/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद गोण्डा में मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस* Gonda
*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद गोण्डा में मनाया गया साइबर जागरूकता दिवस*

गोण्डा ।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव हेतु ‘‘साइबर जागरूकता दिवस‘‘ पर जनपद गोण्डा में थानों के साइबर नोडल उ0नि0 एवं प्रशिक्षित कर्मियों के सहयोग से जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थानों में cyber Awareness का सेमीनार आयोजित कर cyber Awareness से सम्बन्धित पम्पलेट, पोस्टर का प्रयोग कर आम जनमानस में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल एवं टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे अवगत कराते हुए साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया।

साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कराना था जिससे साइबर अपराध सम्बन्धी जागरूकता का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जा सके और नागरिकों को साइबर ठगी से बचाया जा सकें।

*लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत गिरफ्तार*

गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का वांछित अभियुक्त- सोनू गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना खरगूपुर क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*गोण्डा के रामगढ़ वनटांगिया गांव तक पहुंची बिजली, आजादी के 75 वर्षों बाद पहली बार रोशन हुआ अंधेरे में डूबा गांव*

गोण्डा ।प्रदेश के पिछड़े और अति पिछड़े समाज को पहचान दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहिम को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। देश की आजादी के अमृत काल में अब गोण्डा के जंगलों में बसने वाले वनटांगिया समुदाय का जीवन भी रोशन हो उठा है।

सीएम योगी की मंशा के अनुरूप गोण्डा जिला प्रशासन की पहल पर रामगढ़ वनटांगिया गांव तक बिजली पहुंच पाई है। आजादी के करीब 75 वर्षों बाद अब उनके गांव की ओर जाने वाले रास्ते भी दूधिया रोशनी से जगमगा उठे हैं।

अप्रोच सड़क से गांव तक रोशन हुआ मार्ग

गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा वन विभाग अप्रोच सड़क से रामगढ़ वनटांगिया गांव तक के मार्ग को रोशन किया गया। गोण्डा की हरदवा ग्राम पंचायत में रामगढ़ वनटांगिया गांव है। आजादी के करीब 75 वर्ष बाद भी यह गांव विकास की मुख्यधारा से कटा हुआ था। समाज के पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों का विकास योगी सरकार की प्राथमिकता रही है। सीएम की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बीती 12 जून को जनपद की कमान संभालने के साथ ही वनटांगिया समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी।

उन्होंने स्वयं 16 जून को रामगढ़ वनटांगिया गांव का निरीक्षण किया और विकास की रणनीति तैयार की। एक ओर जहां, वनटांगिया समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गांवों में दो सरकारी स्कूल स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है तो वहीं, गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की पहल की गई।

अब गांव को रोशन भी किया जा रहा है। इसका काम मंगलवार को शुरू किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर समुदाय तक पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है।

पहली बार गांव तक पहुंची बिजली, खिले चेहरे

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों की ओर से बिजली न होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसको प्राथमिकता से लिया गया। मंगलवार को गांव के मुख्य मार्ग पर खंभे और लाइट लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया।

पहली बार गांव में दुधिया रोशनी देख गांव वालों के चेहरे खिल उठे। बच्चे हो या बुजुर्ग सभी के चेहरों पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली। बुजुर्ग महिला फूलादेवी (52 वर्ष) ने कहा, पहले अंधेरा रहता था। शाम के समय आना जाना संभव ही नहीं था, क्योंकि अंधेरे में जानवरों द्वारा हमले का डर रहता था। कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह का बदलाव देखने को मिलेगा।

हमें तो सब सुविधा हो गई। इस गांव की बेटी ममता (16 वर्ष) कहती हैं कि अब अंधेरे से निजात मिल जाएगी। गांव के संतराम (40 वर्ष) बताते हैं कि कुलदेवी का मंदिर है। नवरात्री में यहां पूजा होती है। हर साल 20 हजार रुपए सिर्फ रोशनी के लिए जनरेटर पर खर्च होते थे, लेकिन अब यह नहीं करने होंगे। वह कहते हैं कि इतने वर्षों के बाद पहली बार किसी ने उनपर ध्यान दिया है।

सड़क निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में

रामगढ़ वनटांगिया गांव को वन विभाग अप्रोच रोड से जोड़ने के लिए मार्ग निर्माण की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य भी अन्तिम चरण में पहुंच गया है। इंटरलॉकिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगस्त माह के अन्त तक इस क्षेत्र में आवागमन सुलभ हो जाएगा।

सीएम योगी ने वनटांगिया समुदाय को दिलाई पहचान

पूर्वांचल के वनटांगिया समुदाय का इतिहास पुराना है। इन्हें अंग्रेजों ने जंगलों में बसाया था। आजादी के 70 दशक बाद भी इनका वजूद राजस्व अभिलेखों में न होने की वजह से यह समाज और विकास की मुख्यधारा से कटे हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई 2018 में गोण्डा के वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर मुख्यधारा से जोड़ा। इससे वन क्षेत्रों में बसे इन वन ग्रामों के निवासियों को सड़क, राशन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकी।

जलौनी लकड़ी काटकर और बेचकर पेट पालने वाले वनटंगिया के परिवार को आजादी के बाद पहली बार वोट करने का हक मिला।

*बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल*

मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार देर शाम मनकापुर गोंडा मार्ग पर झिलाही बाजार के पास दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

मंगलवार देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर- गोंडा मार्ग पर झिलाही कस्बे के करीब बंजरिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें मौके पर ही दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मनकापुर पुलिस के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी 20 वर्षीय रमन गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता पल्सर बाइक पर अपने गांव निवासी मोनू चौरसिया पुत्र ठुल्लूर को बैठाकर मनकापुर की तरफ से मोतीगंज की ओर जा रहा था ।

वही वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडिया गांव निवासी अमित पुत्र फागू राम बाइक से सवार होकर तुर्काडिया से मनकापुर की तरफ जा रहा था। रात तकरीबन 9:30 बजे के आसपास बंजरिया गांव के पास दोनों बाईको की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिससे दोनों बाइक चालकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । जबकि एक अन्य घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सीएससी मनकापुर में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में एक लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया है।

*ग्रामीणों को समस्या सुन सीडीओ ने अधिकारियों को चेताया- सीडीओ*

गोण्डा । मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी एम अरुन्मौली ने छपिया विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत उल्लहा, संगवा, सिसईरानीपुर, बभनीखास, खालेगांव तथा शीतलगंज पहुंचकर ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना। 

जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों नेबिजली, पानी, सड़क, चकरोड, तालाब, पट्टा, चकबंदी, चारागाह, साफ-सफाई, जलभराव, ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा, पंचायत विभाग, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, हर घर नल से जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा। 

सीडीओ ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता से सुना और अधिकारियों से कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया एवं अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि गांव की समस्याओं को गंभीरता से लें यदि किसी अधिकारी द्वारा किसी भी ग्रामवासी की समस्या का समाधान समय से नहीं किया जाता है। निस्तारण में शिथिलता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

     

 जनचौपाल में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा अपनी अपनी विभागों में चल रही योजनाओं की जन चौपाल के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए ग्राम सभा की जमीन को सुरक्षित रखा जाए। 

     

 चौपाल के दौरान सीडीओ ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि कई योजनाएं संचालित हैं। योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है। कई बार लाभार्थी का आधार बैंक खाते से लिंक ना होने के कारण सहायता राशि पहुंचने में दिक्कत होती है। अतः सभी ग्रामवासी अपना आधार बैंक में जाकर लिंक करा लें जिससे कि उन्हें पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनकापुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम नेहा शर्मा ने की बड़ी कार्यवाही, डायट प्राचार्य समेत 20 का वेतन रोका*


गोण्डा । जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दर्जी कुआं के प्राचार्य समेत 20 का वेतन रोक दिया गया है। इनमें, प्रवक्ता, वैयक्तिक सहायक से लेकर प्रयोगशाला सहायत तक शामिल हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

वहीं आपको बता दें, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा सोमवार सुबह 10.15 बजे डायट दर्जी कुआं के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आशुलिपिक कक्ष, अभिलेख कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, स्काउट गाइड कक्ष, उप प्राचार्य कक्ष, विज्ञान स्टोर कक्षा, कार्यालय कक्ष एवं वाद कक्ष बंद पाए गए।

इस दौरान उपस्थितिज पंजिका की भी जांच की गई। जांच में पाया गया कि कुछ अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बीते कई दिनों से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई थी। डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी भी इस निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही, सभी से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।

*रंगदारी मांगने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.08.2023 को थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रंगदारी मांगने के आरोपी अभियुक्त रवि कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने वादी कृष्ण गोपाल शुक्ल पुत्र विश्वनाथ शुक्ल नि0 सरजू शुक्ल पुरवा मौजा बनकसिया शिवरतन सिंह थाना मनकापुर जनपद गोण्डा के लड़के की सलामती हेतु 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।म

*पुलिस अभिरक्षा से फरार 20 हजार का इनामिया शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल*

गोण्डा। अभियुक्त मनीष तिवारी पुत्र बनवारी लाल तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर जनपद गोंडा को बंदी पेशी व मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा जा रहा था, कि अचानक उक्त अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अभियुक्त मनीष तिवारी की गिरफ्तारी हेतु ₹ 20,000/- का इनाम घोषित कर थाना कोतवाली नगर व एस०ओ०जी०/सर्विलांस सहित कुल 08 टीमें गठित की गयी थी।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर व एस०ओ०जी०/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर बीती रात्रि समय लगभग 01:30 बजे सोनी गुमटी के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसमें आपसी मुठभेड़ में बदमाश को बाएं पैर में नीचे गोली लगी है, अभियुक्त के पास से 01 अदद 315 बोर अवैध असलहा, 02 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस, 01 अदद खोखा बरामद हुए हैं। अभियुक्त मनीष तिवारी का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज चल रहा है।

*रिक्त राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया करें शीघ्र पूर्ण : डीएम*

गोण्डा। खाद एवं रसद विभाग की योजनाओं की समीक्षा हेतु सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बैठक बुलाई। बैठक में राशन की रिक्त दुकानों, माडल शाप, उज्जवला योजना की समीक्षा की गयी।

डीएम ने राशन की रिक्त दुकानों की समीक्षा के दौरान एसडीएम को यथाशीघ्र समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर नियमानुसार राशन की दुकानों के चयन की प्रकिया पूर्ण की करने के निर्देश दिये।

मॉडल उचित दर की दुकान निर्माण की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 5-5 मॉडल उचित दर की दुकान स्थापित करने के लिए यथाशीघ्र भूमि का चिन्हांकन करते हुए निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाय। उज्जवला योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएसओ को निर्देश दिये गये कि गैस एजेन्सियों से लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर आधार फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये ताकि लाभार्थियों को सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि सब्सिडी ना लेने वाले लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए साथ ही बैंक व गैस एजेंसी पर फ्लेक्सी लगवा कर प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को चिन्हित कर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*शिक्षा से जीविका तक का सफर तय कर रहा श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज: वर्षा सिंह*

गोण्डा। आज लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोंडा और एन आई आई टी के संयुक्त तत्वाधान में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव/ कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। ध्यातव्य है कि इसके पूर्व भी महाविद्यालय दो बार और इस तरह का आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट करा चुका है।

छात्रों की दिशा और दशा को तय करने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाली महाविद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एन आई आई टी के उत्तर भारत के प्रमुख जगजीत सिंह के निर्देशन में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में प्लेसमेंट हेतु छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट साक्षात्कार सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के ललिता सभागार में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार समित के सम्मुख स्वयं को व्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करते हुए भरोसा दिया कि हम छात्र-छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए इस तरह का आयोजन करते रहेंगे।

आज से आप तैयार रहिए क्योंकि शिक्षा से जीविका तक का सफर श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रारंभ कर चुका है। आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर रवीन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में भी इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी। एन आई आई टी के प्लेसमेंट इंचार्ज श्री रोहित मोहन ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट और साक्षात्कार से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दिया। उन्होंने चयनोपरान्त भविष्य की संभावनाओं को भी इंगित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव एंड कैरियर गाइडेंस सेमिनार के संयोजक प्रोफ़ेसर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सेमिनार के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोज़गार प्राप्त होंगे।

पिछले वर्ष आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित निधि सिंह जो कि इस समय नुवामा वेल्थ इन्वेस्टमेंट लिमिटेड दिल्ली में पर्सनल वेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और तरनप्रीत कौर जो कि एक्सिस बैंक लखनऊ में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, अपने अनुभव छात्र छात्राओं के साथ साझा किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने दो चरणों में प्रतिभाग किया जिनमें से 27 प्रतिभागियों का वेल्थ मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, बैंकिंग,बीमा, एवं वित्तीय सेवाओं सहित अन्य पदों पर ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया ।

इस अवसर पर एन आई आई टी के रमन, अभिसेक व हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बी. पी. सिंह, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, डॉ लोहांश कल्याणी ,डा. संतोष कुमार श्रीवास्तव, डा. मनीष शर्मा, डा. पूजा यादव, डा.पल्लवी सिंह, डा.नीतू सक्सेना, डा.शैलजा ।सिंह ,डा.स्मृति शिशिर, प्रतिभा सिंह, डा.अवनीश मिश्रा, शोभित मौर्य , डा. संजय कुमार , बबलू,देवेंद्र,रामभरोसे ,सौरभ राम बचन सहित महाविद्यालय के अन्य प्रोफ़ेसर्स और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।