*ग्राम समाज की भूमि पर अपात्र पट्टाधारकों ने किया कब्ज़ा, मूक दर्शक बना रहा प्रशासन*
![]()
नवाबगंज (गोंडा) जनपद की तेज तर्रार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए समाज में यह संदेश तो दे दिया कि ऐसे भू-माफियाओं की खैर नहीं है लेकिन उनकी नाक के नीचे ही स्थानीय जिम्मेदारों ने मिलीभगत कर अपात्र पट्टाधारकों को ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा भी करा दिया जबकि तमाम लोग आला अधिकारियों से शिकायत करते ही रह गये। थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर गाँव के पक्के पोखरा के अगल-बगल नवाबगंज - तरबगंज मार्ग पर गाटा संख्या 938 ग्राम समाज की बेशकीमती भूमि है। इस सरकारी जमीन का पट्टा सन 2000 तत्कालीन ग्राम प्रधान स्व जय श्री देवी द्वारा राजाराम यादव पुत्र नरायन, फन्नेलाल यादव पुत्र द्वारिका और सुरेश कुमार पुत्र सहदेव के नाम प्रति व्यक्ति 03 विस्वा का आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था।
क्षेत्रीय लेखपाल स्वतंत्र कुमार शुक्ला ने बताया कि आवासीय पट्टे पर यदि धारक द्वारा 03 वर्ष तक कब्जा नहीं किया जाता तो पट्टा स्वत:निरस्त हो जाता है तथा जिन 03 अपात्र लोगों को पट्टा आवंटित किया गया है वह सभी लोग भूमिहीन नहीं है इन सभी लोगों के नाम अच्छी खासी खतौनी दर्ज है। लगभग 23 वर्ष बाद जब इन लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा शुरू किया तब गाँव के ही जनार्दन प्रसाद, ओमप्रकाश और दिनेश ने उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव से शिकायत की थी।
उपजिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को स्थानीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा द्वारा जमीन की पैमाइश की और पट्टाधारकों को बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के निर्माण करने से मना भी किया था। गुरुवार को तीनों शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी से भी मामले की शिकायत की।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को नियमानुसार कारवाई करने के आदेश भी दिये लेकिन आदेश के बाद भी दबंग अवैध निर्माण करते रहे। शिकायत कर्ता उपजिलाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि से निर्माण रूकवाने की गुहार लगाते रहे लेकिन कब्जा हो ही गया।
ये हैं अपात्र पट्टेदार
राजाराम के नाम खाता संख्या 01337,01338 में लगभग 10 बीघा दर्ज खतौनी है। सहदेव की पत्नी के नाम खाता संख्या 01595 में लगभग सवा दो बीघा और सुरेश के नाम खाता संख्या 01595,00097 में सवा दो बीघा दर्ज खतौनी है। राजाराम और उसके परिवार के प्रत्येक व्यक्ति आवास योजना का लाभार्थी है। सुरेश की पत्नी अंजू देवी भी आवास योजना का लाभ पा चुकी। ये पात्र गरीब जनता का दुर्भाग्य ही है कि कुछ अपात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन पात्र दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से कुछ खास लोग सरकार के धन की बंदर बांट कर रहे हैं जोकि एक गंभीर विषय है अब देखना है कि ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई करने की छवि रखने वाली जिलाधिकारी क्या कार्यवाही करती हैं।इस संबध में उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव से कई बार बात करने का प्रयास किया गया घटना की जानकारी उन्हें व्हाटसप से दी भी गई लेकिन उन्होंने कुछ भी कहना मुनासिब नहीं समझा।
Aug 03 2023, 18:01