/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रुद्रालय मंदिर से निकली शोभायात्रा* uttar pradesh
*नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रुद्रालय मंदिर से निकली शोभायात्रा*

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के गांव अनौरा कला स्थित स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट में रुद्रालय मंदिर प्रांगण से भगवान नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा क्षेत्र भर में भ्रमण करती हुई निकाली गई।

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े अबीर गुलाल के साथ तीन रथों पर सवार भगवान राम दरबार राधा कृष्ण एवं भगवान शंकर हनुमान जी तथा मां दुर्गा सरस्वती जी देवी-दवताओं की मनोहारी झांकी निकालकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद वेदांत आश्रम होते हुए पुनः रुद्रालय मंदिर पर वापस आकर शोभा यात्रा का समापन हुआ।

प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित राज यादव मौजूद रहे। आयोजक मंडल से मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राजपूत, विशाल सिंह, सुदीप्तो हलधर, अजीत मिश्रा व अनुभव सिंह समेत कार्यकारिणी के सदस्य तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

*दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किए जाने की मांग*

फर्रुखाबाद l शिक्षक दिवस श्रमिक दिवस के तर्ज पर दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित करने की मांग l दर्जनों व्यापारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को भामाशाह की जयंती व्यापारी दिवस के रूप में मनाए जाने की मांग l 

व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी से कहा की सर्ववेदित भामाशाह अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए है। भामाशाह ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी भारी जमा पुँजी दान कर दी थी। भामाशाह के दानवीरता के किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते है। व्यापारी समाज सदैव से सेठ, साहूजी और भामाशाह के रूप में जाना जाता रहा है l 

उसी रूप में यह अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए सदैव स्वदेश व संस्कृति की रक्षा व जरूरत मंदो की सेवा के लिए तत्पर रहा है। हाल ही में कोविड काल के समय व्यापारियों ने अपने सेवा भाव को साकार करके दिखाया है।जैसा कि पूर्व में भी संगठन आपसे मांग कर चुका है कि व्यापारी समाज के सम्मान के लिए व लोकहित के लिए अपना दान करने वाले व्यापारी समाज के प्रेरणास्त्रोत भामाशाह की जयंती को शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस आदि की तरह व्यापारी दिवस घोषित किया जाने की उठी मांग l

 इस मौके पर इखलाक खा नगर अध्यक्ष, राकेश कुमार सक्सेना महामंत्री, राजन राय जौली राजपूत कोषा अध्यक्ष, अरुण प्रकाश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, नरेश पालीवाल जिला महामंत्री, डा अरविंद गुप्ता वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, सरदार जगदीप नगर संरक्षण, योगेंदर प्रकाश आय उपाध्यक्ष, अंकुश श्रीवास्तव युवा नगर अध्यक्ष, सोनी शुक्ला महिला नगर अध्यक्ष, अनीता शर्मा महिला महामंत्री, विशाल दुबे युवा जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे l

*विद्युत टीम ने काटे 52 कनेक्शन, 3लाख 70 हजार का राजस्व वसूला,अचानक पहुंची टीम से गांव में मची खलबली*

रायबरेली। बिल नही जमा काटो कनेक्शन , अच्छा तुम्हारा इत्ता बकाया अभी तक नही जमा किए। अब ऐसे नही चलेगा इत्ता बोलते ही टीम में आए लाइन मैन फटाक से खंभे पर नजर आते और देखते ही देखते विद्युत वायर जमीन पर दिखाई पड़ता। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को गौरा ब्लाक के थुलरई ग्राम में दिखाई पड़ा।

दरअसल मंगलवार को जब  गौरा ब्लाक के थुलरई गांव में जब अचानक पहुंची विद्युत विभाग ने अभियान शुरु कर दिया तो देखते ही रहते विभाग की टीम ने 52 विद्युत कनेक्शन काट दिए। जबकि 12 लोगों के मीटर बदले गए।ग्रामीणों का आरोप था की उनकी बिना जानकारी के यह कनेक्शन काट दिए गए। ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया की 2010 का कनेक्शन था आज तक न कोई रसीद मिली न बिल आज सीधे कनेक्शन ही काट दिए।

विभाग के रवैए से गांव के लोगों ने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का यह भी आरोप था की उन्हें परेशान किया जा रहा है।उपखंड अधिकारी संजीव पटेल ने बताया की 3 लाख सत्तर हजार की राजस्व वसूली की गई है। मौके पर अवर अभियंता नीतेश दुबे,अधिशाषी अभियंता धीरेंद्र सिंह आदि रहे।

क्या बोले जिम्मेदार

उप खंड अधिकारी संजीव पटेल ने बताया की उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई थी उन्हें विद्युत विच्छेदन की लाल पर्ची भी दी थी। जिन उपभोक्ताओं ने कुछ बहुत जमा कर आगे जमा करने की बात कही है उनके कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। जिनका बहुत बकाया था कोई भुगतान नही की उन्ही के कनेक्शन काटे गए हैं।

*बालू खनन का पैसा हड़प लेने सहित दहेज उत्पीड़न और मारपीट की विभिन्न थानों में रिपोर्ट दर्ज*

फर्रुखाबाद l जनपद में मारपीट दहेज उत्पीड़न शहीद बालू खनन का पैसा हड़प दिए जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l थाना अमृतपुर अभिषेक कटियार पुत्र राजेन्द्र सिंह कटियार निवासी धंसुआ थाना फतेहगढ द्वारा बालू खनन के ठेके में सम्मिलत होकर धोखा धडी कर बालू बिक्री का पैसा हडप लेने के सम्बन्ध में अनन्तराम पुत्र कालीचरन निवासी कुइयाबूट थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

न्यायालय के आदेश पर कुलदीप पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मंझा की मडैया थाना अमृतपुर द्वारा वादी के पुत्र को साइकिल से धक्का देकर गिरा देने से पुत्र का टूट जाना शिकायत करने पर हमलावर हो जाने पर भैया लाल पुत्र रामसरन निवासी ग्राम मंझा की मडैया थाना अमृतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली मोहम्मदाबाद अज्ञात चोर द्वारा द्वारा स्कूल में घुसकर इन्वर्टर बैट्री कीमत लगभग 40000 रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम करथिया थाना मोहम्मदाबाद की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर लेने के सम्बन्ध में सुखदेव सिंह पुत्र गंगादीन सिंह निवासी जाजपुर बंजारा थाना मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l 

थाना मेरापुर प्रभाकर पुत्र राम कुमार राजपूत निवासी ग्राम सिलसण्डा थाना मेरापुर द्वारा पुत्री के साथ दुष्कर्म करना तथा अभियुक्त हरवेन्द्र द्वारा घटना का वीडियो बनाना तथा जान से मारने की धमकी देने पर पाॅक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई l

कोतवाली फतेहगढ़ सहदेव पुत्र नरेश निवासी पुलमण्डी थाना फतेहगढ द्वारा वादी के साथ गाली गलौज व मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नितिन चैरसिया पुत्र विजय चैरसिया निवासी दालमण्डी थाना फतेहगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली सदर मोहित शुक्ला पुत्र दिनेश चन्द्र शुक्ला निवासी राजीव गांधी नगर कोतवाली सदर द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर गाली गलौज व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना राजेपुर मुकेश पाल पुत्र राम पाल निवासी ग्राम कांधरकुईया थाना राजेपुर तीन अज्ञात द्वारा एकराय होकर पुत्र देवेश पाल को गाली गलौज करने और तमंचा कनपटी पर लगाकर जान से मारने की धमकी देकर चले जाना के सम्बन्ध में रामलड़ैते पाल पुत्र कालका निवासी ग्राम भरखा थाना राजेपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई l 

थाना मऊदरवाजा रजनेश पुत्र नामालूम निवासी मैनपुरी द्वारा मारपीट कर गालीगलौज करना व जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रामदास पुत्र भम्मी निवासी ग्राम हैवतपुर गढिया थाना मऊदरवाजा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

 अरमान खान पुत्र स्व0 बिट्टन खाॅ निवासी मो0 नेपाली थाना निदौली कला जनपद एटा द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताडित करना व बन्धक बनाकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई l

थाना मेरापुर अज्ञात द्वारा पुत्र गुलशन उम्र 14 वर्ष का खेत से कही चले जाना व वापस न आने के सम्बन्ध में घनश्याम पुत्र वेदराम निवासी ग्राम रमापुर दवीर थाना मेरापुर की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

*आजमगढ़ : सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत ,एक घायल ,सजनी अंडरपास के निकट पिकअप और बाइक में हुई टक्कर*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 आजमगढ़ । मंगलवार शाम लगभग 6 बजे अहरौला थाना के सजनी गांव में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वें अंडर पास के निकट पिकअप और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो की मौत हो गयी , जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अहरौला पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया । 

   

अहरौला थाना के सजनी गांव में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस वें अंडर पास के निकट अनियंत्रित पिकअप और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी । आमने भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए । पिकअप पलट गयी । आमने सामने टक्कर में  अहरौला थाना के सजनी गांव निवासी हमराज 20 वर्ष पुत्र मकसूद ,साजिद 22 वर्ष पुत्र मंगरु बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि इसी गांव के बाइक अब्दुल हई 19 वर्ष पुत्र साजिद गम्भीर रूप से घायल हो गया । दर्दनाक सड़क हादसा की खबर सुनकर अहरौला पुलिस मौके पर पहुच गयी ।

घायल साजिद को आनन फानन में फूलपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया ,गम्भीर रूप से घायल  युवक की हालत नाजुक बनी हुई है । पिकअप के पलटने से पिकअप ड्राइबर को भी चोटे आयी हैं । अहरौला पुलिस ने पिकअप ड्राइबर और पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है । दर्दनाक हादसा की खबर सुनकर लोग दौड़ पड़े । जिससे लोगो की घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गयी । बाइक सवार दोनो मृत युवक के शव को पुलिस अहरौला थाना ले गयी ।

*राजकीय पशु चिकित्सालय के निर्माण में कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही के लिए लिखा पत्र*

भेटुआ अमेठी|स्थानीय विकास खंड में 20 लाख 85 हजार की लागत से 2020 से बन रहे राजकीय पशु चिकित्सालय को हैंडओवर करने में देरी तथा निर्माण में धांधली कर रही कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम लि० के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भेटुआ पशु चिकित्सा अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अमेठी को पत्र लिखा है । 

बता दें भेटुआ ब्लाक परिसर में लगभग तीन वर्ष से बन रहा राजकीय पशु चिकित्सालय अभी पूर्ण नहीं हो सका, चिकित्सालय के बकरा हाउस में जहां दरवाजा नहीं लगा वहीं जल आपूर्ति व्यवस्था को भी कार्यदायी संस्था ने सुचारू नहीं किया। चिकित्सालय का मेन गेट भी अभी नहीं लग सका, खिड़कियों में जहां शीशा नहीं लगा वहीं कैटल क्रस भी परिसर में सड़ने के लिए फेंक दिया गया है। नवनिर्मित भवन की छत से उद्घाटन के पहले ही पानी टपकने लगा है,परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य भी अभी अधूरा है। 

भवन निर्माण में पीली ईंट तथा मानक विहीन सरिया का उपयोग अभी भी दिख रहा है ऐसे में भेटुआ पशु चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को इन तमाम कमियों पर कार्यदायी संस्था के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया है|

*बहनों ने लगाया आरोप, साहब मेरे भाई की हत्या हुई है,सोमवार को महमदपुर में फंदे से लटका मिला था युवक का शव*

अमेठी। बीते सोमवार को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के चौबे का पुरवा मजरे महमदपुर गांव में एक युवक का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला था। मंगलवार को उसकी बहनों ने कोतवाली पहुंच कर भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

चौबे का पुरवा गांव में सोमवार को 22 वर्षीय अंकित का शव घर के अंदर कमरे में फंदे पर लटका मिला था। कमरे की सिटकनी अंदर से बंद मिली थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया था। मंगलवार को मृतक की बहन वृंदा तथा आरती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की मृत्यु छह वर्ष पूर्व हो गई थी।

 उनका भाई अंकित अपने चाचा के साथ रहता था। आरोप है कि विगत कई दिनों से उसके चाचा-चाची उसे भोजन नहीं दे रहे थे। जिसकी जानकारी उसने अपनी बहनों को दिया था। इस संबंध में सीओ अमेठी लल्लन सिंह ने बताया कि जिस कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला था वह अंदर से बंद पाया गया था। फिलहाल मामले की जांच कराई जाएगी। जिसके अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

श्री बालाजी महाराज का पावन कलश यात्रा का आयोजन

कानपुर।18 सार्वजनिक वार्षिक महोत्सव श्री बालाजी धाम तारवाला हाता निकट तिलीयाना कानपुर जहां पर विराजमान है श्री बालाजी महाराज आज प्रथम दिवस के उसी क्रम में चलते हुए पावन कलश यात्रा का आयोजन हुआ।

कलश यात्रा बालाजी धाम से निकलकर मां तपेश्वरी मंदिर के लिए प्रस्थान हुआ और गणेश मंदिर से होते हुए तमाम मार्गो से मातेश्वरी मंदिर के लिए जाएगा और कल रामायण का पाठ प्रारंभ होगा उसके उपरांत बाल रंगारंग कार्यक्रम मां भगवती का जागरण और भंडारा एवं दिनांक 4 जुलाई दिन मंगलवार को कार्यक्रम पूर्ण होगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज तिवारी,लखन कुमार राजू, विकास जायसवाल, विकास मौर्य, मनोज,कल्लू, शालिनी सिंह, अनिल राठौर, विशाल, अक्षरा राठौर, लक्की राठौर, गोपाल राठौर ,सोनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

*विंध्याचल मंदिर में महिला दर्शनार्थी के सोने का चेन हुआ गायब*

मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में माता विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए देहात कोतवाली क्षेत्र के मवैया संडवा निवासी नागेश्वर मिश्रा के बहन रेखा की गली से 2 महिलाओं ने सोने का चेन गायब कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। 

बताया जाता है कि संडवा निवासी नागेश्वर मिश्र अपनी बहन, बहनोई और परिवार के सदस्यों के साथ मंगलवार को माता विंध्यवासिनी का दर्शन कर दर्शन पूजन करने पहुंचे थे । इसी दौरान भीड़ में शामिल 2 महिलाओं ने बहन रेखा के गली में लटक रहे चैन को गायब कर दिया। यह दृश्य सीसीटीवी कैद हो गया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने चैन झपटने वाली दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी है । पीड़ित नागेश्वर ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर अपना सामान वापस कराने और न्याय उचित कार्रवाई की मांग की है ।

*भारत को विश्वगुरु विकसित आत्मनिर्भर नहीं बनने देना चाहता विपक्ष : कौशल*

 सरोजनीनगर लखनऊ। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पर भाजपा के महा संपर्क अभियान के तहत मोहनलालगंज लोकसभा के अंर्तगत सरोजनीनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहे।केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग और हर समाज को सशक्त किया जा रहा है और पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।

कौशल किशोर ने कहा आज जब 22 करोड़ आबादी वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बोरी आटे के लिए मारामारी हो रही है तो वहीं 140 करोड़ आबादी वाले अपने भारत देश में मोदी जी 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दे रहे हैं। कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैंडअप योजना समेत तमाम योजनाओं को गिनाया।केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, जदयू समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये लोग जनता का भला नहीं चाहते और भारत को विश्वगुरु, विकसित और आत्मनिर्भर नही बनने देना चाहते इसलिए मोदी को हटाने की बात करते हैं, कौशल किशोर ने कहा आज पाकिस्तान, चीन, आतंकवादी सब मोदी को हटाना चाहते हैं और विपक्ष के लोग उनकी हां में हां मिला रहे हैं ।

कौशल किशोर ने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने पूरे आगामी 25 वर्षों का रोडमैप तैयार कर रखा है इसलिए सभी लोग विकसित भारत बनाने में मोदी का साथ दें। इस अवसर पर अवध क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी विधायक अमरीश कुमार रावत विधायक जयदेवी कौशल केएन सिंह पूर्व जियोलॉजिस्ट सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।