*आवाज विभाग आवास विकास विभाग की सीलिंग नोटिस से परेशान व्यापारियों ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात*
![]()
लखनऊ। आवास विकास विभाग द्वारा इंदिरा नगर क्षेत्र में रिहायशी क्षेत्र में कॉमर्शियल गतिविधियों को बंद किए जाने तथा बंद ना होने की दशा में भवन को सील करने की सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों को नोटिस दी गई है पूरे इंदिरा नगर क्षेत्र में सैकड़ों व्यापारियों के ऊपर सीलिंग की तलवार लटक गई है सीलिंग के नोटिस प्राप्त होने से पीड़ित एवं आशंका ग्रस्त 100से अधिक व्यापारी शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके निवास पर मिले ।
संजय गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग की तथा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कई कई साल से जनता की आवश्यकतानुसार इंदिरा नगर सहित कई इलाको में 18 एवं 24 -45 मीटर चौड़ी सड़कों पर कॉमर्शियल गतिविधियां हो रही हैं व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन करने को तैयार है आवास विकास विभाग द्वारा पूर्व में समाचार पत्रों में इस आशय की अधिसूचना भी जारी की थी किंतु व्यापारियों का विभाग द्वारा भू उपयोग परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन का शुल्क भी जमा करना चाहते हैं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने व्यापारियों की समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया तथा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मंडलायुक्त को फोन करके सीलिंग की कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी भू उपयोग परिवर्तन की नियमावली लाई जाएगी।उप मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, उमेश जयसवाल, डॉ अजय गुप्ता, आशीष आर्य, गोपाल अग्रवाल, आलोक कुमार, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राज जयसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल थे।




Jun 24 2023, 14:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.1k