/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मनबढ़ ने पंचायत भवन पर गृहस्थी सजाकर किया कब्ज़ा* Gonda
*मनबढ़ ने पंचायत भवन पर गृहस्थी सजाकर किया कब्ज़ा*

नवाबगंज (गोण्डा)। थाना क्षेत्र के दौलतपुर गाँव में नवनिर्मित पंचायत भवन पर गाँव के ही मनबढ़ दबंग ने कब्जा कर लिया है और उसमें परिवार सहित गृहस्थी भी सजा ली है। इस संबध में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने थाने पर तहरीर दी है ।

दौलतपुर गाँव के ग्राम प्रधान कृष्ण लाल यादव और ग्राम विकास अधिकारी शिवम कुमार ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन की छत पड़ चुकी है। इस पंचायत भवन में गाँव के ही मनबढ़ दबंग कमलेश पुत्र रामानंद ने अपनी पत्नी गेंदा और पुत्री अर्चना के साथ मिलकर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है ।इन लोगों द्वारा पंचायत भवन में ही गैस सिलेंडर, बिस्तर, चारपाई आदि गृहस्थी का सामान रखकर खाना बनाने से लेकर रात्रि निवास भी किया जा रहा है।

इस दौरान यदि पंचायत संबंधी कोई कर्मचारी या मजदूर जाता है तो अवैध कब्ज़ेदार उससे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीट करने पर आमादा हो जाते हैं। ग्राम प्रधान कृष्ण लाल का कहना है कि पंचायत भवन की भूमि सन 1960 की चकबन्दी से ही पंचायत भवन के नाम पर संरक्षित है।

इस भूमि की पैमाइश तहसीलदार तरबगंज की अध्यक्षता में 05 बार की जा चुकी है।इस संबध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है और मामले की जांच कोल्हमपुर इमाम चौकी प्रभारी से करायी जा रही है। यदि कब्ज़ा अवैध है तो नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

*1 अगस्त को ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की गवाह बनेगा गोण्डा*

गोण्डा।हमारा गोण्डा 01 अगस्त यानी कल स्वच्छा के ऐतिहासिक अभियान का गवाह बनने जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की पहल पर गोण्डा में पहली बार वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान गोण्डा शहर के अम्बेडकर चौराहे से लेकर गोण्डा-लखनऊ मार्ग की सीमा तक 45 किलोमीटर के मार्ग को साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा। प्रदेश में यह पहली बार है जब इतने बड़े मार्ग को एक बार में साफ और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान को सफल बनाने में 1000 से ज्यादा सफाईमित्र अपना विशेष योगदान देंगे। यह सफाई मित्र सुबह आठ बजे से शुरुआत करेंगे और कार्य समाप्ति तक निरंतर इनके प्रयास जारी रहेंगे। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अम्बेडकर चौराहे से इसकी शुरुआत होगी। जिला प्रशासन की ओर से इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवाओं समेत हर नागरिक से सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

उल्लेखनीय है की बीती 15 जुलाई को मेरा गोण्डा, मेरी शान अभियान की शुरुआत की गई है। आगामी 15 अगस्त तक संचालित इस अभियान के माध्यम से जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रैंकिंग को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से कूड़े के नियमित डोर टू डोर कलेक्शन, समुचित निस्तारण, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का बेहतर रख-रखाव के साथ ही जनपद के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है।

73 टीमों का गठन किया गया

मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान के अन्तर्गत ही इस वृहद स्वच्छ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए गोण्डा-लखनऊ मार्ग सीमा तक साफ-सफाई के लिए स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई के लिए नोडल अधिकारी एवं टीम लीडर नामित करते हुए सफाई कर्मियों एवं बेलदारों की टीम बनाई गई है। कुल 73 टीमों का गठन किया गया है। सभी विभागों के समन्वय एवं जनभागीदारी से इसका आयोजन किया जा रहा है।

जनसहभागिता की अपील

इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत, जिलाधिकारी ने सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं समेत जनपद के प्रत्येक नागरिक से आगे आने की अपील की है। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान के दौरान जनपदवासी अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाकर भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

*'ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी से दुष्कर्म करने के आरोपी को हुई 10 वर्ष का सश्रम कारावास व रूपए 50 हजार के अर्थदण्ड कीई सजा*

गोण्डा।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा प्राथमिकता से कराते हुए प्रभावी पैरवी करायी जा रही थी।

जिसके फलस्वरूप दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व रु0 50 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना को0 नगर पुलिस ने दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त राम कुमार उर्फ बलवन्त उर्फ बेलवना उर्फ विवेक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शासकीय अधिवक्ता श्री अशोक कुमार सिंह, मॉनिटरिंग सेल व थाना को0 नगर के पैरोकार मुख्य आरक्षी अशोक कुमार के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट गोण्डा ने 10 वर्ष का सश्रम कारावास व रुपये 50 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*पांच पुलिसकर्मी निलंबित*

गोण्डा। थाना कोतवाली नगर में पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त के फरार होने के फलस्वरूप अपने कर्तव्यों को भली भांति निर्वहन न करने/ लापरवाही बरतने के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा 05 पुलिसकर्मी 1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह 2. हेड कास्टेबल हौसला प्रसाद 3. महिला आरक्षी कृति मिश्रा 4. आरक्षी दिनेश कुमार 5. आरक्षी रोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है,अन्य कार्यवाही प्रचलित है।

*मनकापुर में अवनी सेवा संस्थान के बैनर तले काव्य समारोह का आयोजन किया गया*

मनकापुर (गोंडा) ।सोमवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर में अवनी सेवा संस्थान के बैनर तले काव्य समारोह का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर सतीश आर्य एवं संचालन आरके नारद ने किया। संयोजन विद्यालय के नियंत्रक पंडित राम हौसिला शर्मा ने किया।

काव्य समारोह की शुरुआत मां वाणी वंदना के साथ किया गया। पूजा मन मोहिनी ने पढ़ा- अवकात अपनी जो भी इंसान भूल जाता, गिरता है आसमा से फिर ना संभल है पाता।

केदारनाथ मिश्रा ललक ने पढ़ा- जनपद की माटी तपोभूमि, उसका कण कण पावन चंदन। जन्मे है जिसमें महापुरुष, गोंडा जनपद का अभिनंदन। पंडित राम हौसिला शर्मा ने पढ़ा- राह सरपीली है संभल कर चलें, चलना है तो चलो एक साथ मिलकर चलो। डॉक्टर सतीश आर्य ने पढ़ा- कंपन सांसो में तैर रहे, उर में उठता लख ज्वार रहा हूं। यादों की घाटी में आज प्रिय, तुमको फिर से मैं पुकार रहा हूं। आरके नारद ने पढ़ा- घर छुड़वा कर दुखीयारों को, है प्रदेश उठाती रोटी। मजबूरों को गली-गली में, ठोकर है लगवाती रोटी। ईश्वर चंद मेंहदावली ने पढ़ा- नीम, बेल, तुलसी घर घर लगाइए, पर्यावरण चेतना सब में जगाइए। उमाकांत कुशवाहा ने पढ़ा- पर्यावरण सुधार के हैं यह तीन आधार, पुनर्चक्रण और घटाना बार-बार व्यवहार। इसके उपरांत अरविंद नारायण मिश्र ने कहा- भारतीय दर्शन को शिक्षा में स्थान नहीं दिया गया तो, भारत अपना अस्तित्व खो देगा। इसके अलावा अन्य रचनाकारों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

*पटल पत्रिका उद्घोष का हुआ लोकार्पण*

गोण्डा । शोध केंद्र एलबीएस कॉलेज और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय पटल पत्रिका 'उद्घोष' का लोकार्पण किया गया। जनपद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने महाविद्यालय पटल पत्रिका उद्घोष का लोकार्पण करते हुए कहा प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के विद्यार्थी पुष्कर बाबू और जीतेश कांत पांडे के संपादन में 'उद्घोष' पटल पत्रिका महाविद्यालय परिसर में अकादमिक वातावरण का सृजन करेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

इस अनूठे 'पटल पत्रिका' के उद्देश्य के बारे में शोध केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि इसमें अलग-अलग शीर्षक और उपशीर्षकों के अंतर्गत महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों को स्थान दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि घटती हुई पाठकीयता के दौर में यह पटल पत्रिका शब्दों में अगाध विश्वास की भावना और विचार को ग्रहण कर आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह पटल पत्रिका रोजगार की जानकारी प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने हिंदी विभाग और शोध केंद्र को विशेष रूप से पुष्कर बाबू और जीतेश कांत पांडेय को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी के साथ कई प्राध्यापक गण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*सम्पादकीय को मिलनी चाहिए स्वतंत्र विधा की मान्यता : वर्षा सिंह*

गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के शोध केंद्र के तत्वावधान में रविवार को पत्र पत्रिकाओं में संपादकीय में व्यक्त विचार को स्वतंत्र विधा के रूप में मान्यता देने के संकल्प के साथ संगोष्ठी का आयोजन शोध निदेशक शैलेन्द्र मिश्र के संयोजन में किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि पत्र पत्रिकाओं का संपादकीय गद्य का उत्कृष्ट रूप होता है, वह लेखन की कसौटी है। संपादकीय में व्यक्त विचारों को स्वतंत्र विधा के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए।

हिन्दी विभाग के प्रो. जयशंकर तिवारी के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए लखनऊ के कवि लेखक विजय मिश्र ने कहा कि सामयिक सन्दर्भों में नीति का मार्गदर्शन करने वाली संपादकीय को स्वतंत्र गद्य रूप की तरह प्रतिष्ठित होना आवश्यक है।

वरिष्ठ मीडियाकर्मी और एसोसिएट एडीटर आशीष मिश्र ने कहा कि इस व्यवसायिकता के दौर में एक संपादक के सम्मुख संपादकीय एक बड़ी चुनौती है। संपादक इस चुनौती का निर्वहन कर तलवार की धार पर चलने के समान सम्पादन करता है।

मीडियाकर्मी पारुल शुक्ला ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक समाचार चैनलों की बढ़ती लोकप्रियता के इस दौर में भी समाचार पत्रों की विश्वसनीयता बढ़ी है। अखबार की अपनी संपादकीय के बल पर ही पाठक को जोड़ता है।

आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ता शुभम पाठक ने संपादकीय का विश्लेषण करते हुए उसके महत्व और उसके स्थापत्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी समाचार पत्र, पत्रिका और पुस्तक का संपादकीय उसकी गुणवत्ता का आईना होता है।

साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ. जनमेजय तिवारी ने कहा कि संपादकीय पत्र-पत्रिकाओं की विचारधारा और नीति का संकेतक और पहचान होती है।

अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी. सीएच. एन. के. श्रीनिवास राव ने इस अवसर पर संपादकीय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संपादकीय भाषा का मधुराक्षर है, वह विचारों का सार है।

उन्होंने कहा कि मै केवल संपादकीय पढ़ने के लिए ही अखबार मँगाता हूं।

संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. मंशाराम वर्मा ने संपादकीय को प्राचीन भारत साहित्य से जोड़ते हुए कहा कि संपादकीय की महत्ता निर्विवादित है।

श्री रामकृष्ण डिग्री कॉलेज, आजमगढ़ के प्राचार्य प्रो. ऋषिकेश सिंह ने कहा कि संपादक भी स्वतंत्र नहीं है। उसके ऊपर दबाव होता है।

शोध केंद्र के निदेशक प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने संपादकीय को स्वतंत्र विधा बनाए जाने के लिए घोषणा पत्र हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत संस्करण में जारी किया। 'पुस्तकें जिंदा रहेंगी' अभियान के अंतर्गत शोध केंद्र द्वारा महा विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।

संगोष्ठी के निष्कर्ष में श्री मिश्र ने कहा कि नीत्से के ईश्वर की मृत्यु की घोषणा, फ्रांसिस फुकुयामा के इतिहास के अंत की घोषणा के साथ ज्ञान के स्रोत को बचाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर निधि सोनी को चेक प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी ने समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह, महेंद्र सिंह छाबड़ा, रवि चंद्र त्रिपाठी, डॉ. ओंकार पाठक, प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो. बी.पी. सिंह, प्रो. संजय पांडे, अच्युत शुक्ल, डॉ. मुक्ता टंडन, अमित शुक्ल, अंकित मौर्य की उपस्थिति रही।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 3 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

गंगाधर शुक्ल, श्रीमती राधा मिश्र, श्रीमती संतोष ओझा, राजमंगल मौर्य, शशि कुमार भारती, महिला थाना प्र0नि0 पूनम यादव, म0का0 ज्योती राजभर, म0का0 शाहिना बानो, म0का0 रोशन आरा आदि मौजूद रहै

*पुलिस कार्यालय व थानों में चला स्वच्छता अभियान*

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में स्वच्छता अभियान-2023' के अवसर पर पुलिस कार्यालय के पेशी श्रेष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, आई0जी0आर0एस0 शाखा, अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा, AHTU शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, मॉनिटरिंग सेल, साइबर सेल व जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विशेष रूप से रिकॉर्डो को अध्यावधिक रखने, आगंतुकों के लिए साफ स्थान रखने, थानों पर खाली पड़े हुए स्थानो पर उगी हुई घास को कटवाने व गंदगी को साफ करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपदीय पुलिस को दिया था। जिससे फैलने वाली गंदगी एवं बीमारियों को रोका जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के समस्त कार्यालय/थानों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें थानों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने श्रमदान कर साफ सफाई कार्य को पूर्ण किया।

*सभी डीएम सरकारी कॉलोनियों से अवैध कब्जा खत्म करायें :मण्डलायुक्त*

गोण्डा, । मंडलायुक्त *योगेश्वर राम मिश्र ने बड़ा कदम उठाते हुए देवीपाटन मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को समस्त परिसंपत्तियों एवं राजकीय कालोनियों की जांच कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध रूप से व बिना कार्मिक होते हुये राजकीय कालोनियों में रह रहे हैं लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आवास खाली कराने के निर्देश सभी डीएम को दिए हैं।

मंडलायुक्त ने बताया कि मंडल के सभी जनपदों से यह मामला आश्चर्यजनक रूप से संज्ञान में आया है कि राजकीय परिसम्पत्तियों एवं कालोनियों में लम्बे समय से लोग अवैध रूप से अध्यासित हैं साथ ही ऐसे लोग भी काबिज है जो कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भी नहीं है। चूंकि यह मामला काफी गंभीर है अतः इसको लेकर देवीपाटन मंडल के सभी जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी डीएम को 16 अगस्त तक विभागवार परिसंपत्तियों की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।