*धूमधाम से मनायी जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव की 95वीं जयंती ,कई मंत्री ,सांसद एवं विधायक होंगे शामिल ,चल रही तैयारियां*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर (आजमगढ़) । प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे बाबूजी रामनरेश यादव के जन्म जयंती समारोह के अवसर पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कई मंत्री के साथ ही क्षेत्रीय लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने अंबारी आ रहे हैं। इसके लिए तैयारियां अंतिम दौर में पहुँच गयी हैं।
भव्य कार्यक्रम को देखते हुए जनता इंटर कालेज अंबारी में 30 बाई 20 का स्थायी मंच बनाया गया है। वहीं पूरे विद्यालय को सजाने के कार्य कई दिनों से चल रहा है। जन्म जयंती समारोह में देश की एकता -अखंडता तथा विकास के लिए राष्ट्रीय चरित्र एवं मूल्यों पर आधारित राजनीति पर संगोष्ठी का आयोजन होगा।
बाबूजी का यादगार रहा राजनैतिक सफर
बाबूजी रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में 1 जुलाई 1928 में आदर्श शिक्षक मुंशी गया प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में हुआ था। वे 1977 में छठी लोकसभा से आजमगढ़ के सांसद रहे। 23 जून 1977 से 15 फरवरी 1979 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। इस बीच 1977 से 1979 सदस्य विधानसभा निधौली कला(एटा),
1985 से 1988 सदस्य विधानसभा शिकोहाबाद(फिरोजाबाद) 1988 से 1994 सदस्य राज्यसभा1996 एवं 2002 में विधानसभा सदस्य फूलपुर का चुनाव जीते थे। 26 अगस्त 2011 से 7 सितंबर 2016 तक मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली।
कई मंत्री सांसद एवं विधायक होंगे शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूजी रामनरेश यादव के पुत्र एवं जनता इंटर कालेज अंबारी के प्रबंधक अजयनरेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते होंगे। राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन, सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी, मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सांसद मनोज तिवारी, विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह, रामसूरत राजभर, परमबीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव सहित काफी संख्या में भाजपा नेता शामिल होंगे। हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत कल्याण दास जी महाराज के अलावा पार्टी के संगठन से जुड़े लोगों के साथ ही बाबूजी के जानने मानने वाले सभी दलों के लोग शामिल होंगे ।
Jun 28 2023, 16:54