/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *ग्राम अकबरपुर में सशस्त्र बदमाशों ने असलहे के दम पर की लूटपाट* uttar pradesh
*ग्राम अकबरपुर में सशस्त्र बदमाशों ने असलहे के दम पर की लूटपाट*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में सशस्त्र बदमाशों ने असलहे के दम पर की लूटपाट, मौके से हुए फरार, पुलिस ने लूटपाट से किया इनकार और चोरी की घटना बता कर दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र ग्राम अकबरपुर निवासी राजेश दीक्षित पुत्र चंद्रधर दीक्षित जिन का मकान लहरपुर विश्वा मार्ग पर गांव के बिल्कुल बाहर बना हुआ है ।

शनिवार बीती रात लगभग 3:00 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने घर के पीछे सीढ़ी लगाकर घर में प्रवेश किया और ऊपर छत पर सो रहे उनके पुत्र को असलहा दिखाकर कमरे में रखा हुआ जेवर अंगूठी माला बाली ₹9000 नगद छीन लिया और नीचे उतर कर₹5000 कपड़ों में से बर्तन एक टीवी,अनाज, कपड़े, देसी घी आदि लेकर फरार हो गए, गृह स्वामी ने 14 बार 100 नंबर पुलिस को सूचना दी परंतु फोन पर बात नहीं हो सकी। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*बनाई गई 22 चौकियां सौ नावों की व्यवस्था*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बारिश के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। गंगा मोरवा और वरूणा नदी से सटे 22 गांवों में बाढ़ चौकियां बना दी गई है।

डीएम गौरांग राठी ने खाद्य एवं रसद, पशुपालन, स्वास्थ्य और राजस्व के साथ अन्य विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया बाढ़ से सबसे अधिक कोनिया इलाका प्रभावित होता है। मानसूनी बारिश शुरू होने में अब चंद दिन शेष हैं। जुलाई - अगस्त में होने वाली मूसलाधार बारिश से गंगा समेत अन्य सहायक नदियां उफान पर आ जाती है।

इससे तटवर्ती गांव में पानी घुस जाता है। इसको देखते हुए बाढ़ नियंत्रण तैयारियां शुरू हो गई है। प्रशासन ने ज्ञानपुर, सुरियावां, भदोही,डीघ और औराई ब्लाक के 193 बाढ़ प्रभावित गांवों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का दावा किया है। सुरक्षा की दृष्टि से 22 बाढ़ चौकियां बना दी गई है। इसके अलावा सौ से अधिक छोटी और बड़ी नावों की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक आंकड़ों पर गौर करें तो बाढ़ आने पर गंगा, मोरवा और वरूणा से सटे गांवों के 38 हजार 448 लोग प्रभावित होते हैं। एडीएम भदोही कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि विभिन्न विभाग को सतर्क रहने को कहा गया था 22 बाढ़ चौकियां बनाई गई है।

यहां बनाई गई बाढ़ चौकियां

औराई ब्लाॅक के डेरवा, खमरिया द्वारिकापुर ,सहसेपुर ,डीघ ब्लॉक के धनतुलसी ,लखनपुर,भदरांव,कटरा,इटहरा, कलिजरा, इनारगांव,बिहरोजपुर, सुरियावां में करियांव,अबरना, सांडा, रामनगर, भदोही के सर्रोई,मुंसीलाटपुर,तुलसीचक,म‌ई हरदोपट्टी, ज्ञानपुर के रम‌ईपुर ,मतेथु,कसियापुर, श्रीकांतपुर और भगवानपुर में बाढ़ चौकियां बनाई गई है।

2022 में क‌ई बस्तियों में घुसा था पानी

बारिश में गंगा जलस्तर बढ़ने से सबसे अधिक कोनिया का क्षेत्र प्रभावित होता है। 2022 में मूसलाधार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। तब डीघ के इटहरा, कलिजरा, धनतुलसी, सीतामढ़ी और गोपीगंज का रामपुर गंगा घाट क्षेत्र प्रभावित हुआ था। 15 से 20 बस्तियों के लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया गया था। जलस्तर 80.500 मीटर पहुंच गया था, जो खतरे के निशान से सिर्फ 70 सेमी नीचे था । खतरे का निशान 81.200 मीटर है।

*करंट की चपेट में आकर भैंस की दर्दनाक मौत*

हलिया/ मिर्जापुर।जनपद मिर्जापुर अंतर्गत हलिया थाना क्षेत्र के बरी गांव में विद्युत पोल के स्टे मैं उतर रहे करंट की चपेट में आकर बरी गांव निवासी पशुपालक की भैंस की दर्दनाक मौत हो गई ।

भैंस के पीछे पीछे चल रहा पशुपालक जब तक भैंस को विद्युत स्पर्श की चपेट से बचाने का प्रयास करता तब तक भैंस की मौत हो गई बरी गांव निवासी पशुपालक राम तीरथ यादव अपनी भैंस को छोड़ कर चराने के लिए लेकर जा रहे थे ।

भैस जैसे ही बरी पेट्रोल पंप के पीछे बने तालाब के पास कोटे की दुकान के सामने लगे ट्रांसफार्मर के पास पहुंची उसी दौरान विद्युत पोल में लगे स्टे मे उतर रहे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगी पीछे पीछे चल रहा पशुपालक जब तक कुछ समझ पाता और भैंस को करंट से बचाने का प्रयास करता तब तक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।

भैंस की करंट की चपेट में आकर मौत की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई पशुपालक ने बताया कि भैंस पहली बाहर गाभिन थी और एक माह के अंदर बच्चा देने वाली थी पशुपालक ने बताया कि भैंस के मरने से लगभग 70 हजार रुपए का नुकसान हो गया सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान विजय प्रकाश उर्फ बाबा ने घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को देने के साथ ही पशु चिकित्सक को दीया जिससे कि भैंस का पोस्टमार्टम कराया जा सके और पशुपालक को सरकार द्वारा आर्थिक मदद मिल सके।

*रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले, आज 25 जून का दिन है,इसी दिन 1975 में आपातकाल लगाया गया था और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था*

लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार की सुबह महाजनसंपर्क अभियान में शामिल होने के लिए आगरा पहुंचे। उनकी पहली जनसभा फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल में हुई। यहां उन्होंने कहा कि आज 25 जून का दिन है। इसी दिन 1975 में आपातकाल लगाया गया था और लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया था। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही है तो हिमाचल, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार कैसे बन गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि रक्षा मंत्री संगठन के साथ ही प्रदेश का नेतृत्व भी कर चुके हैं। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल केवल आलोचना तक सीमित रह गए है। भाजपा ने जनता का विश्वास जीता है। यही कारण है कि अब विपक्षी दल एकजुट होने का दिखावा कर रहे हैं, लेकिन आगामी चुनाव में विपक्ष का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।

*यशस्वी जायसवाल का चयन होने से जिले में हर्ष*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जनपद के लाल यशस्वी जायसवाल का चयन वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टेस्ट टीम में किया गया है। जानकारी के बाद स्वजनों के साथ ही कालीन नगरी के लोगों में हर्ष व्याप्त है। आईपीएल की तरह विदेश में भी रनों की बारिश की उम्मीदें हैं। बता दें कि सुरियावां नगर निवासी यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में बेजोड़ प्रदर्शन, फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के टीम इंडिया में बतौर रिजर्व खिलाड़ी और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सप्ताह टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ है। 

बल्लेबाजी से डंका बजाने वाले यशस्वी जायसवाल को मिली सफलता से गदगद हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से टेस्ट खेलेगी। परिजनों ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी का टेस्ट कैंप पहनना सपना होता है। बेटे को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का फल मिला है। आशा है कि ब्रायन लारा के देश में कालीन नगरी का लाल धमाल मचाने का काम करेगा।

*आज के ही दिन देश में लागू हुआ था आपातकाल : महिमा मिश्रा*

मिर्जापुर। 25 जून 1975 में आज ही के दिन देश में आपात काल लागू हुआ था। इस दिवस की उपयोगिता बताते हुए समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री समाजसेवी महिमा मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए एवं ताना शाही सरकार के विरोध करने पर हजारों कार्यकर्ताओं को जेल में डाल दिया गया था। समाजवादी पार्टी सरकार में नेता जी ने उन सभी क्रन्तिकारी साथियों को लोकतंत्र रक्षक सेनानी के सम्मान दिया गया।

 25 जून को आपातकाल के विरोध में काला दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से मांग करती हूं कि राजनीतिक दलों को स्वतंत्र ढंग से जनता की आवाज उठाने के लिए स्वतंत्रता दी जाय, राजनीतिक गिरफ्तारी एवं पुलिस उत्पीड़न बन्द करो, महंगाई पर रोक लगाएं। सपा नेत्री ने कहा कि मौजूदा दौर में लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है लोकतंत्र के नाम पर लोगों की आवाज को कुचला जा रहा है जनतंत्र पर सरकार का दबाव बढ़ता जा रहा है इससे आम आदमी पस्त और बेहाल हो उठा है। 

न्याय के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार की नीतियों की चर्चा करते हुए कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव ने अपने शासनकाल के दौरान लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान देने के साथ-साथ उनके हितों के लिए भी समर्पित रहे लेकिन मौजूदा दौर में लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान और सुरक्षा की बात छोड़िए लोकतांत्रिक मूल्यों का ही हनन किया जा रहा है।

*सड़क हादसे में एडिशनल कमिश्नर की बहन की मौत*

मिर्जापुर । मीरजापुर से प्रयागराज आ रहीं एडिशनल कमिश्नर प्रशासन पुष्पराज सिंह की 43 वर्षीय बहन सुषमा सिंह की शनिवार रात मौत हो गई। सुषमा को गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

बताया गया है कि मीरजापुर निवासी सुषमा के बच्चे प्रयागराज में रहते हैं। उनके भाई भी यहां एडिशनल कमिश्नर प्रशासन के पद पर हैं। सुषमा शनिवार को अपने पति के साथ बाइक से प्रयागराज आ रही थीं। तभी रास्ते में दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इससे वह घायल हो गईं।

आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर में ट्रामा में प्राचार्य ड़ॉ एसपी सिंह पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। चौकी प्रभारी संजय गुप्ता का कहना है कि बाइक से टक्कर लगने पर हादसा हुआ है।

*चोरों ने एक ही रात में दी तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्थानीय चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा देईपुर के कोकल मऊ और मोढ़ बाजार में चोरों ने तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। कोकल मऊ में जिन दो घरों में चोरी हुई। उसके मकान मालिक मुंबई में रहकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। वहीं मोढ़ बाजार में होने वाली तीसरी चोरी की घटना एक मेडिकल स्टोर पर हुई। एक रात में तीन चोरी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

कोकल मऊ गांव निवासी कैलाश तिवारी का दो मंजिला मकान सड़क के किनारे हैं। उसकी चौकीदारी मकेलू कहार करते हैं। उन्होंने बताया कि घर से भोजन कर के मकान पर सोने आ रहा था। जैसे ही गेट का दरवाजा खोलना चाहा, तो उसी वक्त पीछे से कुछ लोगों ने पकड़ कर कपड़े से मेरा मुंह और नाक बांध दिया। कुछ देर बाद बेहोश हो गया, गेट खुला ही रह गया था।

सुबह पत्नी मौके पर पहुंची तो मैं बेहोशी की हालत में पड़ा ही था। चोरों ने चार कमरों के ताला तोड़कर बर्तन और अलमारी में रखे सामान उठा ले गए। इसकी जानकारी मकान मालिक को फोन पर चौकीदार ने दी। साथ ही 112 नंबर पर फोन कर के पुलिस को भी सूचना दी गई।

पुजिल मौके पर पहुंच कर मुआयना की। इसी तरह मात्र 50 मीटर की दूरी पर विधि चंद तिवारी का मकान में चोरी हुई। इसी गांव में 6 माह के अंदर आधा दर्जन घरों में चोरी की घटनाओं का मामला सामने आ चुका है। मोढ़ बाजार के पश्चिमी त्रिमुहानी पर एक मेडिकल स्टोर पर चोरी हुई। पुलिस चोरी की मामले की जांच कर रही है।

*अब 14 जुलाई से चीनी मिल संघ और समिति का चुनाव*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले में गन्ना विकास समिति व दी काशी सहकारी चीनी मिल प्रबंध समिति का चुनाव 14 जुलाई से शुरू होगा। सहकारिता विभाग ने नए सिरे से चुनाव तिथि तय किया है। पहले चुनावी प्रक्रिया 14 जून से शुरू होनी थी। सामान्य निकाय गठन के लिए 20 जून को अनंतिम सूची प्रकाशित होनी थी।

एआर सहकारिता राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि नई अधिसूचना के अनुसार, अनंतिम सूची 14 जुलाई को प्रकाशित होगी। 15 जुलाई को मतदाता सूची पर आपत्ति मांगी गई है। निवार्चन अधिकारियों को दो दिन के अंदर (16 और 17 जुलाई) आपत्ति का निस्तारण करना होगा। इसके बाद 18 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। बताया कि 19 जुलाई को प्रत्याशी नामांकन करेंगे।

20 जुलाई को नामांकन की जांच होगी। एक दिन (21 जुलाई) नाम वापसी के लिए तय किया गया है। 23 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी। प्रबंध कमेटी का चुनाव प्रक्रिया दो से नौ अगस्त के बीच चलेगी। बताया कि सभापति और उप सभापति का चुनाव 10 अगस्त को ही पूरा हो जाएगा। सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच मतदाता सूची का प्रकाशन, आपत्ति, नाम वापसी और मतदान होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में चार जिले के पांच हजार किसान मतदान करेंगे।2007 से पूर्व औराई चीनी मिल बंद है।

उससे जुड़े अधिकतर किसानों की मौत हो चुकी है। इसलिए सामान्य निकाय गठन के लिए नए सिरे से तैयारी हो रही है। मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली और भदोही के हर गांव से एक-एक किसान को जोड़ा जाएगा। करीब पांच हजार किसान प्रबंध समिति के चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए मत पड़ेगे। उन्होंने बताया कि आयोग ने चुनाव में परिवर्तन कर दिया है। अब 14 जुलाई से निर्वाचन की सभी प्रक्रिया शुरू होगी और 10 अगस्त तक पूरी की जाएगी।

*शांति एवं सौहादपूर्ण माहौल में मनाएं बकरीद का पर्व*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं संग चर्चा कर बकरीद को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर जोर दिया।

डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारी को नगरीय क्षेत्र एवं डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों की साफ-सफाई का निर्देश दिया। सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख चौराहों और निर्धारित स्थलों पर कूडा ट्राली संग बड़े डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। कुर्बानी देने वाले पशुओं का अवशेष गड्ढे में डालने के लिए कहा। उन्होंने पुलिस एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हों।

तीनों एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में कोई समस्या न हो। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। अनावश्यक एवं भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिया कि नमाज केवल मस्जिदों में ही पढ़ी जाए। सार्वजनिक स्थलों/सड़कों पर नमाज न पढ़ें। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती ने कहा कि बकरीद त्योहार के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की ओर से समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी छोटी-बडी मस्जिदों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे। मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों, मौलवियों, मुतवल्लियों एवं धर्मगुरूओं ने साफ सफाई, जल भराव, जल एवं विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। आश्वासन दिया कि पर्व को आपसी सौहार्द संग मनाया जाएगा। इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।