*एंबुलेंस की टक्कर से प्रतीक्षालय भरभरा के गिरा ,वाहन के इंतजार में बैठी गर्भवती व उसकी पुत्री की मलबे में दबने से मौत हो गई*
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार 108 एंबुलेस ने ऐसा कहर बरपाया कि प्रतीक्षालय में बैठी गर्भवती महिला और उसकी पुत्री घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी तभी एंबुलेंस ने प्रतीक्षालय में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि प्रतीक्षालय भरभरा कर धराशाई हो गया और उसके मलबे में मां बेटी के दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई l आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत करके गर्भवती महिला और उसकी पत्नी को वमुश्किल बाहर निकाला l
थाना अमृतपुर क्षेत्र के मुरादाबाद मार्ग पर हनुमान मूर्ति के पास 108 एंबुलेंस ने प्रतिक्षालय में टक्कर मार दी जिससे प्रतीक्षालय में बैठी गर्भवती महिला व उसकी पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई l मलबे में दबी महिला को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सूचना मिलने पर थाना अमृतपुर पुलिस ने पहुंचकर तीनो घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां के चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया l
थाना अमृतपुर के ग्राम मुजहा निवासी खुशबू उम्र 23 वर्ष पत्नी दुर्गेश कुमार मृतका की ढाई वर्षीय पुत्री खुशी के साथ अमृतपुर अपनी दवा लेने आई थी l दवा लेने के बाद हनुमान मूर्ति के पास स्थित प्रतीक्षालय में बैठकर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही थी l उसी दौरान तेज रफ्तार 108 एंबुलेंस ने प्रतिक्षालय में टक्कर मार दी जिससे 108 एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है l
फर्रुखाबाद मुरादाबाद रोड पर लगभग 12:30 बजे कुछ यात्री हनुमान मंदिर के पास बने प्रतीक्षालय में बैठे थे उसी समय एंबुलेंस राजेपुर से अमृतपुर की ओर जा रही थी l आवारा पशु को बचाने के प्रयास में चालक राजेश यादव अपना संतुलन खो बैठा और एंबुलेंस सीधे प्रतिक्षालय से जा टकराई जिससे प्रतिक्षालय पूर्ण रूप से ध्वस्त हो कर एंबुलेंस के ऊपर गिर गया जिससे चालक राजेश एमटी धीरेंद्र घायल हो गया प्रतीक्षालय में बैठी गर्भवती महिला खुशबू उम्र 23 पत्नी दुर्गेश कुमार व मृतक की ढाई वर्षीय पुत्री खुशी निवासी नियामतपुर सरैया थाना कायमगंज सरिता पुत्री राम नारायण निवासी मुजहा थाना अमृतपुर गंभीर रूप से घायल हो गए l
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अमित शर्मा उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह यादव ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को उपचार के लिए राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टर ने खुशबू उसकी पुत्री खुशी को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jun 24 2023, 19:50