/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz लाल किले पर खाली रही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की कुर्सी, कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उठे सवाल, तो दिया ये जवाब Motihari
लाल किले पर खाली रही कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की कुर्सी, कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर उठे सवाल, तो दिया ये जवाब

#khargeschairseenemptyatred_fort

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर पक्ष-विपक्ष के नेता और सांसद लाल किले पर पहुंचे थे। कार्यक्रम में कई दिग्गज और करीब दो हजार तक अतिथि शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान एक कुर्सी खाली दिखाई दी। यह कुर्सी कांग्रेस के एक बड़े नेता की थी। जी हां, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की कुर्सी इस समारोह के दौरान खाली दिखी। खरगे इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मौजूद नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि खरगे को ठीक महसूस नहीं हो रहा था, इसलिए वह लाल किले पर नहीं पहुंचे। कांग्रेस की तरफ से सफाई देते हुए बताया गया,'खरगे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराना था। इसलिए वह लाल किला में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाए। अगर वे जाते तो वह घर वहां से जल्दी नहीं निकल सकते। उन्हें कम से कम दो घंटे तक वहां पर रहना ही पड़ता, वे कांग्रेस मुख्यालय में समय से ध्वजारोहण नहीं कर पाते।

लाल किला नहीं पहुंचने पर दी सफाई

लाल किले नहीं जाने का सवाल खरगे से किया गया तो उन्होंने अपनी आंखों की समस्या बताई। दूसरी बात उन्होंने कही कि मुझे घर पर प्रोटोकॉल के तहत झंडा फहराना था। फिर मुझे कांग्रेस ऑफिस आकर झंडा फहराना था। यहां तो मैं पहुंच ही नहीं सकता था। उनकी सिक्योरिटी इतनी टाइट है। पहले प्रधानमंत्री के जाने तक किसी को नहीं छोड़ते। आजकल होम मिनिस्टर के जाने तक नहीं छोड़ते। रक्षा मंत्री, स्पीकर... के बाद हम लोगों का नंबर लगता। इसलिए समय के अभाव और सिक्योरिटी की अड़चन थी। अब जैसा उन्हें छोड़ते हैं वैसा मुझे तो रास्ता नहीं देते।

खरगे का सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश

इस बीच खरगे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिए एक वीडियो संबोधन जारी किया। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दीं। कहा कि लोकतंत्र और संविधान हमारी देश की आत्मा है। हम यह प्रण लेते हैं कि हम देश की एकता और अखंडता के लिये, प्रेम और भाईचारे के लिए, सौहार्द और सद्भाव के लिए लोकतंत्र और संविधान की स्वतंत्रता कायम रखेंगे। उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद, सरोजिनी नायडू और बीआर अंबेडकर जैसे स्वतंत्रता प्रतीकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदानों का किया जिक्र

अपने वीडियो संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह जैसे अन्य कांग्रेस प्रधानमंत्रियों के योगदानों का जिक्र किया। उन्होंने बीजेपी के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया। कहा कि हर प्रधानमंत्री ने देश की प्रगति में योगदान दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ सभी प्रधानमंत्रियों ने देश के बारे में सोचा और विकास के लिए कई कदम उठाए।

नाम लिए बिना पीएम पर निशाना

पीएम मोदी का नाम लिए बिना खरगे ने कहा कि कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि देश पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुआ है। लेकिन यह सच नहीं है। जब अंग्रेज देश छोड़कर चले गए, तो स्थिति ऐसी थी कि देश में एक सूई भी नहीं बनती थी। तब पंडित नेहरू बड़ी पहल की, इस्पात संयंत्र स्थापित किए, बांध बनाए, आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे संस्थान स्थापित किए। इंदिरा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री हरित क्रांति लेकर आए, भारत को आत्मनिर्भर बनाया। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोकतंत्र का ढोल बजाते हैं, वे दूसरे तरफ विपक्ष का मुंह बंद कर देते हैं। आज लोकतंत्र को बहुत बड़ा खतरा है। संसद में विपक्ष की आवाज बंद कर दी जाती है, मेरा माइक बंद कर दिया जाता है।

लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन, किये ये बड़े ऐलान

#independence_day_pm_modi_red_fort_speech

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से नई योजनाओं का ऐलान किया, साथ ही कई वादे भी किए।साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन है, ऐसे में इस संबोधन के कई राजनीतिक मायने भी हैं।

-लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि वह सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को नई ताकत देने वाले हैं। इसके लिए वह विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।इसकी शुरुआत 13 से 15 हजार करोड़ रुपये से की जाएगी।

-पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि देश में अभी तक 10 हजार जन औषधि केंद्र थे, अब हम इस लक्ष्य को 25 हजार जन औषधि केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और आने वाले वक्त में इस ओर काम शुरू हो जाएगा।

-पीएम ने ऐलान किया कि मोदी की गारंटी है कि आने वाले पांच साल में देश दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

-शहरों में जो लोग किराये पर रहते हैं या जिनके पास अपना घर नहीं है या जो अनाधिकृत कॉलोनी में रहते हैं, उनको अपना घर बनाने के लिए बैंक से जो लोन मिलता है, उसके ब्याज में राहत दी जाएगी और इसके लिए जल्द योजना का ऐलान होगा।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा नया लक्ष्य गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, एग्रीकल्चर सेक्टर के जरिए हम वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप की ट्रेनिंग देंगे जिसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हम गांव में महिलाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस ओर यह कदम अहम है।

पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर किया कड़ा प्रहार, भारत के विकसित देश बनने की राह में बताया सबसे बड़ा रोड़ा

#pmmodiattackedcorruptionfamilialism_polarisation 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश के विकास में आने वाली सबसे बड़े रोड़ों का जिक्र किया। लाल किले पर तिरंगा लहराने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं देश के विकास में आ रही बाधा की बात करते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के बहाने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इन तीन बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सपनों को सिद्ध करने के लिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का आंख में आंख डालकर सामना करने की बात कही।

मोदी का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा-पीएम मोदी

लाल किले के प्राचीर से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। इसने देश के सामर्थ्य को बुरी तरह नोंच लिया है। यह मोदी के जीवन का कमिटमेंट है, यह मेरे व्यक्तित्व की प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है। इस देश में पिछले नौ साल में दस करोड़ लोगों को मैंने गलत फायदा उठाने से रोक दिया। ये दस करोड़ लोग वो थे, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। वे विधवा, वृद्ध, दिव्यांग हो जाते थे। दस करोड़ बेनामी चीजों को रोका है। भ्रष्टाचारियों की संपत्ति पहले की तुलना में 20 गुना ज्यादा जब्त की है। पीएम मोदी ने बताया कि इस सरकार ने सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पिछली सरकारों की तुलना अदालत में ज्यादा चार्जशीट दायर की हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ नफरत का माहौल बनाना होगा। जैसे गंदगी हमारे मन में नफरत पैदा करती है, वैसे ही सार्वजनिक जीवन की इस गंदगी को भी दूर करना होगा।

देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 'लोकतंत्र में यह कैसे हो सकता है, विशेष बल देकर राजनीतिक दलों के बारे में कह रहा हूं। यह बुराई है परिवारवादी पार्टियां। उनका मूल मंत्र है उनका राजनीतिक दल, परिवार का, परिवार के द्वारा और परिवार के लिए काम करे। परिवारवाद और भाई-भतीजावाद प्रतिभाओं के दुश्मन होते हैं। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है।

तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा नुकसान किया है। सामाजिक न्याय को तबाह किसी ने किया है तो वह तुष्टीकरण की राजनीति ने किया है। इसने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया है। 

इनसे लड़ने के लिए संकल्प लेने का आहवान

इन तीन बुराइयों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इनसे पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ने का संकल्प लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि इन बुराइयों से देश के लोगों की आकांक्षाओं का दमन होता है और ये बुराइयां लोगों के सामर्थ्य का शोषण करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े, पसमांदा, आदिवासी, माता-बहनों को उनका हक दिलाने के लिए देश को इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना होगा।

जिलाधिकारी ने गंगा समिति एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी ,मोतिहारी की अध्यक्षता में गंगा समिति एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने कैंपस में वृक्षारोपण हेतु पौधों का आंकलन कर वन प्रमंडल, मोतिहारी को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। नगर निगम क्षेत्र मोतिहारी के मोती झील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु डि विडिंग एवं डिसिल्टिंग का कार्य किया जा रहा है।

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वर्षाकालीन समय में जिले भर में 12 लाख वृक्षारोपण लक्ष्य के विरुद्ध 1 लाख 38 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है। वन विभाग, मनरेगा, जीविका द्वारा पौध तैयार कर सरकारी कैम्पस, किसानों,पब्लिक सेक्टर, स्कूल ,कॉलेज आदि में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भीमलपुर जंगल की सुरक्षा हेतु कटावरोधी कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सभी पार्कों की साफ-सफाई/ बाउंड्री वॉल/ लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य सड़क /फुटपाथ दुरुस्त करने, गांधी मैदान की साफ/ सफाई ,शौचालय निर्माण, पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी (नगरपालिका)/ थानाध्यक्ष स्पेशल ड्राइव चलाना सुनिश्चित करें।पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता भवन /आरसीडी/ आरडब्ल्यूडी आदि उपस्थित थे।

हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन

मोतिहारी : आज आईसीडीएस के तत्वाधान में मिशन शक्ति के सामर्थ्य उपयोजना के अंतर्गत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण,माननीय महापौर/उप महापौर नगर निगम, पूर्वी चंपारण , उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,डीपीओ आईसीडीएस -सह- नोडल पदाधिकारी (मिशन शक्ति ) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी ने हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा वन स्टॉप सेंटर ,मोतीहारी में किसी भी प्रकार के शिकायतों का समाधान हेतु सुनवाई अवश्य की जाएगी।

हब को प्रभावी बनाने हेतु क्रियान्वयन मिशन समन्वय एवं जेंडर विशेषज्ञ के माध्यम से होगा।

मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा ,संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए समर्थन को मजबूत बनाना है। यह योजना संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार कर उनके जीवन में बदलाव लाएगी।

यह योजना उनको कौशल और आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में समान भागीदारी बनाएगी। इस तरह यह योजना सरकार की महिलाओं के विकास की प्रतिबद्धता को साकार रूप देगी ।

मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग, सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित और कमजोर समूह सहित सभी महिलाओं और लड़कियों को उनके समय विकास के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन सेवाओं की जानकारी के साथ देखभाल और सुरक्षा प्रदान करना है।

हब का मुख्य उद्देश्य राज्य क्षेत्र एवं जिला क्षेत्र स्तर पर महिलाओं के लिए बनी योजनाओ एवं कार्यक्रमों की अंतर- क्षेत्रीय अभिसरण की सुविधा प्रदान करना है।

हब महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थागत और योजनाबद्ध ढांचे में मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी जिसमें स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ,व्यवसायिक परामर्श एवं प्रशिक्षण,वित्तीय समावेशन, उद्यमिता विकास इत्यादि शामिल है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ , महिला एवं बाल विकास निगम, पटना के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे

तृतीय जिलास्तरीय रोड रेसिंग प्रतियोगिता की हुई घोषणा, 9 और 10 सितम्बर को होगा आयोजन

मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ की बैठक के दौरान तृतीय जिला स्तरीय रोड रेसिंग प्रतियोगिता (बालक-बालिका) अगले माह 9-10 सितंबर को शहर के अवधेश चौक के समीप निर्माणाधीन एनएच पर कराने का निर्णय लिया गया.

एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता यूथ (12-14 वर्ष), सब जूनियर (15-16), जूनियर (17-18) और सीनियर (19 प्लस) वर्ग में होगी.

इसमें निजी, सरकारी और महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की भागीदारी होगी. प्रतियोगिता के तीन दिन पूर्व एंट्री फॉर्म तक ही जमा होगा. ऑन स्पॉट कोई एंट्री फॉर्म नहीं लिया जाएगा.

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति बनाने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि निर्धारण के उपरांत तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसके अलावा एसोसिएशन की जिला कमिटी का विस्तार करते हुए मुख्य संरक्षक के रूप में मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर सिंह, संरक्षक सदस्यों में प्रसिद्ध शिक्षाविद व एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा, अवकाश प्राप्त डीइओ जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव व महिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉक्टर रत्नेश आनंद, कार्यकारिणी सदस्यों में नीरज शर्मा, राजेश गुप्ता व सुमित अग्रवाल और सदस्य के रूप में रामसुजान सिंह को मनोनीत किया गया.

मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव आलोक रंजन व अशोक मेहरा, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, सदस्यों में संतोष कुमार, संजय कुमार, अनिल मंडल उपस्थित थे.

दोस्ताना मुकाबले में नेट रन के आधार पर जिलाप्रशासन पू.च.विजयी घोषित

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को एतिहासिक गाँधी मैदान, मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर जिलाप्रशासन पू.च.और वेटरन्स एलेवन पू.च.के बीच एक दोस्ताना फैन्सी क्रिकेट मैच खेला गया।वर्षा से बाधित मैच में नेट रन के आधार पर जिलाप्रशासन पू.च.टीम को अम्पायरों ने विजेता घोषित कर दिया।

टॉस वेटरन्स एलेवन पू.च. के कप्तान संजय कुमार टुन्ना ने जीता तथा जिलाप्रशासन पू.च.टीम के कप्तान जिलापदाधिकारी , मोतिहारी श्री सौरभ जोरवाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।जिलाप्रशासन टीम के सलामी बल्लेबाज सीतामढ़ी जिलापदाधिकारी ,श्री मनीश कुमार मीणा (67 रन) व आरक्षी अधीक्षक पू.च.कान्तेश मिश्रा(13 रन)ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।

जिलाप्रशासन पू.च.की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 185/7 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।टीम की ओर से बल्लेबाजी में अन्य बल्लेबाजों में जिलापदाधिकारी पू.च. सौरभ जोरवाल ने 18 रन,सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम ने 22 रन बनाए वही जिलाधिकारी, सीतामढ़ी की धर्मपत्नी-सह-भारतीय रेलवे की वरिष्ठ पदाधिकारी, श्रीमती संगीता कुमारी ने भी शानदार 21 रन की पारी खेली। पति- पत्नी दोनों ने अपने बल्लेबाजी से उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया ।

वेटरन्स एलेवन पू.च. के गेंदबाज कुंदन कुमार आर्य को 2 विकेट मिला जबकि सिकंदर सहनी व अय्याज अहमद,राकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेटरन्स एलेवन पू.च. की टीम ने भी तेज शुरुआत किया।वर्षा के कारण मैच रुकने के पहले वेटरन्स एलेवन पू.च. की टीम ने 14 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे।वेटरन्स एलेवन पू.च. टीम की ओर से बल्लेबाजी में सिकंदर सहनी ने 30 रन,गुलाब खान ने 15 रन,रवि चुटुन ने 12 रन व अय्याज अहमद ने 13 रन की पारी खेली।जिलाप्रशासन पू.च.के गेंदबाज जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी,श्री मनीश कुमार मीणा ने 2 विकेट लिए जबकि मलिन,सुमंत व दीपू को 1-1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी मनीश कुमार मीणा को मिला।वही बेस्ट विकेटकीपर का अवार्ड रवि चुटुन को दिया गया।दोनों टीम से अवार्ड जितने वाले खिलाड़ी सहित सभी खिलाड़ियों को जिलापदाधिकारी पू.च.सौरभ जोरवाल, जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी मनीश कुमार मीणा व आरक्षी अधीक्षक पू.च.कान्तेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से कप व मेडल देकर सम्मानित किया। मैच में अम्पायर की भूमिका शाह फ़हद व श्याम बिहारी ने निभाया वही स्कोरर की भूमिका में सचिन कुमार व राजीव कुमार रहे।मैच के सफल संचालन में जिला खेल पदाधिकारी गौरव कुमार,बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,राशिद जमाल खान,गुलाब खान,कोच अभिषेक कुमार उर्फ छोटू और जिलानजारत के विजय कुमार की उत्कृष्ट भूमिका रही।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी का हुआ उदघाटन

----------------------------------------*

मैच शुरू होने के पहले स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 के सामने ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सौजन्य से स्थापित "क्रिकेट एकेडमी ऑफ मोतिहारी" का उदघाटन जिलापदाधिकारी पू.च. सौरभ जोरवाल,जिलापदाधिकारी सीतामढ़ी मनीश कुमार मीणा, आरक्षी अधीक्षक पू.च.कान्तेश मिश्रा व बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।पू.च.के उदयीमान क्रिकेट खिलाड़ियों को उपरोक्त एकेडमी में प्रशिक्षक अभिषेक कुमार उर्फ छोटू प्रशिक्षित करेंगे।

मौके पर जिलाप्रशासन के अन्य पदाधिकारी सहित पूर्व खिलाड़ी सह क्रिकेट प्रशासक रवि राज,मधुरेन्द्र सिंह सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य स्थल गांधी मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया गया पूर्वाभ्यास, सदर एसडीओ और एसडीपीओ ने परेड का किया निरीक्षण

मोतिहारी : आज 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह ( 15 अगस्त 2023) के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान,मोतिहारी में ध्वजारोहण कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास सफलता पूर्वक किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

वहीं एमजेके गर्ल्स हाईस्कूल के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की गई। उद्घोषक प्रो.अरुण कुमार द्वारा मंच संचालित किया गया।

परेड में निम्न टुकड़ियां शामिल हुई :-

71वीं बटालियन एसएसबी पिपराकोठी ,सैफ बल, बिहार सैन्य पुलिस 10, पीटीसी जिला बल ,जिला पुलिस (सशस्त्र बल पुरुष), जिला पुलिस (सशस्त्र बल महिला), बिहार गृह रक्षा वाहिनी मोतिहारी, एनसीसी, स्काउट बालक, स्काउट बालिका, फायर ब्रिगेड ,बिगुलर( बिहार गृह रक्षा वाहिनी मोतिहारी) ,परेड समादेष्टा प्रथम,श्री अजीत कुमार, परिचारी पुलिस उपाधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी , द्वितीय संदीप कुमार, पुलिस केंद्र मोतिहारी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी, सहित अन्य दर्शकगण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के जनता दरबार मे उमड़ी फरियादियों की भीड़, डीएम ने सुनी सबकी शिकायत

मोतिहारी : आज 11 अगस्त को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 83 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

पीड़ित प्रतिकर योजना और पाॅक्सो अधिनियम पर पैनल अधिवक्ताओ के प्रशिक्षण का हुआ आयोजन


औरंगाबाद : विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रणव शंकर द्वारा आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में आज प्राधिकार से जुड़े पैनल अधिवक्ताओं को बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना के साथ-साथ कई विषयों पर पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। 

सचिव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य पैनल अधिवक्ताओं को और प्रतिस्पर्धी तथा उर्जा के साथ कार्य करने हेतु तैयार किया जाना है जिससे कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत कोई भी विधिक सहायता चाहने वाले लोगो को आपके द्वारा विधिक सहायता प्रदान किया जाता है तो अपने उद्देश्यों में सफल हो और विधिक सहायता देने में आपको ज्यादा-से ज्यादा सफलता मिल सके। 

बैठक में सचिव द्वारा बताया गया कि प्राधिकार के तहत आवंटित जितने भी वाद पैनल अधिवक्ताओं को दिये गये हैं उसमें उर्जा लगाकर कार्य करें ताकि प्राधिकार में आये लोगों को प्राधिकार के प्रति विश्वास और बढ़े तथा समाज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जरूरतमंद लोगों को लाभ लेने में किसी भी तरह की संकोच न हो और वे प्राधिकार से लाभ ले सके। 

उन्होंने प्रशिक्षण सत्र में कहा कि कहा कि प्राधिकार के तहत मिलने वाली सुविधाओं का सद्पयोग हो और उसका परिणाम साकारात्मक आये। इसी उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय में कार्यरत विशेष न्यायाधीश तथा विशेष लोक अभियोजक के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं को विशेष जागरूकता सह सेमीनार का आयोजन किया गया। 

   

पैनल अधिवक्ताओं को पाॅक्सो अधिनियम की बारीकियों की जानकारी आवश्यक-मीतु सिंह

          

इस प्रशिक्षण के दूसर सत्र में इसी सत्र में श्रीमती मितु सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो द्वारा पाॅक्सो अधिनियम से जुड़े कानूनों पर विस्तार से बताया गया सभी पैनल अधिवक्ताओं को पाॅक्सो अधिनियम और उससे जुड़े कानूनों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि आपको पाॅक्सो अधिनियम से जुड़े कानूनों को बारीरियों को जानना आवश्यक है जिससे कि आपके पास कोई पाॅक्सो अधिनियम से सम्बन्धित मामला आता है तो आपको विधिक सहायता प्रदान करने में काफी सहुलियत होगी। 

उनके द्वारा कहा गया कि पाॅक्सो को बचाव करते समय कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को जानना और पालन करना बेहद ही आवश्यक है जैसे पीड़िता का पहचान का उजागर न करना, उससे प्रतिपरीक्षण के दौरान संयमित सवाल करना तथा प्रतिपरीक्षण की नियम को विस्तार से उनके द्वारा इस प्रशिक्षण सत्र में बताया गया। इसके साथ-साथ उनके द्वारा पैनल अधिवक्ताओं द्वारा उठाये गये कई सवालों का जबाव विस्तारपूर्वक दिया गया। 

विशेष लोक अभियोजक शिवलाल मेहता के द्वारा इस प्रशिक्षण सत्र में अभियोजन से सम्बन्धित कई जानकारी पैनल अधिवक्ताओं को उपलब्ध कराया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र