/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz पुलिस की तत्परता से छः घंटे के अंदर तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार Begusarai
पुलिस की तत्परता से छः घंटे के अंदर तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

सहायक थाना गढ़हरा अंतर्गत बीहट सदानंदपुर टोला के पास तीन अपराधियों ने रविवार की मध्य रात एक रेलवे कर्मचारी की बाइक को छीन कर भाग निकला। सूचना मिलते ही तुरंत गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक कुन्दन कुमार एवं सशस्त्र बल के साथ पाँच मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच शुरू कर दिया।

पुलिस के तत्परता से छः घंटे के अंदर तीनो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लूटी गई मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया। उक्त संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने बताया कि रविवार की रात्री करीब 12:30 बजे के करीब अभिषेक कुमार, लोको पायलट बरौनी अपने ग्लैमर मोटरसाईकिल से डियुटी समाप्ति के बाद बरौनी से बेगूसराय जा रहें थे, इसी क्रम में सदानन्द टोला बीहट के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने उक्त रेलकर्मी को रोक कर उसके साथ मारपीट करते हुए मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर अपराधी के भागने की दिशा में तलाशी और छापेमारी के लिए उनका तुरंत पीछा किया गया। हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तीनों अपराधियों को लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

तीनों अपराधियों की पहचान एफसीआई थाना अंतर्गत सदानंदपुर टोला बीहट निवासी अनिल साह के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार,भुनेश्वर साह के 22 वर्षीय पुत्र राम कुमार एवं अशोक साह के 34 वर्षीय पुत्र राधे कुमार के रूप में की गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आलीशान घर, सबूत की तलाश और 12 जगहों पर खुदाई:गैंगरेप-मर्डर के आरोपी के घर को पुलिस ने खंगाला, लड़कियां लाने का लगा था आरोप

बेगूसराय में बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद हत्या मामले में ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह कम उम्र की लड़कियों को अपने घर लाया करता था। वो गुड्डू सिंह के घर पर आती तो थीं लेकिन उसके बाद वो कहां चली जाती थीं। इसकी भनक तक नहीं लगती थी। बेसमेंट से बच्ची की लाश मिलने के बाद गांव के लोगों की मांग पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मुख्य आरोपी के बेसमेंट में 12 जगहों पर 10 से 12 फीट की खुदाई की।

खुदाई के दौरान गांव वालों की भीड़ एकट्ठा हो गई। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि बेसमेंट की खुदाई के बाद गलत कामों का कच्चा चिट्ठा बाहर आएगा। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बेसमेंट की खुदाई कराने की मांग प्रशासन से की थी। इसके बाद हरकत में आयी प्रशासन ने बेसमेंट की खुदाई कराई। तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि शक के आधार पर बेसमेंट में 12 से अधिक स्थानों पर खुदाई की गई।लेकिन वहां से ऐसा कुछ नहीं मिला। फिलहाल खुदाई नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारी अगर फिर से खुदाई का निर्देश देते हैं तो फिर रणनीति बनाई जाएगी।

पल-पल की रिपोर्ट ले रहे थे एसपी

उधर, मुख्य आरोपी के घर हो रही खुदाई के बारे में एसपी योगेंद्र कुमार पल पल की अपडेट ले रहे थे। गांव के लोग ने बार- बार यह आरोप लगाया था कि बेसमेंट की खुदाई के बाद और भी राज बाहर आ सकते हैं। लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

मर्डर कर जमीन के 10 फीट नीचे दफनाया

24 जुलाई को 10 साल की बच्ची पड़ोसी गुड्‌डु सिंह के घर के परिसर में मेहंदी का पत्ता तोड़ने गई थी। उसके बाद बच्ची घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली। बच्ची के भाई ने घर वालों का बताया था कि उसने गुड्डू सिंह के बेसमेंट से बहन की चिल्लाने की आवाज सुनी थी। परिजनों और गांव वालों ने इसको लेकर पुलिस पर दबाव बनाया। 27 जुलाई को पुलिस ने बेसमेंट की खुदाई कराई कर 10 फीट नीचे से बच्ची का शव बरामद किया था। बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने गुड्डू सिंह समेत 3 लोगों को अरेस्ट किया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में घर में घुसकर पूरे परिवार की पिटाई:मोबाइल चोरी की शिकायत पर किया हमला, महिला, बच्चे समेत 4 लोग घायल

बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार का कुछ दिन पहले घर से मोबाइल चोरी हो गया था, जब इसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा पड़ोसी दबंग से किया। इसी नाराज से दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पिटाई कर दिया। महिला, बच्चे समेत चार लोग घायल हो गया।

क्या बोले थानाध्यक्ष

इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। मामला नीमा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के अझौर गांव की है। पीड़ित दिनेश साहनी ने बताया है कि 5 दिन पहले मेरे पुत्र से मोबाइल चोरी कर लिया। जब चोरी की शिकायत दबंग रामबालक ठाकुर से किए तो इसी से नाराज होकर रामबालक ठाकुर ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस पिटाई में घायल दिनेश साहनी और उसका पुत्र मिथुन साहनी मां और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया।

पीड़ित परिवार के द्वारा नीमा चंद्रपुरा थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर नीमा चांदपुरा थाने के पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं नीमा चांदपुरा थाना अध्यक्ष अमितकांत ने बताया है कि मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन अभी तक नहीं दी गई है। पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन देने के बाद कठोर से कठोर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय जिला के AIMIM पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी

बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी बलिया नगर परिषद के रहने वाले AIMIM पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है इस संदर्भ में मीडिया से AIMIM पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें बीते कई दिनों से उन्हें सोशल मीडिया के द्वारा धमकी भड़ी मैसेज लगातार मिल रही थी एवं मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई 

 वही AIMIM पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद असदुल्लाह आजाद के द्वारा आज सोमवार को बलिया डीएसपी से मिलकर एक लिखित आवेदन भी दिया गया एंव इस संबंध में फोन पर मिलने वाली धमकी की

रिकॉर्डिंग व मैसेज की स्क्रीनशॉट बलिया डीएसपी को सुपुर्द किया गया

वही बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने इस संबंध में AIMIM पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष को कहां की इस मामले की जांच उपरांत दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में 02 अपराधियों को 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा गोली एवं बाइक के साथ किया गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले के लाखो ओ०पी० अन्तर्गत अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को पुलिस टीम के द्वारा विफल किया गया। पुलिस ने अपराधियों को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया है।

इस वर्ष अभी तक Anti Crime Vehicle Checking अभियान में कुल 147 अवैध हथियार एवं 550 जिन्दा कारतूस बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में जप्त किया है।

आपको बता दें कि 28 जुलाई को करीब 01:00 बजे रात्रि मे लाखों ओoपीoअन्तर्गत परि0 पु0अ0नि0 रवि शंकर कुमार एवं सशस्त्र बल लाखों ओपी के द्वारा रात्रि गश्ती किया जा रहा था। 

रात्रि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि 02 व्यक्ति NH टोल प्लाजा होते हुए मस्तीफतेहपुर के तरफ लहराते हुए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है। 

प्राप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया तथा निर्देशानुसार पुo अoनिo प्रमोद कुमार ओoपीo गस्ती टीम परीo पुoअoनिo रवि शंकर कुमार एवं सशस्त्र बल लाखो द्वारा कार्रवाई करते हुए नंदन कुमार उम्र 21 वर्ष पेo बैजू यादव एवं अनुभव अनुराग 19 वर्ष पेo ललन कुमार दास सा मस्तीफतेहपुर थाना- मुफस्सिल लाखों जिला बेगूसराय को 01 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बंध में मुफस्सिल थाना लाखों कांड संख्या -451/ 23 दिनांक-29.07.23 धारा -25(1-b)a/26/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में हैवानियत : नावालिग बच्ची का गैंगरेप के बाद हत्या कर लाश को जमीन के 10 फीट नीचे दफनाया, 6 गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले से एक हैवानियत भरी खबर सामने आई है। जहां 10 साल की बच्ची का शव पड़ोसी के बेसमेंट से मिला है। शव को 10 फीट गड्‌डा खोदकर दफनाया गया था। परिवार का आरोप है कि बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही रेप की पुष्टि की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि 24 जुलाई को बच्ची पड़ोसी गुड्डू सिंह (47) के घर मेहंदी के पत्ते तोड़ने गई थी। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। 27 जुलाई की शाम को पुलिस ने आरोपी के घर से शव बरामद किया था। मामला बछवारा थाना इलाके का है।

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें तीन पर हत्या का आरोप है और तीन लोगों पर साक्ष्य छिपाने में मदद करने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह है। वही बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसी के घर से ही शव को बरामद किया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि बच्ची के साथ रेप हुआ है या कुछ और। डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने 3 दिन बाद 27 जुलाई की रात शव को बरामद किया है।

मेहंदी तोड़ने गई थी बच्ची

परिजन ने बताया कि बच्ची 24 जुलाई को सुबह 10 बजे मेहंदी तोड़ने के लिए पड़ोस के घर में गई थी। उसी वक्त आरोपियों ने उसे उठा लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। बच्ची के परिवार ने पड़ोस में रहने वाले गुड्डू सिंह, ओम कुमार (18) और उसके नौकर (20) पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है।

डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद हुआ शव

काफी खोजबीन के बाद परिजन ने 25 जुलाई को पड़ोसी के खिलाफ ही अपहरण, हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से आरोपियों के घर से बच्ची का शव को बरामद किया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

टूटी कुर्सी को देख गुस्साए हेडमास्टर ने बच्चों को बंद कमरे में जमकर पीटा, कई छात्राएं हुई बेहोश

बेगूसराय : जिले में एक कुर्सी टूटने पर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रों को बेरहमी से पीटा। 22 स्टूडेंस को कमरे में बंद कर प्लास्टिक की पाइप और थप्पड़ से उनकी पिटाई की गई। इस पिटाई में 6 से ज्यादा बच्चे को गंभीर रूप से घायल हो गए। दो के सिर पर चोट आई है। वहीं कई छात्राएं बेहोशी की हालत में अस्पताल लाई गईं। मामला शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस का है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को स्कूल की कुर्सी टूटने के बाद हेडमास्टर भड़क गए। उन्होंने क्लास रुम में बंदकर 1 से 8वीं क्लास के 22 बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाम्हो में भर्ती कराया गया।

घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। उन्होंने स्कूल पहुंचकर घंटों हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। आरोपी हेडमास्टर सीताराम साह ने‎ घटना के बाद थाने में बताया कि उनसे‎ गलती हुई है।

शामोह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी शिक्षक सीताराम साह के विरुद्ध परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। इसलिए फिलहाल टीचर को छोड़ दिया गया है। मामले में गार्डियन की ओर से जैसे ही आवेदन दिया जाएगा तो तुरंत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमरा बंदकर छात्रों को पीटा

घटना के संबंध में रसोइया सुलेखा देवी ने बताया कि स्कूल की एक कुर्सी टूट गई थी। जिसके बाद आरोप हेडमास्टर ने छात्र छात्राओं को अलग-अलग रूम में ले जाकर बंद कमरे में उनकी पिटाई की। जिसमें दो बच्चों का सिर फट गया। वहीं, कई बच्चियां बेहोश हो गईं।

आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी तो वो स्कूल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आरोपी प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस के मौजूदगी में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

आरोपी हेडमास्टर बोले- गलती हो गई

पिटाई से घायल छात्रों में 7 बच्चियां शामिल हैं। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रभारी रामकुमार को हिरासत में ले लिया है और थाना में पूछताछ की, जहां आरोपी ने कहा कि गलती हो गई।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार ने बताया कि अस्पताल में 7 बच्चियों का इलाज चल रहा है। पिटाई से घबराने के कारण दो बच्चियां बेहोश हो गई। घायल बच्चों में पूर्वी कुमारी (क्लास 8), संजू कुमारी (क्लास 6), राधा कुमारी (क्लास 8), रिया कुमारी (क्लास 2), बॉबी कुमारी (क्लास 5), राधा कुमारी (क्लास 6), दीप शिखा कुमारी (क्लास 6), गगन कुमारी (क्लास 6) को अस्पताल में स्लाइन चढ़ाया गया। सनी कुमारी नाम की एक बच्ची का सिर फटा है।

पिटाई के बाद बच्चों को किया कमरे में बंद

पिटाई से घायल बच्ची पूर्वी कुमारी के पिता विपिन सिंह ने बताया कि क्लास रूम की कुर्सी टूट जाने पर आरोपी शिक्षक ने प्लास्टिक की पाइप और थप्पड़ से बच्चे की पिटाई की। साथ ही गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान दो बच्चे वहां से भागने में सफल रहे। उन्होंने घर पहुंचकर इसकी सूचना दी।

बाद में हम लोग स्कूल पहुंचे तो देखा कि क्लास रूम के गेट पर ताला लटका हुआ है। गेट खोला तो देखा कि करीब एक दर्जन बच्चे बेहोश पड़े हुए थे। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

2 महीने पहले पिटाई से एक आंख खराब हुई, फिर भी पीटा

ग्रामीण पुरुषोत्तम‎ झा, दिनेश झा के साथ कई ग्रामीणों ने‎ बताया कि आरोपी शिक्षक पहले भी‎ छात्र-छात्राओं की पिटाई करते थे।‎ दिनेश झा ने बताया कि उनके घर की‎ एक बच्ची की 2 महीने पहले आरोपी शिक्षक ने‎ पीटा था, जिससे उसकी एक आंख‎ खराब हो गई। उसका इलाज चल रहा‎ है, फिर उसी बच्ची को आज फिर से‎ शिक्षक की। पिटाई के कारण अस्पताल‎ लाया गया है और अस्पताल में स्लाइन‎ चढ़ाया जा रहा है।‎ गांव में‎ अभिभावकों के बीच शिक्षक के प्रति‎ आक्रोश है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मोबाईल चोरी करने वाले चोरी के 04 मोबाईल के साथ गिरफ्तार

ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोया हुआ मोबाईल किया गया बरामद। मोबाईल चोरी करने व चोरी के मोबाईल की खरीद-बिक्री करने वाले 03 चोर को चोरी के 04 मोबाईल के साथ पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गढ़पुरा थानान्तर्गत परवेज आलम पे० ताजउद्दीन सा० + थाना गढपुरा जिला- बेगूसराय द्वारा मोबाईल खो जाने के संबंध में गढ़पुरा थाना में आवेदन दिया गया। इस संबंध में गढ़पुरा थाना सनहा सं0 525 / 23 दिनांक 28.06.23 दर्ज करते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोई हुई मोबाईल की बरामदगी हेतु कार्रवाई शुरू किया गया।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिला आसूचना इकाई के सहयोग से खोया हुआ मोबाईल की बरामदगी के लिए से पु०अ०नि० मनीष आनंद, थानाध्यक्ष गढ़पुरा थाना की टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं कार्रवाई करते हुए दिनांक 26.07.23 को वादी परवेज आलम का मोबाईल को 01. अनिल कुमार पे० रामेश्वर महतो सा० कुम्हारसो थाना गढ़पुरा जिला- बेगूसराय के पास से बरामद किया गया। जिससे पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह के बारे में बताया गया, जिसके निशानदेही पर 02. रोहित कुमार महतो पे० स्व० रामविलास महतो सा० कोरयम्मा थाना गढ़पुरा को चोरी के 02 मोबाईल एवं 03. रामसेवक महतो पे० राजेन्द्र महतो सा० कुम्हारसों थाना गढ़पुरा को चोरी के 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा मोबाईल चोरी करने व खरीद-बिक्री करने के अपराध को स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास :-

अनिल कुमार पे० रामेश्वर महतो सा० कुम्हारसो थाना गढ़पुरा जिला- बेगूसराय।

रोहित कुमार महतो पे० स्व0 रामविलास महतो सा० कोरयम्मा थाना गढ़पुरा जिला- बेगूसराय। (ग) रामसेवक महतो पे० राजेन्द्र महतो सा कुम्हारसों थाना गढ़पुरा जिला- बेगूसराय।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

थाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ करने वाले अभियुक्तों के घर ढोल बजाकर चिपकाया गया इश्तिहार

भगवानपुर थाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़ फोर कर समान को क्षति ग्रस्त करने और पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में न्यायलय से जारी इश्तिहार को ढोल बजाकर चिपकाया गया अभियुक्त के घर।

भगवानपुर थाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़ फोड़ कर थाने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समान को तोड़ कर क्षति ग्रस्त कर देने तथा पुलिस पर हमला कर घायल कर देने मामले में भगवानपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 29/23 में फरार अभियुक्त

दहिया निवासी सिकंदर महतो के पुत्र विकास महतो, अवधेश महतो के पुत्र जितेंद्र महतो, अकलू सदा के पुत्र नरेश सदा, खंतर सदा के पुत्र नवीन सदा, उमा तांती के पुत्र रोहित कुमार, नवटोलिया निवासी भोला सदा के पुत्र राजा सदा ,वलेश्वर् सदा के पुत्र राकेश सदा, रूकेश महतो के पुत्र धीरज कुमार के घर न्यायलय के द्वारा जारी इश्तिहार को ढोल बजाकर थाने के एएसआई विनीत झा एवं अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार एएस आई महेश प्रसाद द्वारा चिपकाया गया और प्रेरित किया गया की जल्द ही अभियुक्त को सरेंडर कराए सरेंडर नही कराने पर न्यायलय द्वारा फिर जारी किए गए कुर्की के आदेश पर घर का कुर्की जप्ती की जाएगी।

इधर इश्तिहार चिपकाए जाने से अभियुक्त के परिजनों में हरकंप मच गया एवं ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाए जाने से स्थानीय लोगों में फिर से घटना की चर्चा तेज हो गई। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 29/23 के सभी 8 फरार अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया गया है। सभी फरार अभियुक्त के परिवार बालों से कहा गया है की जल्द से जल्द न्यायलय में सरेंडर कराए नही तो कुर्की जप्ति की करवाई की जाएगी।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

अगामी चुनाव में सांगठनिक रूप से मजबूती देने के लिए भाजपा के 16 प्रकोष्ठों की घोषणा

बेगूसराय मे आगामी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा ने भाजपा के 16 प्रकोष्ठों की घोषणा की एवं सबों को नव दायित्व की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले चुनाव में सांगठनिक रूप से हम मजबूत हो रहे हैं और 2024 में फिर से हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट