/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *चोरी से लकड़ी काटने व व्यापार करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार* Gonda
*चोरी से लकड़ी काटने व व्यापार करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने/काटने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों कोह दिए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना कटराबाजार पुलिस नेन मुखबिर खास की सूचना पर कस्बा कटराबाजार के पासज से चोरी से लकड़ी काटने का आरोपी अभियुक्त विमलेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी से सागौन की लकड़ी काट व्यापार करने व पिकअप वाहन न0- UP32DN4056 पर लदे हरे सागौन की लकड़ी व जमातलशी में 20,000रूपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

*लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त- रवीन्द्र कुमार उर्फ झिनके को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त थाना कोतवाली मनकापुर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली मनकापुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*साइकिल चोरी करते अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 11 साइकिल बरामद*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों व चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना वजीरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बंधवा से एक साइकिल चोर अभियुक्त प्रदीप मिश्र को ग्रामवासियों की मदद से साइकिल चोरी करते पकड़ लिया गया था उसकी निशानदेही/कब्जे से पुलिस द्वारा चोरी की 11 अदद साइकिल चोरी की बरामद की गई।

जिसके सम्बन्ध में थाना वजीरगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*थाना खरगूपुर क्षेत्र के अन्तर्गत हुई होमगार्ड के बेटे की हत्याकाण्ड का खुलासा,आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । थाना खरगूपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बराराय के निवासी राधेश्याम यादव पुत्र स्व. सुकई ने सूचना दी कि मेरे पुत्र जयराम यादव को बीती रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बेल्ट व रुमाल से गला कसकर हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा घटना का सफल अनावरण हेतु उक्त अभियोग का स्थानान्तरण अपराध शाखा करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश अपराध शाखा को दिये गये थे ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपराध शाखा निरीक्षक अतीउल्लाह द्वारा आज मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त शिवप्रसाद तिवारी उर्फ ननकू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि राधेश्याम यादव के परिजनों से जमीन का विवाद न्यायालय गोण्डा में चल रहा है। इसी रंजिश के कारण मैने जयराम यादव को 07.06.2023 की रात्रि में जब वह अपने गन्ने के खेत में जानवर भगाने गया था, तभी वहीं खेत में ही हत्या करके गांव के पास स्थित शराब भट्टी के पीछे थोड़ी दूर पर एक पेड़ के नीचे शव को रख दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त कि विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*बेरोजगार युवकों के लिए लगा जॉब फेयर*

गोण्डा । पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवती जिन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे जॉब फेयर में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को डीजीई केंपस मैं जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। इसमें ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण हो चुके प्रशिक्षणार्थी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता हैं।

*समाजवादी पार्टी ने सदैव ही सभी वर्ग का सम्मान किया: अरशद हुसैन*

गोण्डा।समाजवादी पार्टी के गोंडा सदर विधानसभा में जन पंचायत का आयोजन कंसापुर ग्राम सभा में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्ष के कोख से जन्मी पार्टी है, समाजवादी पार्टी ने सदैव ही सभी वर्ग का सम्मान किया है चाहे वह पिछड़ा वर्ग हो, दलित वर्ग हो, सामान्य वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग । आज की जन पंचायत का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जागृत करना है जिससे लोग सजग हो जाए और अपना चुनाव सही करें।

गोंडा सदर विधानसभा प्रत्याशी सूरज सिंह बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार जरूर गए हैं परंतु मुझे विश्वास है कि इस बार भारी मतों से जीतने का काम करेंगे।जन पंचायत के आयोजक और समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह के पुत्र और समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने कहा कि जन पंचायत में आज हम लोग ऐसे लोगों से वातार्लाप करने आए हैं जिनकी समस्या की सुनवाई नहीं होती।हम सब मिलकर क्षेत्र के लोगों की जन समस्या इकट्ठा करेंगे और 30 अगस्त को माननीय जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन के नेतृत्व में गोंडा के प्रशासन से मुख्य मुद्दे पर बात करके जन शिकायतों का निपटारा कराने का काम करेंगे।

सूरज सिंह ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय पंडित सिंह ने सरकार में रहकर भी और सरकार का अंग ना होकर भी जन-जन की सेवा की है,हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी तहसील, थाना, पुलिस, अस्पताल या भूमि संबंधित सभी समस्याओं को प्रशासन द्वारा निपटाकर न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। सूरज सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से विपक्ष में रहते हुए भी आप लोगों ने इतना सम्मान दिया है इतनी भारी संख्या में इकट्ठा हुए हैं हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं आज सट्टा पांच के लोग भी चाहे तो इतने लोगों को इकट्ठा नहीं कर सकते।

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रधान पप्पू तिवारी एवं विधानसभा अध्यक्ष शिव सम्पत सिंह रहे। जिला उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव सोमनाथ तिवारी सिद्धार्थ सिंह कोल्हारगाँव राजेश मिश्रा बिक्कू सिंह सुधाकर मिश्र मंगली यादव कस्तूरी यादव सूरज गोस्वामी संजय सिंह रामनिवास वर्मा कस्तूरी यादव पिंटू पांडे रामधन यादव सप्पू नेता रुद्रदेव वर्मा जेलर वर्मा पुष्कर सिंह आशीष सिंह गौरव वर्मा रिशु वर्मा रघुनाथ शुक्ला पिंटू शुक्ला विजय पाल सिंह दुर्गेश सिंह राज प्रसाद लंबरदार शिवकुमार शुक्ला टटिहर महाराज रुद्रदेव वर्मा राजेश मौर्या गुड्डू सिंह राजेश दुबे अंजनी दुबे त्रिजुगी नारायण मिश्रा चंद्रप्रकाश गोली श्याम पांडे दद्दू शुक्ला दिलीप पांडे लाल साहब सिंह देवेश पांडे पम्मी मिश्रा नफीस बीडीसी रवि प्रधान राजेंद्र शुक्ला तरुण धर्मपाल सोनू मिश्रा दुर्गेश शुक्ला पंकज सिंह दुर्गेश तिवारी राम प्रसाद यादव शिव कुमार शुक्ला सुमित शुक्ला तरुण शुक्ला कलाम ननके नरेंद्र शुक्ला नंद कुमार शुक्ला जीवन नाथ शुक्ला नकछद ओझा शैलू तिवारी हजारीलाल पांडे नानू ओझा अंजनी ओझा बृजेश तिवारी राम पूजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद गोण्डा में मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव हेतु ‘‘साइबर जागरूकता दिवस‘‘ पर जनपद गोण्डा में थानों के साइबर नोडल उ0नि0 एवं प्रशिक्षित कर्मियों के सहयोग से जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थानों में cyber Awareness का सेमीनार आयोजित कर cyber Awareness से सम्बन्धित पम्पलेट, पोस्टर का प्रयोग कर आम जनमानस में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल एवं टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे अवगत कराते हुए साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया।

साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कराना था जिससे साइबर अपराध सम्बन्धी जागरूकता का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके और नागरिकों को साइबर ठगी से बचाया जा सकें।

*लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त- सोनू गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना खरगूपुर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*गोण्डा के रामगढ़ वनटांगिया गांव तक पहुंची बिजली, आजादी के 75 वर्षों बाद पहली बार रोशन हुआ अंधेरे में डूबा गांव*

गोण्डा ।प्रदेश के पिछड़े और अति पिछड़े समाज को पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। देश की आजादी के अमृत काल में अब गोण्डा के जंगलों में बसने वाले वनटांगिया समुदाय का जीवन भी रोशन हो उठा है।

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोण्डा जिला प्रशासन की पहल पर रामगढ़ वनटांगिया गांव तक बिजली पहुंच पाई है। आजादी के करीब 75 वर्षों बाद अब उनके गांव की ओर जाने वाले रास्ते भी दूधिया रोशनी से जगमगा उठे हैं।

अप्रोच सड़क से गांव तक रोशन हुआ मार्ग

गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा वन विभाग अप्रोच सड़क से रामगढ़ वनटांगिया गांव तक के मार्ग को रोशन किया गया। गोण्डा की हरदवा ग्राम पंचायत में रामगढ़ वनटांगिया गांव है। आजादी के करीब 75 वर्ष बाद भी यह गांव विकास की मुख्यधारा से कटा हुआ था। समाज के पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता रही है। सीएम की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती 12 जून को जनपद की कमान संभालने के साथ ही वनटांगिया समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी।

उन्होंने स्वयं 16 जून को रामगढ़ वनटांगिया गांव का निरीक्षण किया और विकास की रणनीति तैयार की। एक ओर जहां, वनटांगिया समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गांवों में दो सरकारी स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है तो वहीं, गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की पहल की गई।

अब गांव को रोशन भी किया जा रहा है। इसका काम मंगलवार को शुरू किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है।

पहली बार गांव तक पहुंची बिजली, खिले चेहरे

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों की ओर से बिजली न होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसको प्राथमिकता से लिया गया। मंगलवार को गांव के मुख्य मार्ग पर खंभे और लाइट लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया।

पहली बार गांव में दुधिया रोशनी देख गांव वालों के चेहरे खिल उठे। बच्चे हो या बुजुर्ग सभी के चेहरों पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली। बुजुर्ग महिला फूलादेवी (52 वर्ष) ने कहा, पहले अंधेरा रहता था। शाम के समय आना जाना संभव ही नहीं था, क्योंकि अंधेरे में जानवरों द्वारा हमले का डर रहता था। कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा।

हमें तो सब सुविधा हो गई। इस गांव की बेटी ममता (16 वर्ष) कहती हैं कि अब अंधेरे से निजात मिल जाएगी। गांव के संतराम (40 वर्ष) बताते हैं कि कुलदेवी का मंदिर है। नवरात्री में यहां पूजा होती है। हर साल 20 हजार रुपए सिर्फ रोशनी के लिए जनरेटर पर खर्च होते थे, लेकिन अब यह नहीं करने होंगे। वह कहते हैं कि इतने वर्षों के बाद पहली बार किसी ने उनपर ध्यान दिया है।

सड़क निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में

रामगढ़ वनटांगिया गांव को वन विभाग अप्रोच रोड से जोड़ने के लिए मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में पहुंच गया है। इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगस्त माह के अन्त तक इस क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो जाएगा।

सीएम योगी ने वनटांगिया समुदाय को दिलाई पहचान

पूर्वांचल के वनटांगिया समुदाय का इतिहास पुराना है। इन्हें अंग्रेजों ने जंगलों में बसाया था। आजादी के 70 दशक बाद भी इनका वजूद राजस्व अभिलेखों में न होने की वजह से यह समाज और विकास की मुख्यधारा से कटे हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में गोण्डा के वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर मुख्यधारा से जोड़ा। इससे वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों के निवासियों को सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी।

जलौनी लकड़ी काटकर और बेचकर पेट पालने वाले वनटंगिया के परिवार को आजादी के बाद पहली बार वोट करने का हक मिला।

*बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल*

मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार देर शाम मनकापुर गोंडा मार्ग पर झिलाही बाजार के पास दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मंगलवार देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर- गोंडा मार्ग पर झिलाही कस्बे के करीब बंजरिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें मौके पर ही दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मनकापुर पुलिस के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी 20 वर्षीय रमन गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता पल्सर बाइक पर अपने गांव निवासी मोनू चौरसिया पुत्र ठुल्लूर को बैठाकर मनकापुर की तरफ से मोतीगंज की ओर जा रहा था ।

वही वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडिया गांव निवासी अमित पुत्र फागू राम बाइक से सवार होकर तुर्काडिया से मनकापुर की तरफ जा रहा था। रात तकरीबन 9:30 बजे के आसपास बंजरिया गांव के पास दोनों बाईको की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिससे दोनों बाइक चालकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । जबकि एक अन्य घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सीएससी मनकापुर में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में एक लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया है।