/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दो गुट में बंटे पहलवान, योगेश्वर दत्त ने धरने पर बैठे रेसलर्स को ट्रायल में छूट देने का लगाया आरोप, विरोध में धरना प्रदर्शन* Gonda
*दो गुट में बंटे पहलवान, योगेश्वर दत्त ने धरने पर बैठे रेसलर्स को ट्रायल में छूट देने का लगाया आरोप, विरोध में धरना प्रदर्शन*


गोण्डा- नंदिनी नगर महाविद्यालय स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के पहलवानों ने आज अयोध्या-गोंडा राज्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे पहलवानों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को देश के जाने-माने पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि इंडियन ओलंपिक असोसिएशन (आइवोए) ने धरने पर बैठे पहलवानों को ट्रायल में छूट दी है। आइवोए ने कहा है कि धरने पर बैठे पहलवानों की अतिंम ट्रायल उस पहलवान से कराई जायेगी जो उनके भार वर्ग में जीता होगा।

ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहे इस वीडियो में योगेश्वर दत्त ने आइवोए के इस फैसले पर असहमति जताते हुए देश के अन्य पहलवानों से आवाज उठाने की अपील की है। वीडियो वायरल होने के बाद नंदिनी नगर कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में कुश्ती के दांव-पेंच सीख रहे दर्जनों पहलवान आक्रोशित हो उठे। ये पहलवान कैंपस से बाहर निकल कर सड़क पर नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान इन पहलवानों ने साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विपनेश फोगाट, सत्यव्रत कादियान सहित धरने पर बैठे सभी पहलवानों को धरनाजीवी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। बनारस से आए पहलवान अभिषेक ने कहा कि उनकी मांग है कि इन सभी पहलवानों का भी अन्य पहलवानों की तरह ट्रायल लिया जाए।

पहलवान मनीष ने कहा कि हमारे देश में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान महिला पहलवान भी हैं जो इन धरनाजीवी पहलवानों को यहीं हरा सकती हैं। सभी पहलवानों की मांग है कि उन्हें भी एशियन और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए मौका मिलना चाहिए। धरने पर बैठे पहलवानों को बिना ट्रायल मौका देना देश के अन्य पहलवानों की प्रतिभा का दोहन करना होगा।इस प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश सहित देश के हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों के दर्जनों पहलवान शामिल रहे।

*पिछड़े वर्ग के युवा निशुल्क कम्प्यूटर सीखने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*


गोंडा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने के इच्छुक ऐसे युवक-युवतियां जो पिछड़ी जाति का जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल, इण्टर का अंकपत्र, अपने माता-पिता एवं अभिभावक की आय एक लाख से अधिक न हो का आय प्रमाण पत्र एवं अपना आधार लेकर लोकवाणी और सीएससी पर 22 जून से 07 जुलाई के मध्य आनलाईन आवेदन करके उसकी हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या 2106 में जमा कर सकते है। पिछला वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट obccomputertraining. upsdc. gov. in आवेदन किया जा सकता है।

*आपसी समझौते से प्रशासन ने कराया नहर की खुदाई,अब सैंतालिस ग्रामों को मिलेगा सिंचाई का लाभ*

गोंडा। जनपद गोण्डा की तहसील करनैलगंज अन्तर्गत ग्राम परसागोड़री में सरयू नहर परियोजना से आच्छादित धनईपट्टी राजवाहा के निर्माण हेतु ग्राम परसागोड़री में वर्ष- 2010 में अधिग्रहीत की गई 3.09 एकड़ (1.249 हे0) भूमि पर विभाग को कब्जा प्राप्त न होने के कारण नहर के गैप्स को पूर्ण कराने का कार्य बाधित चल रहा था, जबकि इस कार्य को पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर से निरन्तर निर्देश प्राप्त हो रहे थे।

इसके अतिरिक्त उक्त कार्य पूर्ण कराने हेतु उच्च न्यायालय में योजित पी0आई0एल0 रिट याचिका संख्या-840/2022 में न्यायालय द्वारा दिनांक: 05-11-2022 को आदेश पारित करते हुए कार्य सम्पादित कराने के निर्देश दिए गए थे।

सिंचाई विभाग द्वारा यह प्रकरण नवागत जिलाधिकारी के संज्ञान में लाए जाने पर उनके द्वारा समस्या की जानकारी की गई तथा विभाग व प्रभावित किसानों के बीच वार्ता कराकर कार्य पूर्ण कराने में उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कराया गया। फलस्वरूप आज दिनांक 22-6-2023 को लगभग 460 मी0 अवशेष गैप्स की खुदाई का कार्य सम्पन्न करा लिया गया है। उक्त कार्य सम्पन्न होने के साथ ही माह नवम्बर 2020 से स्थल पर प्रभावित किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया है।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्य न होने से 47 ग्रामों के लगभग बीस हजार किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने में बाधा हो रही थी। अब यह कार्य पूर्ण होने के उपरान्त 47 ग्रामों की लगभग 7000 हेक्टेअर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। इससे क्षेत्रीय किसानों को काफी लाभ प्राप्त होगा। ग्राम परसागोड़री में नहर के अवशेष भाग की खुदाई हो जाने से जनपद में सिंचाई विभाग के विगत कई वर्षों से लम्बित चल रहे प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है।

*नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत 19 घंटे में गिरफ्तार*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित घटित अपराधो में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 22.06.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त साहिल को 19 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना को0 नगर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना को0 नगर में अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*दबंग ने चकमार्ग कब्जा कर बना लिया मकान*

नवाबगंज (गोंडा) । शासन - प्रशासन सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कितनी भी संजीदा क्यों ना हो लेकिन भू-माफियाओं के हौंसले अब भी बुलंद हैं। एक तरफ प्रशासन जहां सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से आजाद कराने के दावे कर रहा है वहीं लगातार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है।

थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गाँव के रहने वाले गौतम पुत्र रामचंदर ने उपजिलाधिकारी तरबगंज से की गई शिकायत में बताया कि गांव के ही रामपाल पुत्र शिवप्रसाद ने अपनी दबंगई के बल पर गाँव का चकमार्ग कब्जा कर उस पर मकान भी बना लिया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि गाटा संख्या 381 जोकि चकमार्ग के रूप में दर्ज है उक्त भूमि पर दबंग रामपाल ने अवैध निर्माण कर चकमार्ग कब्ज़ा कर लिया है ।

पीड़ित ने चकमार्ग की पैमाइश कराकर खाली कराने की मांग की है। वहीं इस संबध में स्थानीय लेखपाल कृष्णा कुमारी ने कहा कि यदि निर्माण चकमार्ग और सरकारी जमीन पर हुआ है तो पैमाइश के बाद नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

*कड़ी सुरक्षाओं के बीच संपन्न होगी उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा-डीएम*

गोण्डा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जाए। और इस परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 तक छात्र/छात्राओं के उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा देने हेतु आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये।

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। आगामी 26,व 27 जून,2023 को आयोजित होने वाले उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, कुल 40512 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे, 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, मनकापुर आकाश सिंह तथा करनैलगंज हीरालाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, एलबीएस पीजी कॉलेज प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रधानाचार्य गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी मेजर राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*एक सप्ताह के अंदर हो किसानों की समस्याओं हो निस्तारण - डीएम*

गोण्डा,। जून माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विकास भवन सभागार में दूर दराज से किसान बंधुओं के साथ बैठक की। बैठक में सभी किसानों ने उनका जिले में आने पर स्वागत किया। बैठक में डीएम ने किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से जाना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। किसान बंधु की बैठक में किसानों द्वारा नहरों में समय से पानी ना आने, किसान सम्मान निधि ना मिलने एवं आवारा पशुओं की समस्या सहित कई मुद्दों को उठाया गया।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को रोस्टर बनाकर किसानों को सयय से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां पर नहरों के द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर राजकीय नलकूप के द्वारा पानी पहुंचाया। छुट्टा पशुओं की समस्या पर उन्होंने सभी बीडीओ और सीवीओ को निर्देश दिए कि जनपद में आवारा पशु से किसी भी किसान की फसल का नुकसान होना नहीं चाहिए।

निराश्रित गोवंशो को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से भी कहा कि वह सभी बीडीओ के माध्यम से अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं में रखवाना सुनिश्चित करें, कोई भी गोवंश गौशाला से बाहर ना आने पाये। इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सभी किसानों की समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित किया जाए।

नहर ओवरफ्लो होने से फसलों को बचाया जाए

किसानों द्वारा नहरों में पानी ओवरफ्लो होने पर फसल को नुकसान पहुंचने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ से कहा कि मनरेगा के माध्यम से इस तरह की व्यवस्था की जाए कि नहरों आदि में पानी ओवरफ्लो होने पर पानी फसलों को नुकसान न पहुंचाये और उस पानी से वाटर रिचार्ज हो सके।

उन्होंने कहा कि जो हैंडपंप रिबोर ना होने पर बंद पड़े है उनको एक हफ्ते के अंदर रिबोर करा कर चालू किया जाए। कुछ किसानों द्वारा गन्ना का भुगतान समय से ना होने की शिकायत की गई इस पर उन्होंने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे तत्काल इस बारे में गन्ना आयुक्त को सूचित कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर कराएं।

बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।

*भाजपा ने महिलाओं के साथ किया धोखा: रीबू श्रीवास्तव*


गोण्डा। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रमती रीबू श्रीवास्तव ने आज समाजवादी पार्टी के गोण्डा कार्यालय पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने अच्छे दिन दिखाने के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा किया। महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। महिला अगर एक वक्त का खाना बना लेती तो दूसरे वक्त का खाना बनाने के लिए सौ बार सोचती है 12 सौ का सिलेंडर 15 दिन में खत्म होने के बाद दोबारा रीफिल कराने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है।

महिला संगठन को मजबूत कर पूरे जिले में महिलाओं के सहयोग से लोकसभा में मजबूती दी जायेगी। श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई ने आजादी के लिए स्वतंत्र संग्राम छेड़ा था उसी प्रकार से महिलाओं को आगे आकर भाजपा के अघोषित इमरजेंसी को खत्म कर भाजपा की कैद से आज़ादी लेनी होगी। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है भविष्य में महिलाओं के समर्पण एवं समर्थन को समाजवादी पार्टी सम्मान देने का काम करेगी।

सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि भारत देश में महिलाओं ने साबित किया है कि वो किसी से कम नहीं हैँ और महिलाएं इस देश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली है। मातृ शक्ति के आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने स्मृतिशेष पंडित सिंह की प्रतिमा पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। समीक्षा बैठक में साधना सिंह, किसलय तिवारी, संध्या यादव, रेखा साहू, रागिनी श्रीवास्तव, मोहिनी आजाद, खुशबु सोनकर, कुसुमलता, रश्मि पाण्डेय, कुमकुम, अर्चना आदि मौजूद रहे।संचालन डॉ अंजू वर्मा ने किया।

*मंडलायुक्त देवीपाटन, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया योग*


गोंडा। 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्डन फेयरी हाॅल में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम का मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी गोण्डा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

गोल्डन फेयरी हाॅल में उपस्थित सभी लोगो ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु विभिन्न प्रकार के योगासनों जैसे- पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, सुर्य नमस्कार, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योगों का अभ्यास किया गया ।

इसी प्रकार जनपद के समस्त थानो पर भी 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थानो के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया।

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को स्पोर्ट स्टेडियम मनाया जायेगा-डा.द्विग्विजय नाथ*


बलरामपुर । मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्विग्विजय नाथ ने बताया कि हर घर योग (15 जून से 21 जून, 2023 तक) एवं नंवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 को वृहत रूप से मनाया जायेगा।

कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुये जनपद में कार्यरत योग प्रशिक्षकों के द्वारा 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 7ः15 बजे तक स्पोर्ट स्टेडियम, बलरामपुर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित में आम जनमानस को योगाभ्यास कराया जायेगा।