*भारत को विश्वगुरु विकसित आत्मनिर्भर नहीं बनने देना चाहता विपक्ष : कौशल*
सरोजनीनगर लखनऊ। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पर भाजपा के महा संपर्क अभियान के तहत मोहनलालगंज लोकसभा के अंर्तगत सरोजनीनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहे।केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग से सीधे संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग और हर समाज को सशक्त किया जा रहा है और पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।
कौशल किशोर ने कहा आज जब 22 करोड़ आबादी वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बोरी आटे के लिए मारामारी हो रही है तो वहीं 140 करोड़ आबादी वाले अपने भारत देश में मोदी जी 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दे रहे हैं। कौशल किशोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैंडअप योजना समेत तमाम योजनाओं को गिनाया।केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, जदयू समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि ये लोग जनता का भला नहीं चाहते और भारत को विश्वगुरु, विकसित और आत्मनिर्भर नही बनने देना चाहते इसलिए मोदी को हटाने की बात करते हैं, कौशल किशोर ने कहा आज पाकिस्तान, चीन, आतंकवादी सब मोदी को हटाना चाहते हैं और विपक्ष के लोग उनकी हां में हां मिला रहे हैं ।
कौशल किशोर ने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने पूरे आगामी 25 वर्षों का रोडमैप तैयार कर रखा है इसलिए सभी लोग विकसित भारत बनाने में मोदी का साथ दें। इस अवसर पर अवध क्षेत्र भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी विधायक अमरीश कुमार रावत विधायक जयदेवी कौशल केएन सिंह पूर्व जियोलॉजिस्ट सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Jun 27 2023, 20:05