*बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल*
![]()
मनकापुर (गोंडा)। मंगलवार देर शाम मनकापुर गोंडा मार्ग पर झिलाही बाजार के पास दो बाइकों की हुई जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मंगलवार देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर- गोंडा मार्ग पर झिलाही कस्बे के करीब बंजरिया गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिसमें मौके पर ही दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मनकापुर पुलिस के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के विद्यानगर निवासी 20 वर्षीय रमन गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता पल्सर बाइक पर अपने गांव निवासी मोनू चौरसिया पुत्र ठुल्लूर को बैठाकर मनकापुर की तरफ से मोतीगंज की ओर जा रहा था ।
वही वजीरगंज थाना क्षेत्र के तुर्काडिया गांव निवासी अमित पुत्र फागू राम बाइक से सवार होकर तुर्काडिया से मनकापुर की तरफ जा रहा था। रात तकरीबन 9:30 बजे के आसपास बंजरिया गांव के पास दोनों बाईको की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । जिससे दोनों बाइक चालकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया । जबकि एक अन्य घायल हो गया घटना की सूचना मिलते ही मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल सीएससी मनकापुर में भर्ती कराया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी । सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में एक लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया है।
Aug 09 2023, 17:15