*खांजहापुर में तीन से जला ट्रांसफार्मर , लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन ,जेई पर मनमाना करने का लगाया आरोप*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के खानजहापुर चौक पर 25 केबीए का 3 दिन से जले ट्रांसफार्मर को बदले न जाने पर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान गर्मी से विलविलाये लोगो ने जमकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया । लोगों ने जेई सहित विभागीय अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है ।
फूलपुर तहसील के खांजहापुर चौक पर 25 केबीए का ट्रांसफार्मर 3 दिन पहले जल गया था । इस ट्रांसफार्मर से बाजार के बाजारवासियों को विद्युत आपूर्ति की जाती है । विद्युत उपकेन्द्र बरईपुर से खांजहापुर चौक पर विद्युत आपूर्ति की जाती है । बाजार वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत बरईपुर जेई और कर्मचारियों को दिया गया ,लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगाया गया , जबकि शासन द्वारा 24 घण्टे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने का आदेश हैं ,लेकिन जेई द्वारा अभी तक ट्रांसफार्मर अभी तक नही बदला गया ।
जो शासन के आदेश का अवहेलना किया जा रहा है । खांजहापुर चौक पर जले 25 केवीए ट्रांसफार्मर के सामने गर्मी से विलविलाये बाजार वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । विद्युत विभाग और जेई के खिलाफ लोगों जमकर नारेबाजी किया । इस सम्बंध जेई ओमप्रकाश गौतम को कई बार फोन लगाया गया , मोबाइल फोन की घण्टी बजने के बावजूद फोन नही उठाया गया ।
असलम , प्रेमलता सिंह, गुड्डू चौरसिया ,कमला प्रसाद चौरसिया ,विनोद मौर्या, सुभाष विश्वकर्मा ,पिंटू, रवि प्रकाश सिंह,सोमारु चौरसिया आदि का कहना कि तीन दिन इस भीषण गर्मी और अंधेरे में रहने के लिए हम लोग मजबूर हैं ,लेकिन जेई साहित अधिकारी और कर्मचारी उदासीन बने हुए हैं ।
Jun 24 2023, 20:16