*नगर निगम द्वारा कराया जा रहे कार्यों व सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण*
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल वार्ड संख्या 56 रघुपति सहाय फिराक नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पैडलेगंज-रुस्तमपुर हाईवे के किनारे नगर निगम द्वारा पुराने ह्यूम पाइप पर बने चैंबरों की सफाई कराई जा रही थी।
कालिका होटल के आगे चैम्बर बहुत दूर दूर होने के कर्म नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षके को निर्देशित किया गया कि जगह-जगह ह्यूम पाइप को पंक्चर करके सफाई कराई जाए।
रघुपति सहाय फिराक नगर में शिव मंदिर रोड पर दोनों तरफ के नालों की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। जगह जगह लोगों द्वारा अपने घरों में जाने हेतु रैंप बनवा लिया गया हैं तथा कई जगह नाली पर रखे स्लैब नीचे होने के कारण नाली के बहाव में अवरोध उतपन्न हो रहा है।
जिससे कभी कभी शिव मंदिर के आस पास जलजमाव की समस्या उतपन्न हो जाती है। नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शिव मंदिर रोड पर दोनों तरफ के नालों पर से स्लैब/रैंप हटवाकर विधिवत सफाई कराई जाए। इसके साथ ही पानी को हाईवे के नाले में पहुचाने हेतु पंप लगवाने हेतु अवर अभियंता अवनीश भारती को निर्देशित किया गया।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासनिक कार्यालय के सामने हाईवे के उत्तर तरफ का नाला सेतु निगम द्वारा मिट्टी डालकर ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे बरसात के समय आस पास के मोहल्लों से जलनिकासी में दिक्कत होगी। नगर आयुक्त द्वारा सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को फोन पर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द उक्त नाले का निर्माण पूर्ण कराया जाए या ह्यूम पाइप डाला जाए, जिससे बरसात में जलनिकासी हो सके।
वही नगर आयुक्त रसूलपुर चौराहे से लोहार गली एवम कामरेड नगर होते हुए अग्रहरि पुलिया तक नगर निगम द्वारा कराए जा रहे नाला सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मुकेश रस्तोगी एवम सफाई निरीक्षक हरिलाल एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी बताया गया कि पुराना गोरखपुर, रसूलपुर, एवम अधियारी बाग के मोहल्लों का पानी इसी नाले से होकर बसियाडीह तक जाता है, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक को इस नाले की लगातार सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा अग्रहरि पुलिया के आगे निर्माणाधीन बसियाडीह नाले का निरीक्षण कर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Jun 24 2023, 19:36