवारों से बात कर उन्हें टीकाकरण का महत्व बताया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम कविता देवी, सुपरवाइजर दीक्षा सिंह, आशा मंजू ओझा आदि मौजूद रहीं।

*गोण्डा एसपी ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, शिकायतों का समय पर निस्तारण का दिया निर्देश*

गोण्डा- थाना समाधान दिवस पर गोण्डा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने थाना इटियाथोक में जनसुनवाई की। इटियाथोक में जनसुनवाई के दौरान कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमे राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण के लिए मौके पर रवाना किया गया।

जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के निरीक्षण कर रजिस्टरों को चेकिंग की जिसमें रिकॉर्डों को अद्यतन करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित रजिस्टर में अंकन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

आज समाधान दिवस पर समस्त थानों से कुल 227 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 35 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।

*कार्यदायी संस्थाओं की बहानेबाजी नहीं की जायेगी बर्दाश्त - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । शासन की प्राथमिकता के 50 लाख से ऊपर वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु मंडलायुक्त ने मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों, मंडल स्तरीय अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं के साथ बैठक की।

समीक्षा के दौरान मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडल में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को पूरा करने में लापरवाही बरत रही हैं उनके खिलाफ शासन को अवगत कराते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा बहाने बनाकर निर्माण कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जाता है अब इस तरह की बहानेबाजी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं शत प्रतिशत मैन पावर लगाकर निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये।

उन्होंने कहा कि जिन ईकाइयों को धनराशि प्राप्त हो गई है वे समय से निर्माण कार्य पूर्ण करायें तथा जिन निर्माण कार्यों की धनराशि प्राप्त नही हुई है उसकी मांग कर समय से परियोजनाओं को पूर्ण करायें।

गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने अन्य सभी बिन्दुओं की गहन समीक्षा करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्व निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागो को अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर आगणन की विशेषताओं के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

*डीएम ने पोलियो ड्राप पिलाकर सत्र का किया शुभारंभ*

गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालेमऊ डीहा उपकेंद्र लालेमऊ में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण सत्र् का औचक निरीक्षण किया गया।

साथ ही बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर सत्र का शुभारंभ भी किया गया, एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, डॉक्टर शेष नाथ सिंह, एएनएम आरती तिवारी, आशा निर्मला सिंह, आगंबनी नीलम पाण्डेय सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम नेहा शर्मा ने आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जानी हकीकत*

करनैलगंज/ गोण्डा। ग्रामीणों की समस्यायें गांव में ही निस्तारित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने करनैलगंज ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत लालेमऊ, पारा, अल्लीपुरगोकुला, मौहर, शीशामऊ तथा पाण्डेयचौरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। सबसे पहले डीएम ग्राम पंचायत लालेमऊ पहुंची जहां पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत में डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चौपाल के दौरान सघन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पारा में आयोजित चौपाल में जनसुनवाई के उपरांत लगभग 150 ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड वितरित किया।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत अल्लीपुर गोकुला, मौहर व शीशामऊ में भी आयोजित ग्राम चौपाल में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिलीं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराये गये कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।

इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी एम. अरुणमोली, सीएमओ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, बीडीओ जेएन राव सहित जिले व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।