*सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय का लखनऊ पहुंचने पर जोरदार स्वागत*
लखनऊ । सवर्ण की आवाज बनकर पुरे देश में एक अलग पहचान बनाई है सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने आज लखनऊ पहुंचने पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम् सिंह प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे प्रदेश आईटी प्रमुख नवीन दुबे के साथ युवा सवर्ण समाज के लोग ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । युवा वर्ग मे एक अलग उत्साह देखने को मिला।
काफिला चारबाग से गोमतीनगर आया रास्ते में सवर्ण समाज के लोग स्वागत किया । गोमती नगर में सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पाण्डेय ने मुखर होकर कहा कि तुष्टिकरण की राजनीत चरम पर है । आहा आगे बढ़ने के लिए आपकी योग्यता आपका संघर्ष नहीं बल्कि आपकी जाति मायने रखती है। अगर आजादी के 75 साल बाद भी दलित दलित है तो इसका जिम्मेदार सवर्ण नहीं सरकार और संविधान है । भीम आर्मी के चंद्रशेखर रावण कहते हैं कि सवर्ण ने शोषण किया अत्याचार इतना अत्याचार किया कि इनकी जनसंख्या बढ़ती गई सवर्ण की जनसंख्या घटती गई इनको यह नहीं मालूम कि इनको यह नहीं मालूम की सवर्ण नेअपनी गर्दन कटाई इन को बचाने के लिए धर्म की रक्षा किया।
देश को आजादी में सबसे बड़ा योगदान सवर्ण का रहा नहीं तो ये मुगल हो गए होते । हमें जातिवादी कहा जाता हैं क्या क्या टाटीएल लगाना लगाना जातिवाद है। अगर टाटीएल लगाना जातिवाद है तो यादव शर्मा पासवान सभी लोग टाइटिल लगाते हैं या जातिवाद नहीं है जब कालेज में एडमिशन लेते हैं तो किसी बच्चे को दोस्त बनाते हैं तो हम किजाति नहीं पूछते में किसी के निमंत्रण में हम जाते हैं। बगल में कैन रोटी खा रहा है बफर सिस्टम में हम किसी की जात नहीं पूछते चाय वाले की दुकान पर चाय पीने जाते हैं । कोई किसी की जात नहीं पूछता लेकिन जब सरकारी काउंटर पर फार्म भरने जाते हैं ।
वहां जाति पूछी जाती है हम पाण्डेय हैं तो ₹500 देंगे पासवान है तो ₹50 देंगे चाहे वह रामविलास पासवान का लड़का हो चाहे पाण्डेय मनरेगा में काम करने वाला मजदूर हो बाबा साहब ने कहा था कि 10 साल तक आरक्षण रहेगा लेकिन चंद राजनेता कहते हैं कि 70 साल बाद भी अगर बाबा साहब आ जाए तब भी आरक्षण समाप्त नहीं होगा क्या बाबा साहब के सिद्धांत पर चल रहे हैं क्या किसी ने कभी देखा है कि कभी ठाकुर ब्रह्मा लाला किसी को जाति सूचक नाम लेकर गाली देते है लेकिन अन्य वर्ग के लोग भवनवा ठाकुरों बोलते है करके गाली देते हैं ।भारतीय संविधान सबको समानता का अधिकार देता हूं क्या यहीं आप यही समानता है कि अगर हम किसी को जाति सूचक शब्द बोल दे तो मेरे ऊपर एससी एसटी एक्ट लग जाएगा ।
यह कहां का न्याय है यदि कोई लड़की जा रही है किसी ने उसके ऊपर कमेंट कर दिया तो sc-st एक लगा दिया जाएगा क्या जो कमेंट किया वह जानता था कि यह दलित की बेटी है लेकिन वही किसी ब्राह्मण ठाकुर की बेटी पर कोई कमेंट करता है तो उसके लिए कोई भी सख्त कानून नहीं है हम सब सभी समाज के लोग संगठित होकर आरक्षण और एससी एसटी एक्ट का खुलकर विरोध करें और इस तुष्टीकरण की राजनीति हमें मिलजुल कर समाप्त करना है तभी हमारा समाज का अस्तित्व समाप्त होने से बचाया जा सकता है सभी लोगों से आवाहन करता हूं कि अपने समाज के लिए संगठित होकर समाज के साथ हो रहे भेदभाव को लड़ाई लड़का समाप्त कराया जाए।
किसी भी राजनीतिक दल दल से जुड़े नेता से हमें किसी तरह की उम्मीद नहीं करनी है कि वह आपकी बात करेगा सवार्न की बात कोई नहीं करता है सवर्ण आर्मी अपने समाज के लिए कवच का काम कर रही है सवर्ण समाज के जितने भी सम्पन्न सम्मानित आईएएस आईपीएस अधिकारी अन्य आधिकारी डाक्टर इंजीनियर पत्रकार भाई सभी सनातनी लोग अपने समाज के लिए आगे आए समाज आप से बहुत अपेक्षा रखता है सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने कहा कि 25साल का युवा अकेले ही संसाधनों के अभाव होते हुऐ भी अपने संघर्ष से करोड़ो सवर्ण यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया की हा अब सवर्ण को भी संगथित होने की आवस्यकता हैं राजानितिक दल परेशान हो रहे हैं की अब सवर्ण की अनदेखी उनको भारी पड़ेगी।
Jun 25 2023, 00:03