/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मनकापुर में अवनी सेवा संस्थान के बैनर तले काव्य समारोह का आयोजन किया गया* Gonda
*मनकापुर में अवनी सेवा संस्थान के बैनर तले काव्य समारोह का आयोजन किया गया*

मनकापुर (गोंडा) ।सोमवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर में अवनी सेवा संस्थान के बैनर तले काव्य समारोह का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर सतीश आर्य एवं संचालन आरके नारद ने किया। संयोजन विद्यालय के नियंत्रक पंडित राम हौसिला शर्मा ने किया।

काव्य समारोह की शुरुआत मां वाणी वंदना के साथ किया गया। पूजा मन मोहिनी ने पढ़ा- अवकात अपनी जो भी इंसान भूल जाता, गिरता है आसमा से फिर ना संभल है पाता।

केदारनाथ मिश्रा ललक ने पढ़ा- जनपद की माटी तपोभूमि, उसका कण कण पावन चंदन। जन्मे है जिसमें महापुरुष, गोंडा जनपद का अभिनंदन। पंडित राम हौसिला शर्मा ने पढ़ा- राह सरपीली है संभल कर चलें, चलना है तो चलो एक साथ मिलकर चलो। डॉक्टर सतीश आर्य ने पढ़ा- कंपन सांसो में तैर रहे, उर में उठता लख ज्वार रहा हूं। यादों की घाटी में आज प्रिय, तुमको फिर से मैं पुकार रहा हूं। आरके नारद ने पढ़ा- घर छुड़वा कर दुखीयारों को, है प्रदेश उठाती रोटी। मजबूरों को गली-गली में, ठोकर है लगवाती रोटी। ईश्वर चंद मेंहदावली ने पढ़ा- नीम, बेल, तुलसी घर घर लगाइए, पर्यावरण चेतना सब में जगाइए। उमाकांत कुशवाहा ने पढ़ा- पर्यावरण सुधार के हैं यह तीन आधार, पुनर्चक्रण और घटाना बार-बार व्यवहार। इसके उपरांत अरविंद नारायण मिश्र ने कहा- भारतीय दर्शन को शिक्षा में स्थान नहीं दिया गया तो, भारत अपना अस्तित्व खो देगा। इसके अलावा अन्य रचनाकारों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।

*पटल पत्रिका उद्घोष का हुआ लोकार्पण*

गोण्डा । शोध केंद्र एलबीएस कॉलेज और हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय पटल पत्रिका 'उद्घोष' का लोकार्पण किया गया। जनपद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने महाविद्यालय पटल पत्रिका उद्घोष का लोकार्पण करते हुए कहा प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग के विद्यार्थी पुष्कर बाबू और जीतेश कांत पांडे के संपादन में 'उद्घोष' पटल पत्रिका महाविद्यालय परिसर में अकादमिक वातावरण का सृजन करेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

इस अनूठे 'पटल पत्रिका' के उद्देश्य के बारे में शोध केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि इसमें अलग-अलग शीर्षक और उपशीर्षकों के अंतर्गत महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों को स्थान दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि घटती हुई पाठकीयता के दौर में यह पटल पत्रिका शब्दों में अगाध विश्वास की भावना और विचार को ग्रहण कर आगे बढ़ेगी। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए यह पटल पत्रिका रोजगार की जानकारी प्राप्त करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने हिंदी विभाग और शोध केंद्र को विशेष रूप से पुष्कर बाबू और जीतेश कांत पांडेय को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी के साथ कई प्राध्यापक गण तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*सम्पादकीय को मिलनी चाहिए स्वतंत्र विधा की मान्यता : वर्षा सिंह*

गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के शोध केंद्र के तत्वावधान में रविवार को पत्र पत्रिकाओं में संपादकीय में व्यक्त विचार को स्वतंत्र विधा के रूप में मान्यता देने के संकल्प के साथ संगोष्ठी का आयोजन शोध निदेशक शैलेन्द्र मिश्र के संयोजन में किया गया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि पत्र पत्रिकाओं का संपादकीय गद्य का उत्कृष्ट रूप होता है, वह लेखन की कसौटी है। संपादकीय में व्यक्त विचारों को स्वतंत्र विधा के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए।

हिन्दी विभाग के प्रो. जयशंकर तिवारी के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए लखनऊ के कवि लेखक विजय मिश्र ने कहा कि सामयिक सन्दर्भों में नीति का मार्गदर्शन करने वाली संपादकीय को स्वतंत्र गद्य रूप की तरह प्रतिष्ठित होना आवश्यक है।

वरिष्ठ मीडियाकर्मी और एसोसिएट एडीटर आशीष मिश्र ने कहा कि इस व्यवसायिकता के दौर में एक संपादक के सम्मुख संपादकीय एक बड़ी चुनौती है। संपादक इस चुनौती का निर्वहन कर तलवार की धार पर चलने के समान सम्पादन करता है।

मीडियाकर्मी पारुल शुक्ला ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक समाचार चैनलों की बढ़ती लोकप्रियता के इस दौर में भी समाचार पत्रों की विश्वसनीयता बढ़ी है। अखबार की अपनी संपादकीय के बल पर ही पाठक को जोड़ता है।

आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ता शुभम पाठक ने संपादकीय का विश्लेषण करते हुए उसके महत्व और उसके स्थापत्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी समाचार पत्र, पत्रिका और पुस्तक का संपादकीय उसकी गुणवत्ता का आईना होता है।

साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ. जनमेजय तिवारी ने कहा कि संपादकीय पत्र-पत्रिकाओं की विचारधारा और नीति का संकेतक और पहचान होती है।

अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वी. सीएच. एन. के. श्रीनिवास राव ने इस अवसर पर संपादकीय के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि संपादकीय भाषा का मधुराक्षर है, वह विचारों का सार है।

उन्होंने कहा कि मै केवल संपादकीय पढ़ने के लिए ही अखबार मँगाता हूं।

संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. मंशाराम वर्मा ने संपादकीय को प्राचीन भारत साहित्य से जोड़ते हुए कहा कि संपादकीय की महत्ता निर्विवादित है।

श्री रामकृष्ण डिग्री कॉलेज, आजमगढ़ के प्राचार्य प्रो. ऋषिकेश सिंह ने कहा कि संपादक भी स्वतंत्र नहीं है। उसके ऊपर दबाव होता है।

शोध केंद्र के निदेशक प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने संपादकीय को स्वतंत्र विधा बनाए जाने के लिए घोषणा पत्र हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत संस्करण में जारी किया। 'पुस्तकें जिंदा रहेंगी' अभियान के अंतर्गत शोध केंद्र द्वारा महा विद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।

संगोष्ठी के निष्कर्ष में श्री मिश्र ने कहा कि नीत्से के ईश्वर की मृत्यु की घोषणा, फ्रांसिस फुकुयामा के इतिहास के अंत की घोषणा के साथ ज्ञान के स्रोत को बचाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर निधि सोनी को चेक प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर दीनानाथ तिवारी ने समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह, महेंद्र सिंह छाबड़ा, रवि चंद्र त्रिपाठी, डॉ. ओंकार पाठक, प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो. बी.पी. सिंह, प्रो. संजय पांडे, अच्युत शुक्ल, डॉ. मुक्ता टंडन, अमित शुक्ल, अंकित मौर्य की उपस्थिति रही।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 3 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में परामर्शदाताओं ने बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़े को समझाबुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण

गंगाधर शुक्ल, श्रीमती राधा मिश्र, श्रीमती संतोष ओझा, राजमंगल मौर्य, शशि कुमार भारती, महिला थाना प्र0नि0 पूनम यादव, म0का0 ज्योती राजभर, म0का0 शाहिना बानो, म0का0 रोशन आरा आदि मौजूद रहै

*पुलिस कार्यालय व थानों में चला स्वच्छता अभियान*

गोण्डा । आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल के निर्देशन में स्वच्छता अभियान-2023' के अवसर पर पुलिस कार्यालय के पेशी श्रेष्ठ, जनशिकायत प्रकोष्ठ, आई0जी0आर0एस0 शाखा, अपराध शाखा, आयोग सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, सम्मन सेल, अँगुष्ठ छाप, विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा, AHTU शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, मॉनिटरिंग सेल, साइबर सेल व जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

विशेष रूप से रिकॉर्डो को अध्यावधिक रखने, आगंतुकों के लिए साफ स्थान रखने, थानों पर खाली पड़े हुए स्थानो पर उगी हुई घास को कटवाने व गंदगी को साफ करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपदीय पुलिस को दिया था। जिससे फैलने वाली गंदगी एवं बीमारियों को रोका जा सके। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जनपद के समस्त कार्यालय/थानों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। जिसमें थानों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने श्रमदान कर साफ सफाई कार्य को पूर्ण किया।

*सभी डीएम सरकारी कॉलोनियों से अवैध कब्जा खत्म करायें :मण्डलायुक्त*

गोण्डा, । मंडलायुक्त *योगेश्वर राम मिश्र ने बड़ा कदम उठाते हुए देवीपाटन मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को समस्त परिसंपत्तियों एवं राजकीय कालोनियों की जांच कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध रूप से व बिना कार्मिक होते हुये राजकीय कालोनियों में रह रहे हैं लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आवास खाली कराने के निर्देश सभी डीएम को दिए हैं।

मंडलायुक्त ने बताया कि मंडल के सभी जनपदों से यह मामला आश्चर्यजनक रूप से संज्ञान में आया है कि राजकीय परिसम्पत्तियों एवं कालोनियों में लम्बे समय से लोग अवैध रूप से अध्यासित हैं साथ ही ऐसे लोग भी काबिज है जो कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी भी नहीं है। चूंकि यह मामला काफी गंभीर है अतः इसको लेकर देवीपाटन मंडल के सभी जिलाधिकारियों को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी डीएम को 16 अगस्त तक विभागवार परिसंपत्तियों की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

*रक्तदान महादान थीम के साथ पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान*

गोण्डा । आज पुलिस लाइन गोण्डा में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी लाइन चन्द्रपाल शर्मा द्वारा रक्तदान किया गया तथा पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहां कि रक्तदान न केवल उपचार और आपातकालीन चिकित्सा हस्तक्षेप के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह रक्तदान करने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।

कुछ लोगो के मन में इस बात को लेकर भ्रम है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है लेकिन ऐसा नही है।रक्तदान एक सामुदायिक जिम्मेदारी है जिसका हर सक्षम व्यक्ति को पालन करना चाहिए तत्पश्चात अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भी रक्तदान किया गया।

*सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

नवाबगंज (गोंडा)। मुख्यमंत्री की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गाँव के पूरे अर्जुन मजरा निवासी दिनेश यादव पुत्र विद्याराम यादव ने अपनी फेसबुक वाॅल और रील पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभद्र और एडिट की गई फोटो और वीडियो पोस्ट कर दी जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त दिनेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो, वीडियो को अभद्र तरीके से एडिट कर अपने फेसबुक वाॅल एवं रील पर पोस्ट किया गया था। अभियुक्त की मंशा आम जनता में घृणा, शत्रुता और वैमनस्यता की भावना फैलाने की नियत से ऐसा कृत्य किया गया था। लोगों में आक्रोश को देखकर अभियुक्त ने रील और पोस्ट डिलीट कर दी। चूँकि मुख्यमंत्री एक संवैधानिक पद पर आसीन हैं साथ में गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं लोगों की आस्था उनसे जुड़ी हैं। अभियुक्त के विरूद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड का जिलाअध्यक्ष है।

*शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ दसवीं मोहर्रम का जुलूस, पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर रही पैनी नजर*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने दसवी मोहर्रम के जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों/ताजियादारों/वालंटियर्स के साथ पीस कमेटी की बैठककर दसवीं मोहर्रम के जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्व में निर्देशित किया गया था।

29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहकर ताजिया के जुलूस में लगे पुलिस बल की स्थिति का जायजा लिया। जनपदीय पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी गई तथा जुलूस के साथ मुस्तैद पुलिस बल द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से ताजिया को कर्बला में दफन कराया गया।

*मॉडल शॉप में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग*

मनकापुर (गोंडा) रविवार दोपहर पूर्व कस्बे में स्थित एक मॉडल शॉप में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई घटना की सूचना तत्काल पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई । मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया । आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया ।

बताया जाता है कि दोपहर को मनकापुर कस्बे के गांधीनगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट स्थित मॉडल शॉप दुकान में अचानक सिलेंडर के पाइप में लीकेज की वजह से आग लग गई।

आग लगने से शॉप के अंदर तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वस्तुओं को क्षति पहुंची है जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जाता है मॉडल शॉप की अनुज्ञापी मनोरमा त्रिपाठी ने बताया कि अभी क्षति का आकलन कराया जा रहा है वहीं मनकापुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया जा सका । उन्होंने बताया कि अभी आकलन नहीं हो पाया लेकिन लाखों रुपए की क्षति का अनुमान है ।