*वाहन चलाते समय सावधानी बरतें,जरा सी असावधानी में घट सकती है घटना*
फर्रुखाबाद l शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत का प्रमुख सचिव परिवहन विभाग एवं महानिदेशक एल० वेंकटेश्वर लू ने समीक्षा की l इस दौरान उन्होंने कहा कि जान माल की सुरक्षा के लिए कुछ सुरक्षित चलें और दूसरों की सुरक्षा करें यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते समय दाएं बाएं तरफ देख ले उसके बाद ही सड़क को परास्त करें जिससे कि आने वाले व्यक्ति को किसी भी तरीके की क्षति न पहुंचे उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें जिससे दुर्घटना के समय में सुरक्षित रह सके l
समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय समिति के सम्मानित अध्यक्ष ,सदस्यगण मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला विद्यालय निरीक्षक (कोर्स को-आर्डिनेटर), प्राचार्या, कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ (कोर्स को-आर्डिनेटर ) आशीष कुमार पुत्र जागेश्वर सिंह नि0 शिवाजी कालोनी नेकपुर कलां फतेहगढ़, निशान्त शर्मा पुत्र अशोक शर्मा 241 /4 नगला दीना फतेहगढ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समीक्षा बैठक के प्रारम्भ में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद में संचालित योजनान्तर्गत सभी प्राक्षिण / कोचिंग सेन्टर राजकीय इण्टर कालेज फतेहगढ, फिरोज गांधी जनता इण्टर कालेज कमालगंज एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद के साथ-साथ राजकीय पुस्तकालय में स्थापित अभ्युदय पुस्तकालय के सम्बन्ध में महानिदेशक, उपाम, उ०प्र० शासन को जानकारी दी गई। महानिदेशक द्वारा जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड / तहसील के मुख्यालय पर कोचिंग / प्रशिक्षण के संचालित करने तथा जनपद में संचालित प्रत्येक महाविद्यालयों व इण्टर कालेजों के प्राचायों / प्रधानाचार्यों को योजना नोडल अधिकारी बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये तथा बैठक में उपस्थित छात्र / छात्राओं को संबोधित करते हुये गुणवत्तापूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिये गये।
Jun 24 2023, 19:55