*निपुण भारत मिशन कायाकल्प में स्मार्ट क्लास स्थापित कर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराया जाए: कमिश्नर*
गोरखपुर। निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प की मंडल स्तरीय बैठक मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि मंडल के सभी जनपदों के एडी बेसिक व सीडीओ अपने-अपने जनपद में विद्यालय अभ्युदय के रूप में विकसित करे डीएमएफ फंड से स्मार्ट क्लास की स्थापना कराए ।
ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति पर मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने देवरिया महाराजगंज कुशीनगर गोरखपुर के सीडीओ और एडी बेसिक बीएसए से वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा सभी विद्यालयों को 19 पैरामीटर से संतृप्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी शिक्षक संकुल को दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए विद्यालयों का शत प्रतिशत 19 पैरा मीटर से संतृप्तिकरण स्मार्ट सिटी फंड के माध्यम से किया जाए। कमिश्नर ने कहा कि ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर सभी विद्यालयों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अध्यापकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए सघन निरीक्षण के निर्देश दिए । बैठक में निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, संबंधित अधिकारी सीडीओ गोरखपुर संजय कुमार मीणा अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडी बेसिक शिक्षा सहित अन्य संबंधित मंडल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Jun 24 2023, 19:41