*मिर्जापुर में ईनामिया गौ-तस्कर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल*
![]()
मिर्जापुर। जनपद में अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, ईनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के क्रम में थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 25 हजार के ईनामियां बदमाश, गो-तस्कर के थाना राजगढ़ क्षेत्र में होने की सूचना पर मौके पर दबिश दी गयी।
इस दौरान गिरफ्तारी से बचने हेतु शातिर बदमाश, गो-तस्कर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी, जिससे शातिर बदमाश मोहन यादव पुत्र स्व. बैजनाथ यादव निवासी डेढ़वा भंडारी थाना चांद जिला कैमूर बिहार के बांये पैर में गोली लग गयी। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है।
जहां अभियुक्त की स्थिति सामान्य है। गिरफ्तार ईनामिया गौ-तस्कर के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस 1 मिस कारतूस, 3270/- रूपया व एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया।
अभियुक्त मोहन यादव उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो गौ-तस्करी व गौ कशी के विभिन्न मुकदमों में वाछित था। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
राजगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी मोहन यादव को गोली लगी है वह कई मुकदमों में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पुराने वाले कप्तान साहब को रात के अंधेरे में वार करते थे लेकिन नए वाले साहब तो दिन में ही तहलका मचा दिए हैं।




Aug 12 2023, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.9k