*दानवीर भामाशाह की जयंती व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किए जाने की मांग*
फर्रुखाबाद l शिक्षक दिवस श्रमिक दिवस के तर्ज पर दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित करने की मांग l दर्जनों व्यापारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को भामाशाह की जयंती व्यापारी दिवस के रूप में मनाए जाने की मांग l
व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी से कहा की सर्ववेदित भामाशाह अपने त्याग एवं दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए है। भामाशाह ने राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी भारी जमा पुँजी दान कर दी थी। भामाशाह के दानवीरता के किस्से आज भी व्यापारी समाज को प्रेरणा देते है। व्यापारी समाज सदैव से सेठ, साहूजी और भामाशाह के रूप में जाना जाता रहा है l
उसी रूप में यह अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए सदैव स्वदेश व संस्कृति की रक्षा व जरूरत मंदो की सेवा के लिए तत्पर रहा है। हाल ही में कोविड काल के समय व्यापारियों ने अपने सेवा भाव को साकार करके दिखाया है।जैसा कि पूर्व में भी संगठन आपसे मांग कर चुका है कि व्यापारी समाज के सम्मान के लिए व लोकहित के लिए अपना दान करने वाले व्यापारी समाज के प्रेरणास्त्रोत भामाशाह की जयंती को शिक्षक दिवस, श्रमिक दिवस आदि की तरह व्यापारी दिवस घोषित किया जाने की उठी मांग l
इस मौके पर इखलाक खा नगर अध्यक्ष, राकेश कुमार सक्सेना महामंत्री, राजन राय जौली राजपूत कोषा अध्यक्ष, अरुण प्रकाश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, नरेश पालीवाल जिला महामंत्री, डा अरविंद गुप्ता वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष, सरदार जगदीप नगर संरक्षण, योगेंदर प्रकाश आय उपाध्यक्ष, अंकुश श्रीवास्तव युवा नगर अध्यक्ष, सोनी शुक्ला महिला नगर अध्यक्ष, अनीता शर्मा महिला महामंत्री, विशाल दुबे युवा जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे l
Jun 28 2023, 16:24