/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद* Gonda
*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शहीदों को किया याद*

गोण्डा । गोण्डा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय में मौन धारण करके विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

सूचना विभाग के द्वारा गांधी पार्क के पास विभीषिका विभाजन से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गयी।

इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से विभाजन की त्रासदी को लोगों को दिखाया गया।

लोगों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर विभाजन से सम्बन्धित अभिलेखों को पढ़ कर जानकारी हासिल की।

*चोरी की घटना का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के पर्यवेक्षण थाना को0मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्त 01. मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 01 जोड़ी कंगन पीली धातु, 01 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 01 अदद जनानी अगूठी पीली धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 जोड़ी विछिया सफेद धातु व 01 अदद मोबाइल कि पैड़ वj रूपये 3200/- नगद बरामद की गई।

जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*टीकाकरण कैंप का स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण*

गोण्डा- टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को करनैलगंज क्षेत्र के सकरौरा गांव के मजरा भिम्भापुरवा में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसका सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुज कुमार, बीपीएम संजय कुमार व यूनिसेफ बीएमसी भरत शुक्ला ने निरीक्षण किया।

इस कैंप में स्वास्थ्य टीम ने आठ प्रतिरोधी परिवारों मोहम्मद आहद पुत्र आरिफ, अबुहुरैश पुत्र शादान, अल्तमा पुत्र मोविन, मोहम्मद हनीफ पुत्र आयरा, रियान पुत्र मोहम्मद आलम, अबूबकर पुत्र रज्जबअली, सिदरा पुत्र मुख्तार व शमायश पुत्र चाँदबाबू को प्रेरित कर उनके बच्चों का टीकाकरण कराया।

अधीक्षक ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान चला रहा है लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी तमाम परिवार ऐसे हैं जो टीकाकरण कराने से कतराते हैं। ऐसे प्रतिरोधी परिवारों से बात कर उन्हें टीकाकरण का महत्व बताया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम कविता देवी, सुपरवाइजर दीक्षा सिंह, आशा मंजू ओझा आदि मौजूद रहीं।

*गोण्डा एसपी ने थाना समाधान दिवस पर की जनसुनवाई, शिकायतों का समय पर निस्तारण का दिया निर्देश*

गोण्डा- थाना समाधान दिवस पर गोण्डा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने थाना इटियाथोक में जनसुनवाई की। इटियाथोक में जनसुनवाई के दौरान कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमे राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण के लिए मौके पर रवाना किया गया।

जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के निरीक्षण कर रजिस्टरों को चेकिंग की जिसमें रिकॉर्डों को अद्यतन करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित रजिस्टर में अंकन करने, फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया।

आज समाधान दिवस पर समस्त थानों से कुल 227 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 35 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।

*कार्यदायी संस्थाओं की बहानेबाजी नहीं की जायेगी बर्दाश्त - मण्डलायुक्त*

गोण्डा । शासन की प्राथमिकता के 50 लाख से ऊपर वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु मंडलायुक्त ने मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों, मंडल स्तरीय अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं के साथ बैठक की।

समीक्षा के दौरान मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडल में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को पूरा करने में लापरवाही बरत रही हैं उनके खिलाफ शासन को अवगत कराते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा बहाने बनाकर निर्माण कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जाता है अब इस तरह की बहानेबाजी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं शत प्रतिशत मैन पावर लगाकर निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये।

उन्होंने कहा कि जिन ईकाइयों को धनराशि प्राप्त हो गई है वे समय से निर्माण कार्य पूर्ण करायें तथा जिन निर्माण कार्यों की धनराशि प्राप्त नही हुई है उसकी मांग कर समय से परियोजनाओं को पूर्ण करायें।

गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने अन्य सभी बिन्दुओं की गहन समीक्षा करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्व निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागो को अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर आगणन की विशेषताओं के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

*डीएम ने पोलियो ड्राप पिलाकर सत्र का किया शुभारंभ*

गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालेमऊ डीहा उपकेंद्र लालेमऊ में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण सत्र् का औचक निरीक्षण किया गया।

साथ ही बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर सत्र का शुभारंभ भी किया गया, एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, डॉक्टर शेष नाथ सिंह, एएनएम आरती तिवारी, आशा निर्मला सिंह, आगंबनी नीलम पाण्डेय सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम नेहा शर्मा ने आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जानी हकीकत*

करनैलगंज/ गोण्डा। ग्रामीणों की समस्यायें गांव में ही निस्तारित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने करनैलगंज ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत लालेमऊ, पारा, अल्लीपुरगोकुला, मौहर, शीशामऊ तथा पाण्डेयचौरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। सबसे पहले डीएम ग्राम पंचायत लालेमऊ पहुंची जहां पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत में डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

चौपाल के दौरान सघन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पारा में आयोजित चौपाल में जनसुनवाई के उपरांत लगभग 150 ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड वितरित किया।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत अल्लीपुर गोकुला, मौहर व शीशामऊ में भी आयोजित ग्राम चौपाल में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिलीं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराये गये कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।

इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी एम. अरुणमोली, सीएमओ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, बीडीओ जेएन राव सहित जिले व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानें शिक्षक - मण्डलायुक्त*

गोण्डा। अधिकारियों ने सरकार की मंशा अनुरूप शिक्षा व्यवस्था की उच्च गुणवत्ता लाने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं।

इसी क्रम में देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय महादेवा का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था देखी।

मण्डलायुक्त ने बच्चों से सवाल पूछ कर विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता परखी व विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद किया तथा उनके शैक्षिक स्तर को देखा। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल पूछे जिनका बच्चों ने जवाब दिया।

मण्डलायुक्त ने रसोई की साफ-सफाई आदि की व्यवस्था देखी। भोजन की गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने बच्चों से बात की तो बच्चों ने भोजन की गुणवत्ता को अच्छा बताया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि शिक्षण में रोचक तरीकों को अपनाया जाए।

उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि सभी बच्चों के अंदर सवाल करने की आदत को विकसित किया जाये। बच्चे जितने ज्यादा सवाल पूछेंगे उतना ही उनका दिमाग विकसित होगा। शिक्षकों का दायित्व है कि वो बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचाने और उसका विकास करे। सभी बच्चों को बेहतर इंसान बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक की ही होती है।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त- रामगोपाल यादव उर्फ दान को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना परसपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना परसपुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डाअंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के वांछित अभियुक्त- शिवपूजन को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना को0 मनकापुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गय था तथा उसके साथ दुष्कर्म भी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 मनकापुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।न गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।