/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz नीतीश जी को अब सता रहा पार्टी मे टूट का खतरा, इस कारण विधायक और सांसदों का लगवा रहे हैं परेड : चिराग पासवान Nalanda
नीतीश जी को अब सता रहा पार्टी मे टूट का खतरा, इस कारण विधायक और सांसदों का लगवा रहे हैं परेड : चिराग पासवान

नालंदा : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान रविवार को थरथरी प्रखंड के भथहर उच्च विद्यालय के मैदान में विस्तार अभियान सह जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बिहार को बर्बादी के कगार पर ले जाने के वाले सिर्फ और सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब अपनी पार्टी के भविष्य को लेकर डर लग रहा है तभी तो 2 दिनों से लगातार अपने पार्टी के सांसद और विधायकों की परेड लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह आभास हो गया है कि उनकी पार्टी अब टूट के कगार पर पहुंच गई है। चिराग पासवान ने भी कहा जेडीयू के कई सांसद और विधायक दूसरे पार्टियों के संपर्क में है। 

चिराग पासवान ने यह भी दावा किया कि जदयू के कई नेता हमारे पार्टी के संपर्क में है। जो लोग दूसरे की पार्टी को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता है उनके साथ जैसी करनी वैसी भरनी का मुहावरा चरितार्थ हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरे की पार्टी को तोड़ा अब उन्हें अपनी पार्टी के टूटने का डर सता रहा है।

नालंदा से राज

किसान सलाहकारों ने हड़ताल के 26 वें दिन आदेश की प्रतियां जलाकर किया प्रदर्शन

नालंदा: राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले के किसान सलाहकार छह जून से बेमियादी हड़ताल पर हैं। लेकिन, अबतक उनकी मांगों की पूर्ति नहीं हुई है। तीन दिन पहले डीएओ द्वारा सलाहकारों से स्पष्टीकरण पूछा गया था। कहा गया कि पत्र प्राप्ति के साथ ही कार्य पर लौट आएं। अन्यथा चयन मुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। जारी इस आदेश से सलाहकार संघ और भड़ गया है।

 नाराजगी प्रकट करते हुए शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के पास सदस्यों ने आदेश की प्रतियां जलायीं। 

इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। कहा, पहले मांगें पूरी हो, उसके बाद ही काम पर लौटेंगे। इसबार आर-पार की लड़ाई है। हर कीमत पर अपना हक लेकर रहेंगे। 

जिला किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष बृजेश नारायण और सचिव राकेश कुमार ने कहा कि सरकार किसान सलाहकारों को जनवेसक के पद पर समायोजन करे। उसके अनुरूप वेतन दे। संघ के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2010 से महज 13 हजार के मानदेय पर काम लिया जा रहा है। जबतक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, हड़ताल जारी रहेगी।

 मौके पर अविनाश कुमार, सुनील कुमार, विक्की कुमार, पिन्नु कुमार, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे।

नालंदा: हार के डर से बिहार दौरा कर रहे हैं अमित शाह और अन्य भाजपा नेता - राजीव रंजन

नालंदा: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने बिहार में गृह मंत्री अमित शाह का हो रहे लगातार रैली पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजापा आगामी लोकसभा चुनाव में हार के डर से लगातार गृह मंत्री अमित शाह और अन्य भाजपा नेता बिहार का दौरा कर रहे हैं । 

आगामी चुनाव में एक भी सीट पर बीजेपी चुनाव जीतने नहीं जा रही है । उनका मंशा कभी पूरा नहीं होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा अतिपिछड़ा विरोधी पार्टी है ।

 अतिपिछड़ा समाज का विरोध भाजपा नेताओं की अंतरात्मा में भरा हुआ है । उन्हें इस समाज का वोट तो चाहिए लेकिन उन्हें सम्मान देना इन्हें पसंद नहीं है ।सामंतवादी विचारधारा से घिरे भाजपा के नेता आज भी अतिपिछड़ा समाज के नेताओं को गुलामों की तरह देखते हैं और जूते की नोक पर रखना चाहते हैं ।

नालंदा: दादी पोते की हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पड़ोसी ही निकला आरोपी

 

नालंदा: एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि चोरी के नियत से इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी करणबीघा गांव का ही रहने वाले पड़ोसी रविकांत कुमार उर्फ झुन्नू है।

 हालांकि पुलिस को शुरुआती से ही रविकांत उर्फ झुन्नू के ऊपर शक था क्योंकि मृतक के परिजन ने भी रविकांत कुमार के ऊपर ही शक किया था। 

जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ को लेकर पड़ोसी को उठाकर परवलपुर थाने लाई। जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो रविकांत कुमार और झुन्नू ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

 पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि रविकांत कुमार उर्फ झुन्नू कर्ज तले दबा हुआ था और वह इसी कर्ज को उतारने के उद्देश्य अंजन भाई पटेल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

चोरी के दौरान दादी और पोता जाग गया। यही कारण है कि रविकांत रूपेश झुन्नू ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य दोनों की हत्या गला घोंटकर कर दी। 

फिलहाल पुलिस ने एक लाख नगद और सोने के आभूषण को बरामद कर लिया है। इस तरह से पुलिस ने 96 घंटे में इस हत्या की गुत्थी को सुलझा कर राहत की सांस ली है।

आईआरसीटीसी करा रही दक्षिण भारत यात्रा,भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 10 रात, 11 दिन का होगा सफर

नालंदा : भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उधम-मिनिरत्न की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। 

भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रही है। 

शुक्रवार को बिहार शरीफ में मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन विभाग के संजीव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी एवं ऋषिकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। 

इन स्टेशनों पर होगी बोर्डिंग

यह पर्यटक ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी जो सगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, आद्रा एवं हिजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

इन तीर्थ स्थलों पर कराया जाएगा भ्रमण

तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री राम नाथ स्वामी मंदिर) मदुरई, (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक), त्रिवेंद्रम (श्रीपदमानाभस्वामी मंदिर) 

इतना लगेगा किराया

भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में पहली बार 3 श्रेणी रखी गई है। जिसमें स्लीपर क्लास में यात्रा करने पर इसका 19620 रुपए प्रति व्यक्ति जबकि, एसी 3 क्लास से यात्रा करने पर 32075 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा।

ये है सुविधाएं

श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन (सुबह दोपहर और रात) का भोजन सुबह- शाम चाय साथ ही प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी, घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था, कोच में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे। 

कहाँ से कराए बुकिंग

इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तिल्ला पश्चिमी गांधी मैदान पटना 1 या दूरभाष संख्या 8595 937726, 8595937727, 8595937711 से प्राप्त कर सकते हैं, या आईआरसीटीसी की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट आईआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करा सकते हैं।

नालंदा से राज

Nalanda

नालंदा : नगर थाना इलाके के झींगनगर मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा तलवार लेकर मोहल्लेवासियों को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करीब 45 सेकेंड का है। वीडियो में

तलवार लेकर लोगों को धमकाते अधेड़ का वीडियो वायरल, तलवार के साथ पुलिस लाई थाने
नालंदा : नगर थाना इलाके के झींगनगर मोहल्ला में एक व्यक्ति द्वारा तलवार लेकर मोहल्लेवासियों को धमकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो करीब 45 सेकेंड का है। वीडियो में अधेड़ हाथों में तलवार लेकर पास खड़े एक व्यक्ति को जान मारने की धमकी दे रहा है। हालांकि बीच में एक महिला आकर उसका साथ देती है मगर जब उसे इस बात का अंदाजा हो जाता है कि कोई वीडियो बना रहा है तो वह इस अधेड़ को खीच कर कमरे में लेकर चली जाती है । वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अधेड़ को तलवार के साथ हिरासत में लेकर थाना लाई । जहां पूछताछ की जा रही है । वीडियो में दिख रहा अधेड़ विश्वनाथ चौधरी बताया जा रहा है । मोहल्ले वासियों का आरोप है कि अक्सर वह इस तरह की हरकत किया करता है। लोग डर के कारण पुलिस से उसकी शिकायत नहीं कर पाते थे। पुलिसिया कार्रवाई के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है । एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि वीडियो करीब एक माह पूर्व का बताया जा रहा है । वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को थाना लाया गया हैं। पूछताछ की जा रही है । आखिर उसकी मंशा क्या है। नालंदा से राज
बेटे की जगह गांव के युवक को लेकर शादी के लिए पहुँच गई दूल्हे की माँ, लड़की पक्ष वाले ने बारातियों को बनाया बंधक

नालंदा : जिले में शादी के लिए पहुँचे लड़के पक्ष को लड़की पक्ष ने गुरुवार को बंधक बना लिया। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां पंचायत अंतर्गत डुमरांवां महादलित टोले की है। किसी ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की पक्ष एवं लड़के पक्ष को अपने साथ लेकर थाने चली गई।

क्या है मामला

नवादा के अमौनी के रहने वाले रामजन्म मांझी और उनकी पत्नी लक्ष्मीनिया देवी अपने बेटे की बारात लेकर गुरुवार की अहले सुबह करीब 3 बजे नालन्दा के डुमरावां गांव देवशरण मांझी के घर पहुँचे, बारातियों का स्वागत लड़की पक्ष के द्वारा पूरे धूमधाम से किया गया। जब शादी की रस्म शुरू होने वाली थी तभी तय लड़के की जगह जब दूसरे लड़के को दूल्हा बताया जाने लगा तो विवाद बढ़ गया। लड़की पक्ष ने यह कहते हुए शादी से इंकार कर दिया कि जिस लड़के से शादी तय हुई थी उसे लाया जाए। इसके बाद लड़के पक्ष के द्वारा मामलें को भटकाने का प्रयास किया जानें लगा। शराती पक्ष को जब यह अंदेशा हो गया कि उन्हें ठगा जा रहा है इसके बाद उनलोगों ने बारात में आए सभी 8 लोगों को बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे।

लड़के को नहीं था पता होनी है उसकी शादी

नवादा के अमौनी निवासी उमेश मांझी के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि उसे लक्ष्मीनिया देवी यह कहते हुए अपने साथ लेकर आई कि उसके चाचा के ननिहाल में कोई बीमार है। उसे देखने जाना है। इसके बाद वह उन लोगों के साथ हो लिया और सीधे शादी में शामिल होने के लिए डुमरावां पहुंच गया। तब तक उसे यह नहीं पता था कि उसे ही जहाँ वह आया दूल्हा बनाया जाएगा। जब उसे कोर्ट पैंट पहना कर शादी के मंडप पर बैठाया जाने लगा तो मामलें का पता चला।

वहीं जब फोन कर युवक के माता-पिता से बात की गई तो वो भी इन बातों से अंजान दिखे। उनलोगों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई और कुछ काम है यह कह कर लक्ष्मीनिया देवी अपने साथ लेकर गई थी।

परिवार में हादसे की बात बता बारात लेकर आई थी महिला

लक्ष्मीनिया देवी इतनी शातिर थी कि उसने फोन कर लड़की पक्ष को यह बताया कि उसके परिवार में किसी की मौत हो गई। बारात में कुछ लोग ही आएंगे और जल्दी से शादी विवाह के रस्म को पूरा कर विदा कर दें। मामाल पकड़ में आने के बाद लक्ष्मीनिया देवी ने बताया कि उनके बेटे ने पहले ही लव मैरिज शादी कर ली थी इस बात की उन्हें जानकारी नहीं थी, शादी तय हो चुका था इसलिए वो गांव के एक लड़के को उसके माता पिता की सहमति से साथ लेकर शादी के लिए आई थी।

लक्ष्मीनिया देवी के पति को भी नहीं थी जानकारी

लक्ष्मीनिया देवी अपने बेटे ओजीर की जगह गांव के ही युवक बबलू को अपने साथ लेकर शादी के लिए आई थी। वहीं उसके पति रामजन्म मांझी ने बताया कि उन्हें इस मामलें की जानकारी नहीं दी गई थी कि कब उनके बेटे की शादी उनकी पत्नी ने तय कर दिया था और कितने पैसे लिए थे।अचानक उन्हें बुधवार की रात यह बताया गया कि एक शादी समारोह में जाना है और वो अपनी पत्नी के साथ चले आए।

लड़की के पिता ने कहा

लड़की के पिता देवशरण मांझी ने बताया कि लक्ष्मीनिया देवी ने कहा कि उनकी बेटे की नौकरी लग गई है। उन्हें कुछ रुपए की जरूरत है। इस तरह से उन्होंने करीब 1 लाख 15 हजार रुपए लड़के की माँ को दे दिए। आज जब वे लोग शादी के लिए पहुँचे तो अपने बेटे की जगह गांव के ही एक युवक को लेकर दूल्हा बना ले आएं। उन्होंने बताया कि बारातियों के स्वागत के लिए उन्होंने सारा इंतजाम कर रखा था। लड़की पक्ष वालों ने उन्हें धोखा दिया और अपने बेटे की जगह किसी और को लेकर पहुँच गई। उन्होंने कहा कि जो शादी में खर्च हुआ है और बेटे की नौकरी के नाम पर रुपए लिए हैं वह लड़का पक्ष लौटा दें, सूद पर पैसे लेकर बेटी की शादी कर रहें थें ।

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि लड़की एवं लड़के पक्ष को थाने पर लाया गया है। जो भी आवेदन प्राप्त होगा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

नालंदा से राज

Nalanda

नालंदा : जिले के राजगीर थाना इलाके के लहुआर गांव में बुधवार की देर रात बदमाशों के एक युवक को गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली लगाने के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल कर परिवार

बहन की घर से लौट रहे युवक को मारी गोली, पटना रेफर
नालंदा : जिले के राजगीर थाना इलाके के लहुआर गांव में बुधवार की देर रात बदमाशों के एक युवक को गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली लगाने के बाद भी हिम्मत दिखाते हुए मोबाइल कर परिवार को घटना की जानकारी दी। जख्मी युवक डुमरी निवासी देव यादव का पुत्र पिंटू कुमार हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में लाए । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। परिजन ने बताया कि उसके बहन के घर में आषाढ़ी पूजा हुआ था। उसी में शामिल होकर प्रसाद खाने के बाद घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे देखते ही गोली मार दी। जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर सभी हमलावर भागने में सफल रहे। राजगीर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। एक्स-रे में गोली लगने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पर युवक के पेट में गहरा जख्म है। युवक से पूछताछ की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। नालंदा से राज
उल्लास के साथ मनायी गई ईद उल अजहा , मस्जिद और ईदगाहों में नमाज अदा कर लोगों ने गले मिल एक दूसरे को दी बधाई

नालंदा : जिले में आज गुरुवार को कुर्बानियों के साथ ईद उल अजहा ( बकरीद ) का त्योहार मनाया गया। नमाज के लिए सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों की भीड़ देखी गई । लोगों ने नमाज अदा कर गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद पेश की। 

बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह , शाही जामा मस्जिद ,आलमगंज ,गढ़पर आशानगर, कागजी मोहल्ला, सब्बैत, अस्थावां, जाना गिलानी, सरमेरा समेत अन्य जगहों पर लोगों ने खुदा की इबादत में एक साथ सिर झुकाकर नमाज अदा की। 

बड़ी दरगाह के गद्दीनशीन पीर साहब ने बताया कि यह त्यौहार इब्राहिम और हजरत इस्माइल अलैह की कुर्बानियों को याद दिलाता है। दोनों बाप-बेटी का जीवन कुर्बानियों से भरा पड़ा है। उनका कसूर केवल इतना था कि वे अल्लाह की इबादत की लोगों को दावत देते थे। इसके बदले लोगों ने उनसे दुश्मनी की उन्हें घरों से निकाल दिया। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्हें आग के हवाले कर दिया गया। लेकिन अल्लाह ने उन्हें बचा लिया। 

आज के दिन का यही संदेश है कि लोग आपसी भाईचारा को कभी भूले नहीं। किसी के तोड़ने से टूटे नहीं। सभी आपस में मिलजुल कर रहे। यही आज के दिन अल्लाह ने लोगों को पैगाम दिया था।

नालंदा से राज

दादी पोते की हत्या से दहला इलाका, जांच करने पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम , गांव में मातमी सन्नाटा

 नालंदा : जिले के परवलपुर थाना इलाके के करणबीघा गांव में लूटपाट के दौरान दादी पोते की गला दबाकर हत्या मामले में बुधवार को एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। 

इस दौरान डॉग स्कूल और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर बारीकियों से जांच की एवं कई अहम साक्ष्य जुटाए। 

 करणबीघा गांव निवासी दवा व्यवसायी अंजन भाई पटेल की 70 वर्षीय मां मीना देवी और उनके 4 वर्षीय पुत्र अंश पटेल की बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है । 

बदमाशों ने लूटपाट के दौरान घर के अंदर 9 लाख के आभूषण और एक लाख नगद रुपए लूट लिया गया । घर में बिखरा सारा सामान लूटपाट की हकीकत को बयां कर रहा है । 

हालांकि डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम अभी कैमरे के सामने में बोलने से परहेज कर रहे है। 

ग्रामीण का आरोप है कि दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट और हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया है । हत्यारा अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है ।

नालंदा से राज