/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *पारा में दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी* lucknow
*पारा में दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी*


लखनऊ। पारा गांव में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर हजारों की नगदी व सामान चोरी कर ले गए।

पारा गांव निवासी आर्यन मौर्या की दुकान सम्राट आटा चक्की के पास ऋषभ जनरल स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। बीती देर रात अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर 11 हजार की नकदी व तीन हजार रुपए का पान मसाला सिगरेट चोरी कर ले गए।

घटना को लेकर पीड़ित आर्यन मौर्या ने पारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

*वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना स्वच्छता रैली का करेंगे शुभारंभ*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना प्रदेश में स्वच्छता एवं साफ सफाई तथा स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए कल दिनांक 6 जुलाई 2023 को प्रातः 6ः30 बजे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा अयोजित स्वच्छता रैली का 1090 चौराहे से शुभारंभ करेंगे।

यह रैली 1090 चौराहा से प्रारंभ होकर लोहिया पथ होते हुए झंडीवाला पार्क नगर निगम मुख्यालय तक जाएगी। सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद लखनऊ के जनप्रतिनिधि गणों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों एवं समुदायों से स्वच्छता रैली में प्रतिभाग करने हेतु अपील की है। वित्त मंत्री जी इस अवसर पर 1090 चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में रैली में प्रतिभाग करने वाले लखनऊ वासियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु संबोधित भी करेंगे एवं स्वच्छता की शपथ भी दिलाएंगे।

रैली के माध्यम से आमजन को अपने शहर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा स्वच्छता रैली में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर रैली को संबोधित करेंगे एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

स्वच्छता रैली में लखनऊ नगर निगम की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर निगम के समस्त पार्षद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

*आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव विशेष ट्रेन-07 ज्योतिर्लिंग यात्रा का संचालन*


लखनऊ। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि (आईआरसीटीसी) द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे।

इस यात्रा के मुख्य आर्कषण निम्नवत हैंः

1. कवर किए गए गंतव्य-

ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

2. श्रेणी अनुसार कुल बर्थों की सं0 767- 02 एसी (कुल 49 सीटें), 03 एसी (कुल 70 सीटें)एवं स्लीपर (कुल 648 सीटें)

3. उतरने/चढने के स्टेशन- योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर

4. यात्रा तिथि- दिनांक 27.07.2023 से 05.08.2023 तक 09 रात्रि एवं 10 दिन

सुविधायें- इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण सम्मिलित है।

इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 18925 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 15893/- है। (स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 31769 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 25858 /- है।

(3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था) कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) में एक/दो/तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 42163 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 34072 /- है। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था).

इसमें LTC एवं EMI (रू0-917/- प्रति माह से शुरूद्ध की सुविघा भी उपलब्घ है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है।

इस पैकेज की बुकिंग ष्पहले आओ पहले पाओष् के आधार पर की जायेगी। उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ- 8287930913/8287930908/8287930906/8287930902

कानपुर- 8595924298/ 8287930930

आगरा- 8287930920

ग्वालियर- 8595924299

झांसी- 8595924291/8595924300

मथुरा- 828

7931792

गोरखपुर-8595924273/8294814463/8595924320

*ग्राम पंचायतों को वादयंत्र खरीद के लिए संस्कृति विभाग द्वारा 30 हजारकी धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी: जयवीर सिंह*


लखनऊ। ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कलाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण तथा गुरू शिष्य परम्परा को बनाये रखने के लिए प्रदेश की ग्राम पंचायतांे को एक सेट वादयंत्र खरीद के लिए 30 हजार रूपये की धनराशि संस्कृति विभाग द्वारा अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी। इस वादयंत्र के एक सेट में हारमोनियम, ढोलक, झांज, मंजीरा, करताल तथा घुघरू आदि शामिल होंगे। 

यह जानकारी आज प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त बनाये रखने के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सेट वादयंत्र की धनराशि 30 हजार से अधिक होने पर संस्कृति विभाग द्वारा 15 हजार रूपये तक का अधिकतम अनुदान संबंधित ग्राम पंचायत को दिया जायेगा।

 शेष धनराशि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा वहन की जायेगी। वादयंत्रों को उपलब्ध कराये जाने संबंधित कार्य योजना के संबंध में प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम की ओर से आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोक कलायें हमारी समृद्ध संस्कृति का अटूट हिस्सा रही है। ग्रामीण अंचलों में लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन के लिए वादयंत्रों की अहम भूमिका होती है। 

पर्यटन मंत्री ने कहा कि लोक कलाओं एवं कलाकारों को संरक्षण प्राप्त न होने से बहुत सी लोक कलायें तथा वादयंत्र विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसे स्थिति में लोक कलाओं एवं वादयंत्रों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अनुदान की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण अंचलों में लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न अवसरों पर लोक कलाओं का प्रस्तुतीकरण कर जीवन्त बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है। उनके मानवर्धन के लिए वादयंत्रों का सेट दिये जाने का निर्णय लिया गया है।  

प्रथम चरण में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक जनपद के 50 ग्राम पंचायतों, जहां सांस्कृतिक गतिविधियॉ निरन्तर संचालित की जाती हों का चयन कर संस्कृति विभाग उप्र को संस्तुति भेजी जायेगी।

 जिलाधिकारी से पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्राप्त न होने की दशा में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से अग्रसारित आवेदन पत्र सीधे स्वीकार्य किये जा सकेंगे। पूर्व में भजन कीर्तन मण्डली/गुरू शिष्य परम्परा, स्थानीय लोकगीत, लोकनृत्य, भजन, संस्कार गीत, नुक्कड़ नाटक आदि सांस्कृति कार्यक्रमों का संचालन करने वाली ग्राम पंचायतों को अनुदान दिये जाने में प्राथमिकता दी जायेगी। 

पर्यटन मंत्री ने बताया कि वादयंत्रों के सेट पर संस्कृति विभाग उप्र का नाम अंकित कराया जाना अनिवार्य होगा। अनुदान की धनराशि सीधे आवेदक ग्राम पंचायत के खाते में हस्तान्तरित की जायेगी। वादयंत्रों के रख-रखाव एवं मरम्मत का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत का होगा। इन वादयंत्रों का उपयोग सांस्कृतिक उन्नयन, सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण, पर्यटन संवर्द्धन, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, ग्रामीण संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए तथा सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी योजनाओं के प्रचार प्रसार आदि के लिए किया जायेगा।

------------------------------------------

काशी-प्रयाग के मध्य इतिहास को समेटे है सेमराधनाथ धाम, कुएं में विराजमान है स्वयंभू

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही इस साल सावन में 19 साल बाद सावन का अद्भुत संयोग बन रहा है। इस बार सावन आठ सोमवार के साथ 59 दिनों होगा। अधिमास लगने के कारण यह संयोग बना हैं। दो महीने के सावन होने से महादेव के भक्त प्रफ्फुलित हैं। मंगलवार से दो महीने तक शिवालय हर-हर महादेव के उद्धोष से गुंजायमान रहेंगे।काशी- प्रयाग और विंध्य के मध्य भदोही में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन बाबा सेमराधनाथ धाम का अद्भुद शिवलिंग इतिहास को खुद में समेटे है। जमीन से करीब 15 फीट नीचे कुएं में विराजमान स्वयंभू सेमराधनाथ में देश का पांचवां कुंभ मेला लगता है । जिसका उल्लेख श्रीमद्भागवत सहित अन्य कई पुराणों में मिलता है। यहां हर सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। सावन के तेरस को बड़ी संख्या में कावंरिया जलाभिषेक करने आते हैं। जिले के जंगीगंज कस्बे से 13 किलोमीटर दक्षिण और सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी से 15 किलो मीटर पूरब उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर स्वयंभू बाबा सेमराधनाथ मंदिर स्थित है। पुराणों और ग्रंथों में इसे उप ज्योतिर्लिंग की संज्ञा दी गई है। इस मंदिर का उल्लेख पद्म पुराण, शिव पुराण, लिंग पुराण सहित श्रीमद्भागवत के दशम स्कंद में भी मिलता है। मान्यता है कि कालांतर में भगवान शिव की प्रेरणा से एक व्यापारी ने जब सेमराध स्थित इस स्थल की खुदाई प्रारंभ की तो जमीन से 15 फिट नीचे एक अद्भुत और चमत्कारिक शिवलिंग मिला ।इसका आकर एक मीटर लंबा तथा आधे मीटर मोटे व्यास में है,जो बाई ओर थोड़ा झुका था। वैसे वर्ष भर दर्शनार्थियों से प्रांगण गुलजार रहता है लेकिन सावन में शिवालय का महात्मय बढ़ जाता है। तेरस के दिन बड़ी संख्या में कांवरिये और श्रद्धालु बाबा सेमराध का जलाभिषेक करते हैं

---------------------------------

देश में लाॅन्च हुआ 6 जी अलायंस, वर्ष 2030 तक तकनीक में महारत हासिल करने की योजना

2029 तक सरकार देश में 6 जी सेवा शुरू करने का लक्ष्य है

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भविष्य की 6 जी तकनीक के लिए भारत ने अभी से कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत 6 जी गठजोड़ की घोषणा की। इससे तहत टेलीकॉम क्षेत्र के सभी हितधारक एक छत के नीचे आकार न‌ई तकनीक की दिशा में काम करेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस समूह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 5 जी दुनिया के साथ आगे बढ़ा है लेकिन 6 जी हमारा लक्ष्य है कि दुनियाभर में हम सबसे आगे रहें। इस साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत 6 जी विजन लाॅन्च किया था। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत अब दूरसंचार प्रौद्योगिकी का निर्यातक बन चुका है और इससे पास पहले से ही 6 जी प्रौद्योगिकी से जुड़े 200 पेंटेंट हो चुके हैं।

क्या है यह समूह

6 जी गठजोड़ उद्योग जगत के नेतृत्व वाली संस्था होगी। इसमें सरकारी के साथ - साथ निजी क्षेत्र की कंपनियां भी शामिल रहेगी। साथ ही शैक्षणिक और शोध संस्थानों के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संस्था का काम होगा कि 6 जी के इस्तेमाल से जुड़ी बारीकियों का अध्ययन करे। समूह 6 जी उपकरण तैयार करेगा।

सभी क्षेत्रों के लिए उपयोगी

6 जी तकनीक का इस्तेमाल रोबोटिक सर्जरी, आनलाईन ट्रीटमेंट जैसी स्वास्थ्य जरुरतों में होगा। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट क्लास के डिस्टेंस एजुकेशन के क्षेत्र में ये तकनीक इस्तेमाल में लाई जाएगी।

दुनिया के लिए 6 जी मायने

इंटरनेट नेटवर्क की छठी पीढ़ी दुनिया को सबसे तेज इंटरनेट सेवा देगी

5 जी स्पीड 10 जीबीपीएस है,6 जी की स्पीड 1000 जीबीपीएस तक होंगी

5 जी की तुलना में एकसाथ करीब दस गुना अधिक डिवाइस जुड़ जाएगी

हाई क्वालिटी वीडियो 142 घंटे का एक सेकंड में ही डाउनलोड हो सकेगा

ढाई घंटे की एचडी मूवी 6 जी के जरिए एक सेकंड में डाउनलोड हो सकेगी

--------------------------------

सज गए शिवालय, दो महीने तक बम-बम बोलेंगे भक्त

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।पवित्र श्रावण मास को लेकर मंदिर सज गए हैं। शिवालयों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस साल सावन में 19 साल बाद सावन का अद्भुत संयोग बन रहा है। इस बार सावन आठ सोमवार के साथ 59 दिनों होगा। अधिमास लगने के कारण यह संयोग बना हैं। दो महीने के सावन होने से महादेव के भक्त प्रफ्फुलित हैं। मंगलवार से दो महीने तक शिवालय हर-हर महादेव के उद्धोष से गुंजायमान रहेंगे।

जिले में भी बाबा के भक्त सावन की तैयारियों में जुट गए हैं। कोई बैजनाथ धाम तो कोई बाबा बर्फानी के दर्शन को निकल चुका है। महादेव के भक्त बड़ी संख्या में बाबा विश्वनाथ जलाभिषेक करने भोलेनाथ की नगरी काशी पहुंचते हैं। जिले में ज्ञानपुर स्थित सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ, गोपीगंज स्थित बाबा बड़े शिव मंदिर ओर तिलेश्वरनाथ महादेव के साथ ही विंध्य, प्रयाग और काशी के मध्य गंगा किनारे बसे बाबा सेमराध धाम की पावन धरा पर भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। पूरे सावन मास तक यहां हर-हर महादेव के उद्धोष सुनाई देते रहते हैं। इन शिवालयों में भक्ताें की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शिव भक्तों को दर्शन पूजन और जलाभिषेक में कोई परेशानी न आए। इसकी विशेष व्यवस्था की गई।

19 साल बाद बना है शुभ संयोग

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि यह महीना शिव भक्तों को समर्पित है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव की उपासना की जाती है। सावन के महीने में हर एक सोमवार को भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना करीब 2 महीने का होने वाला है। सावन मास की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से होगी और 31 अगस्त 2023 तक रहेगा। यानी इस बार भक्तों को भगवान शिव की उपासना के लिए कुल 58 दिन मिलने वाले हैं। बताया कि चार से 17 जुलाई और 17 अगस्त से 31 अगस्त तक शुद्ध सावन मास होगा। इस बीच 18 से 16 अगस्त के बीच अधिक मास रहेगा। अधिक मास मिलाकर आठ सोमवार होगा। बताया कि यह शुभ संयोग 19 साल बाद बना है। 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिकमास रहेगा। बताया कि सावन के महीने में भगवान शिव पर धतूरा, बेलपत्र चावल चंदन, शहद आदि जरूर चढ़ाना चाहिए। सावन के महीने में की गई पूजा से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं।

-----------------------------

"टमाटर के नखरे हाय-तौबा "

मेरी इतनी भी क्या फिक्र बस सौ, एक सौ पचास पर इतना जिक्र काहे हो रहा है। टमाटर हूँ बस जरा सा भाव क्या बढ़ गया मेरा, सोशल मीडिया में हाहाकार मच गया। बस यही डर दिखना चाहिए सब के मन में मुझे लेकर ताकि लोग मेरा भी सम्मान करे हर मौसम। इतिहास के पन्ने पर फेमस होने की आशा लिया बैठा हुआ टमाटर हवा में उड़ रहा है उछल रहा है। कोई लाली लिपस्टिक का नाम दे रहा है तो कोई टमाटर म्यूजियम में रख रहा है।

देसी के साथ जब से विदेशी टमाटर आया है,देसी कुछ ज्‍यादा ही भाव खा रहा है। विदेशी के भाव तीसरी मंजिल पर तो,देसी के भाव आसमान पर। देसी खाकर कोई लाल हो रहा है,तो कोई उसके भाव सुनकर लाल हुआ जा रहा है। जो खरीद रहा है वो लाल है,जो नहीं खा पा रहा है,वह मारे शर्म के लाल है। किसी के टमाटर खा के गाल लाल हो रहे हैं,और कुछ की टमाटर खरीद कर जेब का हाल बेहाल है। जो टमाटर नहीं खरीद पा रहा है,वह बैंगन की तरह काला या फिर कददू की तरह मुंह बनाकर सब्‍जी मंडी से निकल रहा है। गलियों में टमाटर के ठेले नजर नहीं आ रहे हैं। ठेले में टमाटर दुबका पड़ा है,कहीं कोई गरीब देख न ले, इसलिए टमाटर हर जगह से नदारद है हर कोई ढूंढ रहा किस ठेले पर टमाटर सस्ता बिक रहा है,आयकर वाले भिखारी के भेष में मंडी में घूम रहे हैं। टमाटर जिसने खरीदा,बस चल भाई अंदर। कई टमाटर शरीफ की तरह मंडी से गायब,तो कोई गरीबों से बच रहा है तो कोई नाली में सड़ रहा है। बस केवल अमीर ही टमाटरों के पीछे भाग रहे है। अब अगर आप किसी के घर जाएं और खाने की मेज पर टमाटरों का सलाद दिखाई तो समझ लिजिए की आदमी खानदानी रईस है। यानी की टमाटर खरीदने की क्षमता से किसी की औकात का पता चल जाता है। अब तो किसी के घर जाकर टमाटर उधार लेने का मुँह नहीं रह गया है। टमाटर मांगों तो ऐसे देखते हैं जैसे कोई वसीयत में हिस्सा माँग लिया हो। इससे बढ़िया है कि टमाटर का मोह छोड़ कर कुछ दिन बिना टमाटर के गुजारा करना ठीक रहेगा। आजकल वैसे भी आलू उदास है क्योंकि उसका दोस्त टमाटर उसके साथ कभी-कभी दिखाई देता है, आजकल अमीरों के घर उठना बैठना जो हो गया है टमाटर का। अब तो फ्रिज में भी टमाटर रखना हो तो तिजोरी की तरफ उसकी हिफाजत करनी होगी फ्रिज को लॉक करके उसकी चाबी बैंक के लॉकर मे रखनी होगी। अब तो सबसे छुपाकर टमाटर लाया जाएगा ताकि गली मोहल्ले के लोग देख ना ले, वर्ना टमाटर माँगने घर आ जाएंगे। वीआईपी हो गया है भाई अब तो टमाटर। अब टमाटर उच्च वर्ग की तरकारी बन चुका है। ये सरकारी होटलों की शान बन गया है जिसे केवल रईस लोग ही खा सकते हैं। टमाटर खरीदने के लिए अब पति से पैसे मांगे तो पति घूर कर देखने लगते हैं जैसे तलाक की अर्जी लगा दी हो मैंने। 

टमाटर फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। हजारों की संख्‍या में उसे साझा कर रहे हैं, वाटसएप पर नए-नए तरीके से टमाटर की तुलना महिलाओं के हाव भाव से की जा रही है। टमाटर पर चुटकुले बनाए जा रहे हैं। हीर-रांझा की जोड़ी से भी ज्‍यादा लोकप्रिय हो गया टमाटर। सब्जियां भी बेहाल पड़ी हुई है कोने में टमाटर के नखरे देख कर। अब तो टिंडा, लौकी, तुरही बनाकर काम चलाओ। भाई इस समय टमाटर किसी मुख्यमंत्री से कम नजर नहीं आ रहा है। अभी तो माहौल ऐसा लग रहा है या तो सरकार बदले या फिर टमाटर के भाव।

----------------------------

सैलानियों को लुभा रही सीतामढ़ी की मनोरम छटा

इस साल देश विदेश से रिकार्ड 27 लाख 80 हजार पर्यटक यहां पहुंचे

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले का धार्मिक व पर्यटन स्थल सीतामढ़ी सैलानियों की पहली पसंद बन गया है। देश विदेश से सैलानी सीतामढ़ी की छटा निहारने पहुंच रहे हैं। इस वर्ष सीतामढ़ी में रिकार्ड 23 लाख 78 हजार से ज्यादा सैलानियों का आगमन हुआ। वर्ष 2017 में पर्यटकों का आंकड़ा 11 लाख 76 हजार था। जिले के अन्य पर्यटक स्थलों में महज चार लाख के आसपास पर्यटक पहुंचे। पूरे जिले में इस साल 27 लाख 80 हजार 789 पर्यटक पहुंचे।

सीता समाहित स्थल पर में साल दर साल सैलानियों में इजाफा होता जा रहा है। यह दुनिया का इकलौता ऐसा दो मंजिला भव्य सीता मंदिर है। जिसके दोनों तल में अलग-अलग मुद्राओं में सिर्फ सीता माता की दिव्य मूर्ति स्थापना है। यहीं पर प्रसिद्ध 108 फीट ऊंचे भगवान हनुमान जी की विशाल प्रतिमा स्थापित है,जो सैलानियों के आकर्षक का केंद्र होता है। इसके साथ ही प्राचीन सीता मंदिर, पहाड़ पर स्थापित भोले बाबा की जटा से निकलती जलधारा देख श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं। त्रेतायुगीन गाथाओं की साक्षी सीतामढ़ी में मां गंगा की अविरलता धारा, पावन तट, माता सीता जी के हाथों से आरोपित विशाल सीतावट, सीता,केश वाटिका, सीता समाहित स्थल दिव्य और पावन भूमि त्रेतायुग के जीवंत उदाहरण है। यहां हर साल पर्यटक भारी संख्या पहुंचते हैं। इसमें दक्षिण भारतीय पर्यटक भी होते हैं।

पर्यटकों की संख्या बढ़ने से व्यापारी उत्साहित

पर्यटकों की बढ़ती संख्या से जहां आसपास के व्यापारी भी उत्साहित हैं। हालांकि उनका मानना है कि शासन और प्रशासन की उदासीनता न होती तो यहां की खूबसूरती में और भी चार चांद लगते हैं। यहां छुट्टी के दिनों नवरात्र, सावन मास, रविवार गर्मी की छुट्टियों में श्रद्धालुओं और देशी विदेशी सैलानियों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है। इस स्थल में विकास की किरण पहुंचाने के साथ सीतामढ़ी को विश्व फेम बनाने वाली संस्था श्री सीता समाहित स्थल ट्रस्ट श्रद्धालुओं एवं सैलानियों की सुविधाओं के लिए काफी कुछ किया है।

पर्यटकों के लिए मौजूद सुविधाएं

सीतामढ़ी समाहित स्थल में तीन सितारा सुविधाओं वाला गेस्ट हाउस, सुंदर पार्क,हट, नौकायन की सुविधा के साथ शाम को फाउंटेन से निकलने वाली रंग बिरंगी लाइटों से टकरातीं जल की बूंदें लोगों को अपनी ओर खींच लेती है। इसके अलावा प्राचीन काल से महर्षि वाल्मीकि आश्रम मंदिर, संत उड़िया बाबा आश्रम और संत उड़िया बाबा,श्री सीता धाम बाबा आश्रम मंदिर, स्वयंभू बाबा धवासा नाथ महादेव मंदिर भक्तों और सैलानियों के लिए भक्तिभाव और पर्यटन के लिहाज से आकर्षण के केंद्र है‌।

----------------------------------------------

यदि बना हेलमेट लगाए दूसरी बार अपने सरकारी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा और आपको अनुपस्थित माना जाएगा। सरकार ने 17 जुलाई से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का एलान किया है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारियों आदि के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार 17 से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाएगी। इसके तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान तैयार कराकर पखवाड़े के अंत तक परिवहन आयुक्त को भेजी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत इससे जुड़े विभाग-परिवहन, गृह, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा व शिक्षा विभाग की कार्ययोजना के आधार पर आयोजन किया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में 5.5 प्रतिशत व दुर्घटना के मृतकों की संख्या में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु अधिक हुई है। यह स्थिति काफी चिंताजनक है। सरकार का विशेष ध्यान है कि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आए और लोग जागरूक हों। इसी क्रम में यह अभियान शुरू किया जा रहा है। 

15 दिन की कार्ययोजना तैयार 

इस लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सांसद, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं संबंधित विभागों के अफसरों, बस, ट्रक, ऑटो यूनियन, एनजीओ के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा और उनसे भी राय ली जाएगी। वहीं स्कूलों में भी प्रार्थना के उपरांत छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवधि में सेव लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से सभी 75 जनपदों में चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग व फर्स्ट रेसपांडर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से मेडिकल कॉलेज के सर्जरी व हड्डी रोग विभाग की तरफ से मेडिकल व पैरामेडिकल छात्रों के लिए बेसिक व एडवांस लाइफ सपोर्ट से संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। परिवहन विभाग के सहयोग से स्कूली वाहनों के चालकों की आंखों व स्वास्थ्य का भी परीक्षण होगा। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के माध्यम से बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जाएगा। स्कूलों में रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा भी कई कार्यक्रम होंगे।

----------------

वंदे भारत ट्रेन की रैक को अयोध्या के लिए किया गया रवाना 

गोरखपुर। 1 जुलाई को गोरखपुर जंक्शन पर पहुची वन्दे भारत ट्रेन की रैक मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना की है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक वंदे भारत ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन से रवाना किया गया। ट्रेन की बनावट और सुंदरता को देखने के लिए लगातार लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को देख और उसके साथ सेल्फी भी ले रहे थे। इस ट्रेन के माध्यम से जहां यात्रियों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। वहीं सुरक्षा व सुझाव भी विशेष ख्याल रखा गया है।

*रेलवे स्टेशन से चोरी मोबाइल चौबीस घंटे के अंदर बरामद, चोर गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना जीआरपी चारबाग द्वारा 24 घण्टे के अन्दर रेलवे स्टेशन से चोरी यात्री का मोबाइल बरामद करते हुए अभियुक्त अभिमन्यु कुमार सिंह गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बताया कि यात्रियों के सो जाने पर व भीडभाड़ मे मोबाइल, लेडीज पर्स, ज्वैलरी आदि सामान की चोरी करता था ।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी,लूट,जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया,वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बुधवार को थाना जीआरपी चारबाग से एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।

अभियुक्त का नाम अभिमन्यु कुमार सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह है, जो कि बहेरा थाना कुद्रा जनपद कैमूर (भभुआ) राज्य बिहार का रहने वाला है। इसके द्वारा चार जुलाई को चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म सं. एक पर ट्रेन का इन्तजार कर रहे अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल वन प्लस चोरी कर लिया था।

*जाैनपुर में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर दी जान, एक घर में पांच शव मिलने से मचा हड़कंप*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र के जयरामपुर गांव निवासी नागेश विश्वकर्मा ने पत्नी व तीन बच्चों को मारने के बाद स्वयं फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार की सुबह एक ही घर में पांच शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना स्थल पर जो भी पहुंचा एक बार शवों को देखने के बाद उनका कलेजा कांप गया। घटना मंगलवार देर रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार नागेश विश्वकर्मा टेंट का काम करता था।मंगलवार की रात किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पहले 35 वर्षीय पत्नी राधिका मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसके सिर पर खून इस कदर सवार हुआ कि एक 11 वर्षीय बेटी निकिता, आठ वर्षीय पुत्र आदर्श व तीन वर्षीय बेटी आयुषी की गला घोट कर हत्या करने के बाद सभी को फंदे से लटका दिया।

पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद स्वयं कमरे में फांसी लगाकर जान दे दिया। बुधवार की सुबह परिवार के किसी सदस्य के बाहर न निकलने पर आसपास के लोगों ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है। खिड़की से देखा तो पत्नी, बच्चे व नागेश का शव फंदे से लटका था। लोगों ने घटना की जानकारी मड़ियाहूं पुलिस को दी। लगभग 11 बजे पहुंची पुलिस घर को सील करने के साथ ही जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा दी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। मौत का कारण आर्थिंक तंगी बताया जा रहा है।

*दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 15 मोबाइल फोन बरामद ,क्राइम टीम व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस ने की कार्रवाई*


लखनऊ । डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर स्नैचर व लुटेरे गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट के 15 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभिनव ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे चमन वर्मा पुत्र नरायण वर्मा निवासी बंगला बाजार जेल रोड थाना आशियाना उम्र करीब 30 वर्ष, कृष्णा पुत्र सभाजीतलाल निवासी अशरफ नगर बंगाली खेडा थाना विजनौर उम्र करीब 18 वर्ष को हिरासत पुलिस लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तगणों के पास विभिन्न कम्पन्नियों के 15 मोबाइल फोन व 810 रुपए व एक बाइक बरामद किया गया है।

इन्हीं के माध्यम से क्षेत्र में मोबाइल फोन, पर्स लूट की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ करने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इनके द्वारा एक जुलाई को बंगला बाजार स्थित अपने आफिस शैलजा ग्रुप से शाम 4 बजे अपने घर के लिए निकली आफिस के बाहर कथा मैदान के पास बाइक सवार युवकों द्वारा उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया था। इसी प्रकार से 20 जून को रात करीब 11बजे बेईमान लड्डू रजनीखण्ड मोड पर बाइक सवार युवकों द्वारा वादी के साथ गाड़ी पर पीछे बैठी उसकी बहन से लेडीज साइड बैग छीनकर भाग गऐ थे। यह दोनों लूट की घटना इन्हीं के द्वारा की गई थी।

*गृहस्वामी गया ससुराल तो चोरों ने साफ कर दिया घर ,पारा थानाक्षेत्र की घटना*


लखनऊ । राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जैसे ही कोई अपना सूना घर छोड़कर कहीं जा रहा है वैसे ही चोर घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेट ले रहे है। पारा थानाक्षेत्र में एक गृह स्वामी ससुराल गया तो चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर साफ कर दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित अनिरुद्ध कुमार पाल पुत्र स्व. पंचमलाल पाल निवासी योग बिहार, डिप्टी खेडा निकट सेंट मैरी इण्टर कॉलेज, थाना पारा ने पुलिस को सूचना दिया कि वादी एक जुलाई को शाम को अपनी ससुराल ग्राम शीतला खेड़ा, पीजीआई गया था। तीन जुलाई को समय 7.30 बजे प्रात: वादी के पड़ोसी ने जरिए फोन सूचना दिया कि वादी के घर में चोरी हो गई है। वादी तत्काल अपने घर वापिस आया तो देखा कि घर के सभी ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। वादी के पड़ोसियो के घर में लगे सीसीटीवी कैमरो से पता लगा तीन अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर घर में रखे टेबलेट व कीमती जेवरात को चोरी कर लिया गया है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ विभूतिखंड में घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार चोरी कर लिया। पीड़िता सुमन मिश्रा पत्नी धीरेन्द्र मिश्रा निवासिनी-1 /335 विभवखण्ड ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि वादी दो जुलाई को समय नौ बजे रात्रि वादिनी ने अपनी सेंट्रो कार को अपने घर के बाहर खड़ी की थी। वादिनी ने रात्रि समय करीब दस बजे जब देखा तो कार वहां नहीं थी। वादिनी की कार को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसमें भी पुलिस ने कार चोरी का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर लिया है।

*बीकेटी में युवक की गोसाईगंज में बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत*


लखनऊ । राजधानी के दो थानाक्षेत्र मेुं सड़क हादसे में एक युवक और बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों की मौत अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से हुई है। पहली घटना थाना बीकेटी क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना दी गई कि तीन जुलाई समय करीब 23.05 बजे दीपक पुत्र संभू निवासी मवईकला थाना बीकेटी को सौ शैय्या चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। सूचना पर एसआई सुरेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि दीपक उम्र करीब 22 वर्ष तीन जुलाई रात्रि को अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था कि ग्राम मानपुरलाला के पास किसान पथ पर किसी अज्ञात वाहन ने दीपक उपरोक्त की बाइक में टक्कर मार दिया।

जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए 100 शैय्या हॉस्पिटल ले जाया गय।ा जहां पर डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना थाना गोसाईगंज क्षेत्र की है। वादी मुन्नीलाल पुत्र स्व. घनश्याम निवासी ग्राम दुल्लापुर, थाना सुशान्त गोल्फ सिटी ने पुलिस को सूचना दिया कि वादी की पत्नी शान्ति का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण तीन जुलाई को समय करीब आठ बजे सुबह बिना किसी को बताए घर से चली गई थी। जिसकी वादी व वादी के परिवार के द्वारा तलाश की जा रही थी पर कही पता नहीं चला।

चार जुलाई को समय करीब नौ बजे सुबह वादी को सूचना मिली कि बीती रात्रि समय करीब एक बजे लखनऊ से सुलतानपुर रोड पर बिरूहा चौराहे पर वादी की पत्नी शान्ति उम्र करीब 65 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर टक्कर मार दिया। जिससे वादी की पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

*शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला गिरफ्तार*


लखनऊ। युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और फिर उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर धमकी देकर फरार हो गया था। जिसेगाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 31 मई को पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना, जबरदस्ती दबाव बनाकर दो बार गर्भपात कराने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग उपरोक्त पंजीकृत कराया गया।

मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त आशुतोष दुबे पुत्र योगेन्द्र दुबे निवासी ग्राम टडवाखुर्द थाना गुठनी जनपद सिवान बिहार उम्र करीब 25 वर्ष को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा अवध बस डिपो गेट के पास बने शौचालय के सामने से थाना क्षेत्र चिनहट से गिरफ्तार किया गया।