/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई निर्देश Motihari
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में कृषि विभाग से जुड़े संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिलेभर में औसत से लगभग 75% वर्षापात कम हुआ है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत 4500 क्विंटल धान का बीज वितरण किया गया है। धान रोपनी लक्ष्य के अनुसार 69.38 % अच्छादित है।

उन्होंने बताया कि उर्वरक की कोई कमी नहीं है , प्राप्त आवंटित उर्वरक को प्रखंडों में पंचायतों के आधार पर समानुपातिक रूप से प्रखंड में आवंटित किया जाता है। उर्वरक कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगाने हेतु 62 छापामारी की गई ,जिसमें तीन मामलों में अनियमितता पाए जाने वालों का लाइसेंस रद्द किया गया है।

जिलेभर में अनुज्ञप्तिधारी की संख्या उर्वरक 2543 ,बीज 1729 कीटनाशी 259 है। जिले भर में प्रगतिशील किसानों की संख्या 484783, ई केवाईसी से जुड़े किसानों की संख्या 411075 , ईकेवाईसी से वंचित किसान 73708 को शीघ्र जोड़ने का निर्देश दिया गया।

कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत 87.07 %की उपलब्धि प्राप्त है। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन अंतर्गत केला, आम लीची अमरूद की बागवानी हेतु उद्यान निदेशालय द्वारा आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत मृदा नमूना जांच,ऑनलाइन संग्रहित नमूनों की संख्या 20437, प्रयोगशाला को प्राप्त नमूना की संख्या 20062, विश्लेषित नमूनों की संख्या 20062, ऑनलाइन तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या 108560, वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संख्या 108560 जिले भर में मिट्टी जांच प्रयोगशाला ( मिनी लैब) की संख्या 7 है।

पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान की संख्या 2565 ,पशु चिकित्सा सेवा 39508, पशु औषधि उपलब्ध ( 35 प्रकार) ,पशुओं के ईयर टैगिंग 700000, जीविका समूह के दीदियों को फार्म, कृषि, पोल्ट्री, बकरी पालन, मछली पालन का लाभ प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान/ रसायन ,सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित गव्य ,मत्स्य, पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोतिहारी: 15 अगस्त के अवसर पर पूर्व तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

मोतिहारी: जिलाधिकारी मोतिहारी की अध्यक्षता में आगामी (स्वतंत्रता दिवस) 15 अगस्त 2023 के अवसर पर पूर्व तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान , मोतिहारी में झंडातोलन के मद्देनजर परेड का पूर्वाभ्यास ,राष्ट्रगान, महानुभवों के मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम ,शहर की साफ सफाई ,छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, क्रिकेट फैंसी मैच, ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

 महादलित टोलों में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में झंडातोलन किया जाएगा ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने , ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम पर्व के अवसर पर अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,सहायक समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

सड़क सुरक्षा को लेकर की गई बैठक आयोजित

 आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष , जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई ।

जिले भर में जनवरी से जून 2023 तक 272 सड़क दुर्घटना में मृत्यु 213 , घायल की संख्या 181

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को स्वर्णिम घंटा ( गोल्डन आवर) में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले गुड सेमेरिटन को सम्मानित करने के साथ-साथ 5000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रभावी हिट एंड रन के मामलों में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 101 , जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृति के उपरांत जीआईसी को भुगतान हेतु भेजे गए आवेदनों की संख्या 81 ,अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा प्राप्त 8 , जांच हेतु अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदन 11, त्रुटि निराकरण हेतु आवेदन एक ।

ग्रामीण क्षेत्रों में बस पड़ाव/ यात्री सेड का निर्माण

 प्रथम चरण में लक्ष्य 23, कार्य प्रारंभ 21, पूर्ण 21, द्वितीय चरण में लक्ष्य 29 ,कार्य प्रारंभ 14 , पूर्ण 8 , तृतीय चरण में लक्ष्य 20, कार्य प्रारंभ 11, पूर्ण 04

नाबालिक वाहन चालकों के द्वारा वाहन का परिचालन करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199 (परिवर्तित 199a एवं 199 बी) के तहत ₹25000 अर्थदंड एवं 3 वर्ष का कैद एवं 12 माह की अवधि हेतु वाहन का निबंधन रद्द किया जाता है ।

नाबालिगों को मोटर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है ,जिला परिवहन पदाधिकारी/ मोटरयान निरीक्षक/ प्रवर्तन अवर निरीक्षक/ यातायात प्रभारी/ सभी थानाध्यक्ष को नियमित रूप से नाबालिग वाहन चालकों का जांच करने का निर्देश दिया गया ।

IISER द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन, विज्ञान गणित के नवीन कौशलों से परिचित हुए शिक्षक


मोतिहारी : भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री महावीर मध्य विद्यालय लुहटहां में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री हेमचंद्र एवं श्री नित्यम कुमार गौरव उपस्थित रहे। विज्ञान और गणित को केंद्र में रखकर 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में पुणे से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के मोहम्मद तकी, कोमल गायकवाड, प्रेरणा यादव, स्वानंद एवं बिहार शिक्षा परियोजना पटना से सुमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित होकर आए 60 शिक्षकों को गणित और विज्ञान पढ़ाने के कौशल के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी दी गई। जिला प्रशिक्षक कुंदन कुमार आर्य, सूची कुमारी, संगीता कुमारी एवं पम्मी कुमारी ने भी प्रशिक्षण में सहयोग किया। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षकों को नई तकनीक से अपने आप को अद्यतन करते हुए जिज्ञासु बनने की अपील की। 3 दिनों तक चले कई सत्रों में मुख्य रूप से फोकस ग्रुप डिस्कशन, इंस्पायर माणक, जीव विज्ञान, रसायन एवं भौतिकी के संबंध में कई नवीन बातें बतलाई गई। 

प्रशिक्षण में शामिल सभी 60 प्रतिभागियों को विज्ञान किट भेंट किया गया। जबकि समापन सत्र में डॉ सतीश कुमार साथी के संचालन में प्रशिक्षकों का सम्मान पूर्वक विदाई स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

जीविका दिदियों द्वारा किया गया मछली का स्टॉकिंग, 120 किलो अडवांस फिंगर लिङ मछली का बीज तालाब मे डाला गया


मोतिहारी : प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई ,अरेराज के तत्वाधान में अमर जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह ग्राम पंचायत बभनौली के द्वारा मत्स्य उत्पादन में जीविका दीदियों द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है। 

इसी क्रम मे आज पुनः मछली का स्टॉकिंग जीविका दिदियों द्वारा किया गया। जिसमे 120 किलो अडवांस फिंगर लिङ मछली का बीज तालाब मे डाला गया। 

अभी तक अमर जीविका महिला मत्स्य उत्पादक समूह द्वारा कुल ₹35400 का व्यवसाय अर्जित किया गया है। जिससे उत्पादक समूह के दीदी को लाभ मिला है और यह सिलसिला जारी है। 

अरेराज प्रखंड के बभनौली पंचायत में इस उत्पादक समूह द्वारा पिछले साल से मछली का उत्पादन किया जा रहा है। तालाब की देख रेख और मछली पालन हेतु एक प्रशिक्षित मतस्य सखी दीदी का चयन किया गया है , जो समय समय पर मछली का दाना तथा पानी की गुणवत्ता की जांच मे जीविका दीदी को सहयोग करती है।

सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, मोतिहारी के नेतृत्व में प्रखंड ढाका में महा कैंप का आयोजन

   मोतिहारी: सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के नेतृत्व में प्रखंड ढाका में महा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक ढाका श्री पवन जयसवाल थे।

 उक्त कार्यक्रम में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी विस्तृत जानकारी सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा दी गई।

 विभिन्न योजनाओं की विवरणी निम्न है- 1. मातृत्व लाभ- प्रथम दो प्रसवो के लिए 2. पितृत्व लाभ - श्रमिक की पत्नी निबंधित नहीं होने की स्थिति में श्रमिक के प्रथम दो संतानों के लिए दे लाभ 3. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता- निर्माण श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई के लिए सहायता दी जाती है! 4. नकद पुरस्कार - निबंधित निर्माण श्रमिक के दो संतानों को मैट्रिक या इंटर में प्रथम श्रेणी से पास होने के उपरांत लाभ भी जाती है! 5. विवाह के लिए वित्तीय सहायता- निबंधित निर्माण श्रमिकों के पुत्री के विवाह उपरांत इस योजना से लाभान्वित किया जाता है! 6. साइकिल क्रय योजना 7. औजार क्रय योजना 8. भवन मरम्मती अनुदान योजना- निबंधित निर्माण श्रमिक को उनके भवन की मरम्मती के लिए सहायता के रूप में राशि दी जाती है! 9. वार्षिक वस्त्र सहायता योजना- इस योजना अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को वस्त्र खरीदने के लिए प्रति वर्ष उनके खाते में राशि अंतरित की जाती है! 10. पेंशन योजना - निर्माण श्रमिक की उम्र 60 वर्ष हो जाने के उपरांत उनको प्रति माह ₹1000 की राशि पेंशन के रूप में दी जाती है! 11.परिवारिक पेंशन- पेंशन धारी की मृत्यु के पश्चात पेंशन धारी को प्राप्त राशि का 50% उनके आश्रित को पेंशन के रूप में दी जाती है! 12. विकलांगता पेंशन- निबंधित निर्माण श्रमिक को विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता पेंशन दी जाती है।

 13. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता - या सहायता निर्माण श्रमिक के मृत्यु के उपरांत उनके निकटतम आश्रित को दी जाती है! 14. मृत्यु लाभ - निर्माण श्रमिकों के मृत्यु उपरांत उनके निकटतम आश्रित को स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में दो लाख एवं दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में ₹4 लाख का अनुदान दी जाती है! साथ ही 16 प्रकार की योजनाओं से आच्छादित होने वाले श्रमिकों को मम्मी चेक देकर उनके मनोबल को उत्साहित किया गया।

साथ ही श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

            

उक्त कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी सत्य प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, कार्यालय कर्मी राकेश कुमार चौधरी, समाज आयोजक, लालबाबू राय, कार्यालय परिचारी, शेखर कुमार कार्यालय परिचारी, ढाका प्रखंड के मुखिया गण, ढाका प्रखंड के वार्ड सदस्य गण और हजारों की संख्या में श्रमिक गण उपस्थित थे।

404 महादलित टोलों में सामुदायिक शौचालय का किया गया निर्माण

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिलेभर में 404 महादलित टोलों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है ।

 प्रति सामुदायिक शौचालय की लागत ₹300000 है, जिसका रखरखाव पंचायत के द्वारा किया जा रहा है ।

 सामुदायिक शौचालय में तीन महिला एवम तीन पुरुष के लिए अलग अलग टॉयलेट, एक बाथरूम अलग अलग महिला पुरुष, दो यूरिनल, पानी की सुविधा उपलब्ध है।

अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मी


मोतिहारी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। वही संजय पासवान ने बताया कि हमारी मांगों में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के शिक्षिका और शिक्षकेतर कर्मियों के समान वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधा दिया जाए। तत्काल प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान अप्रैल 21 के प्रभाव से लागू किया जाए। साथ ही अप्रैल 21 से अब तक का अंतर वेतन का भुगतान किया जाए। 

कहा कि वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव समग्र शिक्षा कार्यक्रम के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 22 में रखते हुए अनुमोदन हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जाए। बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की कर्मियों के भाती राज्य का केजीबीवी कर्मियों की सेवा भी 65 वर्ष की आयु तक 18 के प्रभाव से विस्तारित कि जाए। कर्मियों के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं 4 लाख रुपया अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाए। 

वार्डन के रिक्त पदों पर प्रभारी अंशकालिक शिक्षिका एवं अंशकालिक शिक्षिका के रिक्त पदों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण अनुदेसीका को सामजित किया जाए। सभी कर्मियों की सेवा पुस्तिका संधारित की जाए। 

साथ ही बताया कि इस तरह से हम लोगों का 15 मांगे हैं अगर जब तक हम लोग की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडो से आए 112 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर हुई सुनवाई


मोतिहारी : आज दिनांक 14 जुलाई 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 112 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग आदि उपस्थित थे ।

मोतिहारी में जन सुराज का कार्यकर्ता बैठक संपन्न, जिला संगठन प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कही यह बात

मोतिहारी : जन सुराज के जिला संगठन प्रभारी अजय कुमार द्विवेदी ने जन सुराजी कार्यकर्ताओं से एक माह के अंदर वार्ड , बूथ, गांव, पंचायत, प्रखण्ड और अनुमंडल स्तर पर कमिटी गठित कर जिला कमिटी के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध कराने का आह्वान किया। वे आज अस्पताल चौक स्थित जन सुराज के जिला कार्यालय में शिवहर एवं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले से जुड़े सभी छः विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक वार्ड, बूथ, गांव, पंचायत, प्रखण्ड एवं अनुमंडल स्तरीय समर्पित कार्यकर्ताओं की कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्होंने कहा कि जन सुराज संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने, जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की सोंच को हर घर और हर जन तक पहुंचाने में हमारे नेता और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और अब उसे सांगठनिक दृष्टि से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि अगले एक माह के अन्दर जिले के सभी अनुमंडल अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों को उक्त कमिटी गठित कर जिला कमिटी को सुपुर्द करना सुनिश्चित करेंगे। 

श्री द्विवेदी ने कहा कि जो लोग प्रशांत किशोर की सोंच से जुड़े हुए हैं और जन सुराज के लिए समर्पित होकर काम करने को इच्छुक हैं उन्हें उनकी योग्यता और काबलियत के आधार पर संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तथा जो लोग पदाधिकारी बन गए हैं और उनकी निष्ठा जन सुराज के प्रति नहीं है वैसे लोगों को संगठन से अलग किया जाएगा।‌ 

जिला संगठन प्रभारी श्री द्विवेदी ने साफ़ कहा है कि जो जन सुराज के भी पदाधिकारी बन गए हैं और अभी भी किसी दूसरे राजनीतिक दलों में काम कर रहे हैं उन्हें पूर्व के दल से तुरंत इस्तीफा कर देना चाहिए और बिहार की सरकार और व्यवस्था को बदलने के इस संघर्ष में सक्रिय हो जाना चाहिए। 

बैठक की अध्यक्षता जिला जन सुराज के अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया। 

बैठक में मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर,सदर अनुमंडल अध्यक्ष अवधेश गोपाल सिंह, रक्सौल अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार साह, सिकरहना अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना सिंह, पकड़ीदयाल अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, मधुबन के राणा रंजीत सिंह, जिला प्रवक्ता व चिकित्सक डॉ मंजर नसीम, कार्यालय प्रभारी व कोषाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, सुगौली प्रखण्ड के सभापति नुरुल होदा कुरैशी, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष रवीन्द्र सहनी, रामगढ़वा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह समेत सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, आदापुर, छौडा़दानो, बनकटवा, बंजरिया, घोड़ासहन, ढाका, चिरैया, पताही,मधुबन, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखण्डों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।