/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की खोज में चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ जवान ने चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन saraikela
चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों की खोज में चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ जवान ने चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन


चाईबासा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, अमित मुण्डा, आसीम मण्डल, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगारिया, अश्विन इत्यादि का अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना के आलोक में दिनांक 11जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटा०, कोबरा 203 बटा0 झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 07 बटा0, 26 बटा0, 60 बटा0, 112 बटा0, 134 बटा0, 157 बटा0, 174 बटा0, 193 बटा0, 197 बटा0 की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 27 मई से टोंटो थानान्तर्गत ग्राम पतातोरोब, तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम अंजेदबेडा, चिडियाबेडा एवं गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम लोवाबेडा, तिलाईबेडा, बमाईबुरू, हाथीबुरू ईचागोडा मारादिरी एवं इन सभी गाँवों के आस-पास के जंगली और पहाडी क्षेत्रों में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

उपरोक्त अभियान के दौरान इन क्षेत्रों के कच्चे रास्ते, पगडंडियों और जंगल में विभिन्न प्रकार के आई०ई०डी० ( Improvised Explosive Device) और स्पाईक होल बडी संख्या में लगे हुए पाये गए, जिन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से Bomb Disposal squad (बी०डी०डी०एस० ) टीम के द्वारा मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। 

ये आई०ई०डी० और स्पाईक होल अलग-अलग आकार और साईज के तथा अलग-अलग तरीके से सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान पहुँचाने की नियत से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के द्वारा लगाए गये थे संचालित अभियान के दौरान अभी तक कुल - 193 आई0ई0डी0 विभिन्न प्रकार के और 66 स्पाईक होल सुरक्षा बलों द्वारा बरामद कर विनष्ट किया गया।इस अभियान में सुरक्षा बल अतिनक्सल प्रभावित ग्राम तुम्बाहाका, सरजोमबुरू, चिडियाबेडा, मारादिरी, लोवाबेडा व बमाईबुरू गाँव तक पहुँची और इनके सम्पर्क मार्गों को आई०ई०डी० और स्पाईक होल से मुक्त किया गया। 

आम जनता में सुरक्षा की भावना जगाने तथा माओवादियों को दूर रखने के लिए तुम्बाहाका गाँव में एक अस्थाई कैम्प स्थापित किया गया है। इस संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित भा०क०पा० माओवादी के मुख्यालय के तौर पर कुख्यात ग्राम सरजोमबुरू में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चला गया। उक्त सर्च अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू के मुण्डा के घर से भारी मात्रा में आई०ई०डी० और स्पाईक होल, आई०ई०डी० बनाने का समान, नक्सल वर्दी इत्यादि बरामद किया गया ।

उल्लेखनीय है कि अभियान के प्रारम्भ में भीषण गर्मी और प्रतिकुल मौसम के साथ-साथ हर कदम पर आई०ई०डी० और स्पाईक होल का खतरा होने के बावजूद सभी सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस व धैर्य का परिचय देते हुए भीषण परिस्थितियों में भी अभियान जारी रखा जो अत्यन्त ही सराहनीय उपलब्धि है। संचालित अभियान अभी भी जारी है।

अभियान दल में शामिल सुरक्षा बल :-

1. चाईबासा पुलिस,

2. कोबरा 203 कोबरा 209 बटाo,

3. सी0आर0पी0एफ0 07, 26, 60, 112, 134, 157, 174, 193, 197 बटा0,

4. झारखण्ड जगुआर,

5. बम निरोधक दस्ता सी०आर०पी०एफ० और झारखण्ड जगुआर

अभियान के दौरान ग्राम सरजोमबुरू से बरामद समानों की सूची :-

1. आई०ई०डी० - 04 पीस (मौके पर विनष्ट किया गया ।)

2. चार (04) पीस लोहे के बने छोटे बड़े पाइप ।

13. करीब 50 मीटर बिजली का तार ।

4. एक पीस स्टील KNOT करने वाला लाल रंग का 5. एक पीस लोहा गर्म करने वाली मशीन ।

लोहे का मशीन ।

6. एक पीस इनविल ( रेल के पटरी का छोटा हिस्सा जो लोहे का बना होता है जिसपर लोहा / धातु पिटते हैं),

7. एक पीस लाउडस्पिकर बैटरी वाला ।

8. दो (02) पीस माईक्रोफोन (केबल सहित ) ।

9. छ. (06) पीस मार्किन का कपड़ा (मार्किन के कपड़े का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा बैनर बनाने के लिए किया जाता है)

10. दो (02) लकड़ी का बना धनुष ।

11. पच्चीस ( 25 ) पिस तीर (लकड़ी का बना हुआ जिसके आगे लोहे जैसा बना नुकीला सिरा) ।

12. एक पीस लकड़ी छिलने वाला लकड़ी का बना औजार ।

13. दो (02) पीस सिलाई मशीन (उषा कम्पनी का ) |

14. दो (02) पीस सिलाई मशीन का टेबल ।

15. एक पीस मार्कसवादी (माओवादी) पार्टी का धातु का बना हुआ लोगो (SYMBOL ),

16. दो (02) नक्सली संबंधित डायरी ।

17. दो (02) नक्सली पर्चा ।

18. जल-जंगल-जमीन अधिकार रक्षा मंच कोल्हान का पीले रंग का पोस्टर 05 पीस ।

महाप्रभु जगन्नाथ बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसीबाडी से अपने घर पहुंचे


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न जगह से  महाप्रभु जगन्नाथ बडे भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर मौसीबाडी से अपने घर पहुंचे ।

आज चांडिल रेलवे स्टेशन से चांडिल बाजार होते उल्टी रथ में महाप्रभु आपने भाई बहन के संघ साधुबांध मठिया पहुंचे ।

 मौसीबाडी से प्रभु के घर वापसी रथयात्रा (श्री बाहुडा रथ) धुमधाम के साथ निकाला गया । इसके पूर्व साधु बांध माठिया में भक्तो के बीच भंडारा लगाया गया था ।

 भंडारा के बाद रिमझिम वारिश में चांडिल स्टेशन स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर मौसीबाडी से प्रभु जगन्नाथ अपने घर के लिए निकले । घुरती रथयात्रा का अगुबाई श्री पंचदशनाम जुना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती कर रहे थे ।

 चांडिल स्टेशन के निकट मौसीबाडी से प्रभु एनएच 32 होते हुए साधु बांध मठिया संन्यासी आश्रम स्थित अपने घर पहुंचें. इस अवसर पर मंहत विद्यानंद सरस्वती, समाजसेवी हरेलाल महतो, तारक कुमार पति, दीपु जायसवाल, नवीन पसारी, रामकेवल सिंह, मृत्यूजय सोनी, निखिल महतो, लालटु दास आदि समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे ।

भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कर रहा कार्य : विनोद राय


सरायकेला : भाजपा सरायकेला खरसावां द्वारा ईचागढ़ विधान सभा के विभिन्न गांव टिकर पंचायत, सिरँगडीह, नागड़ो, दुबराजपुर, बनकटी आदि विभिन्न गाँव, मोहल्ला, टोला में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर महा जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगो को मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की जानकारी दिया। 

महा जनसंपर्क अभियान में ईचागढ़ विधानसभा के भाजपा नेता सह भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

इस दौरान विनोद राय ने बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल बेमिसाल हैं। नौ साल में देश-प्रदेश बदल रहा है। मोदी सरकार के कामों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण और अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की साफ नीयत और ईमानदार सोच के चलते आज हितग्राहियों को हर योजना का पूर्ण हितलाभ मिल रहा है।

जनसंपर्क अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष फ़टीक चंद्र गोराई, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उराँव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोहराय महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष विकास दास, जिला कार्य समिति सदस्य राजेन सिंह मुंडा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, सुबोध कालन्दी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया ।

ईद -उल- जुहा पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक


सरायकेला : उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकास के संयुक्त अध्यक्षता में ईद -उल- जुहा (बक़रीद) पर्व को लेकर की गई तैयारीयों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत किया गया। 

गूगल मीट के माध्यम से आयोजित वर्चुअल बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ अन्य विभागीय पदाधिकारी ने भाग लिया।

इस दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने क्रमवार सभी क्षेत्रों के थाना प्रभारियों एवं बीडीओ/सीओ से उनके–उनके प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्रों की समीक्षा कर संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व/त्यौहार संपन्न कराने को लेकर संदेश देने ,सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं ना करने तथा प्रतिबंधित पशुओं को बली नहीं किया जाए को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा पूर्व में थाना क्षेत्रों में जहां – जहां किसी तरह की कोई सांप्रदायिक घटना हुई है या वर्तमान में किसी बात को लेकर तनाव है, संबंधित खस्तर मे विशेष निगरानी रखें , उन्होंने कहा कि पर्व-त्यौहार में यदि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा माहौल बिगाड़ने या किसी अन्य धर्म जाति के विरुद्ध टिप्पा-टिप्पणी करते हैं तो उन पर सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी बीडीओ/सीओ - थाना प्रभारी नमाज़ स्थल एवं कुर्बानी तथा अन्य कार्यक्रमों में सौहार्द बना रहें इसे सभी सुनिश्चित करेंगे। सभी मस्जिदों के सचिवों से संपर्क में रहेंगे। जरूरतनुसार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त करेंगे, नियमित पुलिस पेट्रोलिंग भी करेंगे। साइबर सेल को वाट्सएप एवं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर सक्रिय रहने, उनकी निगरानी का निर्देश दिया। 

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों, पुलिस निरीक्षकों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपनी नेटवर्किंग मज़बूत रखने और संवेदनशील इलाकों के सूचना तंत्र को सक्रिय करने को कहा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से भी संपर्क में रहने और आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरे से निगरानी करना सुनिश्चित करने को कहा। 

उपायुक्त ने कहा क्षेत्र में बीडीओ/सीओ – थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी एक टीम की तरह काम करेंगे। वही सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर संवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार से त्यौहार में खलल उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी जिला एवं अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष से लगातार संपर्क में रहेंगे। किसी भी तरह की सूचना को तुरंत साझा करेंगे।

बुंडू एसडीएम कोर्ट में लगी आग, बड़ा हादसा टला


बुंडू: बुंडू एसडीएम के कोर्ट रूम में आग लगने से दो एसी ,कुछ फ़र्नीचर,पर्दे आदि जलकर राख हो गए । आग बुधवार अपराह्न लगभग एक बजे लगी आग । घटना के समय कोर्ट नहीं चल रहा था । लेकिन थोड़ी देर बाद ही कोर्ट शुरू होने वाला था । दमकल कर्मियों की सक्रियता से आग पर लगभग दस मिनट में ही क़ाबू पा लिया गया । 

प्रत्यक्षदर्शी अधिवक्ता रितेश जायसवाल के अनुसार पहले आवाज़ हुई, आकर देखा तो मजिस्ट्रेट के टेबल के ठीक ऊपर लगे दोनों एसी फट गए थे । चारों ओर धुवाँ फैल गया था । अधिवक्ता शिव शंकर ने बताया कि आवाज़ सुन वे दौड़े, दमकल को सूचना दी गई । तुरंत दमकल के पहुँचने से आग पर क़ाबू पाने में सफलता मिली ।

बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव ने बताया कि लगभग दस दिनों पूर्व ही कोर्ट रुम में एक एसी नया लगवाया गया था । आग से दो एसी, कुछ फ़र्नीचर और परदे जल गए ओर बताया कि अगर कोर्ट चलता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

उल्टी रथ यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूजा अर्चना कर रथ खींचकर मांगी प्रदेश की खुशहाली


चाईबासा : झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बुधवार को रथ यात्रा के अवसर पर पोस्टऑफिस चौक , चाईबासा स्थित दुर्गा मंदिर " मौसी बाड़ी " पहुँच कर महाप्रभु जगन्नाथ, माता सुभद्रा एवं भगवान बलभद्र का विधिवत पूजा अर्चना कर रथ खींचा ।

इस दौरान उन्होंने महाप्रभु जगन्नाथ से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना करते हुए सभी को रथ यात्रा पर्व की बधाई एवँ शुभकामनाएं दी।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ झारखण्ड की संस्कृति से समान रूप से जुड़े हुए है। रथ यात्रा का यह त्यौहार ओडिशा की तरह झारखण्ड की संस्कृति का भी अभिन्न हिस्सा है। आज के दिन भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। उत्कल संस्कृति और झारखण्ड की संस्कृति के बीच की यह साझेदारी अटूट है।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला कांग्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , ईस्माईल सिंह दास , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , नारायण निषाद , मुकेश दास आदि उपस्थित थे ।

50 वर्षीय बुजुर्ग की रेगूलर डायलिसिस कराने जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत


सरायकेला : जिला के चांडिल रेलवे स्टेशन कॉलोनी निवासी शुभम रॉय के पिताजी राजू रॉय 50 वर्षीय का आज ब्रम्हानंद हॉस्पिटल अपने रेगूलर डायलिसिस कराने जाने के दौरान राजू रॉय की अचानक कालीमंदिर परडीह चौक मे हार्ड अटैक आने के कारण रोड मे गिर पड़े और उनकी अकाश्मिक निधन हो गया। घंटो भर राजू रॉय का मृतक शरीर पड़े रहे । 

सही समय पर हॉस्पिटल किसी राहगीर आम नागरिक द्वारा पहुंचाने से यह दुखद दुर्घटना ना घटती. राजू रॉय के परिवार में पत्नी और एक बेटा और बेटी को छोड़ कर चले गए।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग एवं उन्नयन योजना हेतु विशेष जानकारी


सरायकेला : (i) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग एवं उन्नयन (PM-FME) योजना अन्तर्गत दिनांक 15.07.2023 तक विशेष अभियान के तहत ऋण लेकर अपना उद्यम स्थापित करने हेतु इच्छुक उद्यमियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करने हेतु प्रत्येक प्रखण्ड में डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (DRP) प्रतिनियुक्त हैं। 

(¡i) आवेदन पत्र “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग हेतु आवेदन पत्र निष्पादित किया जाएगा।  

(iii) नए उद्यम स्थापना या उन्नयन पर अधिकतम 1.00 (एक) करोड़ तक की परियोजना FPO/ स्वयं सहायता समूह/सहकारिता समूह के लिए अधिकतम 10.00 (दस) करोड़ तक की परियोजना बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराने का प्रावधान है। 

(iv) मार्जिन मनीः- लाभार्थी को परियोजना का 10% स्वयं का अंशदान अनिवार्य है। 

(V) अनुदानः- नए उद्यम/उन्नयन पर अनुदान (Subsidy) परियोजना लागत का 35% अधिकतम 10.00 (दस) लाख ।

उम्रः- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष , अधिकतम कोई उम्र सीमा नहीं।

उक्त सूचना जिला उद्योग महाप्रबंधक शिव कुमार द्वारा दी गयी।

नियोजकों ने निबंधन की प्रक्रिया पूर्ण कर अधिनियम का प्रारम्भ किया अनुपालन

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के समक्ष झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने वाले जिले के 5 संस्थानों के प्रतिनिधि हाज़िर हुए। उल्लेखनीय है कि विगत सोमवार को 6 नियोजकों को इस अधिनियम का अनुपालन नही करने पर नोटिस जारी किया गया था।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि संबंधित अधिनियम के तहत राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं।

अधिनियम के अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का है प्रावधान- उपायुक्त

उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। वैसे संस्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम का अनुपालन नही करने वाले नियोजकों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिले के सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में कुल- 6 संस्थानो को नियमानुसार नोटिस दिया गया था एवं उपायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु निदेशित किया गया था। जिसमे से 5 नियोजकों ने उपायुक्त के समक्ष हाज़िर होकर उनके निदेशानुसार आज ही अपने संस्थान का निबंधन करा लिया। साथ ही गैरहाज़िर नियोजक द्वारा आगामी शुक्रवार तक निबंधन सुनिश्चित नही करने की स्थिति में उपायुक्त ने उसके विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

उपस्थित नियोजक आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, समृद्धि स्पोंज लिमिटेड, डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं शारदा एक्सेल प्राइवेट लिमिटेड।

अनुपस्थित नियोजक - आधार राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड।

सरायकेला: औद्योगिक क्षेत्र स्थित असंगी मौजा में नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में ईडी ने की जमीन जब्त

सरायकेला : जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के असंगी मौजा स्थित नव निर्माण बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को रांची से पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी और 0.19 एकड़ जमीन को जप्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित प्रमाण पाए गए हैं। हालांकि इस संबंध में ईडी के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। वैसे कंपनी परिसर में एक नोटिस चस्पा किया गया है जिसमें लिखा गया है कि पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के आदेश पर धारा 8 (7) प्रीवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई है।