/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दबंग ने चकमार्ग कब्जा कर बना लिया मकान* Gonda
*दबंग ने चकमार्ग कब्जा कर बना लिया मकान*

नवाबगंज (गोंडा) । शासन - प्रशासन सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए कितनी भी संजीदा क्यों ना हो लेकिन भू-माफियाओं के हौंसले अब भी बुलंद हैं। एक तरफ प्रशासन जहां सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से आजाद कराने के दावे कर रहा है वहीं लगातार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है।

थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गाँव के रहने वाले गौतम पुत्र रामचंदर ने उपजिलाधिकारी तरबगंज से की गई शिकायत में बताया कि गांव के ही रामपाल पुत्र शिवप्रसाद ने अपनी दबंगई के बल पर गाँव का चकमार्ग कब्जा कर उस पर मकान भी बना लिया है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि गाटा संख्या 381 जोकि चकमार्ग के रूप में दर्ज है उक्त भूमि पर दबंग रामपाल ने अवैध निर्माण कर चकमार्ग कब्ज़ा कर लिया है ।

पीड़ित ने चकमार्ग की पैमाइश कराकर खाली कराने की मांग की है। वहीं इस संबध में स्थानीय लेखपाल कृष्णा कुमारी ने कहा कि यदि निर्माण चकमार्ग और सरकारी जमीन पर हुआ है तो पैमाइश के बाद नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

*कड़ी सुरक्षाओं के बीच संपन्न होगी उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा-डीएम*

गोण्डा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जाए। और इस परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली 10:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 तक छात्र/छात्राओं के उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा देने हेतु आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये।

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। आगामी 26,व 27 जून,2023 को आयोजित होने वाले उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, कुल 40512 छात्र/छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे, 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, मनकापुर आकाश सिंह तथा करनैलगंज हीरालाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, एलबीएस पीजी कॉलेज प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, प्रधानाचार्य गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी मेजर राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*एक सप्ताह के अंदर हो किसानों की समस्याओं हो निस्तारण - डीएम*

गोण्डा,। जून माह के तीसरे बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विकास भवन सभागार में दूर दराज से किसान बंधुओं के साथ बैठक की। बैठक में सभी किसानों ने उनका जिले में आने पर स्वागत किया। बैठक में डीएम ने किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से जाना एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। किसान बंधु की बैठक में किसानों द्वारा नहरों में समय से पानी ना आने, किसान सम्मान निधि ना मिलने एवं आवारा पशुओं की समस्या सहित कई मुद्दों को उठाया गया।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को रोस्टर बनाकर किसानों को सयय से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां पर नहरों के द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां पर राजकीय नलकूप के द्वारा पानी पहुंचाया। छुट्टा पशुओं की समस्या पर उन्होंने सभी बीडीओ और सीवीओ को निर्देश दिए कि जनपद में आवारा पशु से किसी भी किसान की फसल का नुकसान होना नहीं चाहिए।

निराश्रित गोवंशो को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से भी कहा कि वह सभी बीडीओ के माध्यम से अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं में रखवाना सुनिश्चित करें, कोई भी गोवंश गौशाला से बाहर ना आने पाये। इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सभी किसानों की समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित किया जाए।

नहर ओवरफ्लो होने से फसलों को बचाया जाए

किसानों द्वारा नहरों में पानी ओवरफ्लो होने पर फसल को नुकसान पहुंचने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ से कहा कि मनरेगा के माध्यम से इस तरह की व्यवस्था की जाए कि नहरों आदि में पानी ओवरफ्लो होने पर पानी फसलों को नुकसान न पहुंचाये और उस पानी से वाटर रिचार्ज हो सके।

उन्होंने कहा कि जो हैंडपंप रिबोर ना होने पर बंद पड़े है उनको एक हफ्ते के अंदर रिबोर करा कर चालू किया जाए। कुछ किसानों द्वारा गन्ना का भुगतान समय से ना होने की शिकायत की गई इस पर उन्होंने गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि वे तत्काल इस बारे में गन्ना आयुक्त को सूचित कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर कराएं।

बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।

*भाजपा ने महिलाओं के साथ किया धोखा: रीबू श्रीवास्तव*


गोण्डा। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रमती रीबू श्रीवास्तव ने आज समाजवादी पार्टी के गोण्डा कार्यालय पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने अच्छे दिन दिखाने के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा किया। महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। महिला अगर एक वक्त का खाना बना लेती तो दूसरे वक्त का खाना बनाने के लिए सौ बार सोचती है 12 सौ का सिलेंडर 15 दिन में खत्म होने के बाद दोबारा रीफिल कराने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है।

महिला संगठन को मजबूत कर पूरे जिले में महिलाओं के सहयोग से लोकसभा में मजबूती दी जायेगी। श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार रानी लक्ष्मीबाई ने आजादी के लिए स्वतंत्र संग्राम छेड़ा था उसी प्रकार से महिलाओं को आगे आकर भाजपा के अघोषित इमरजेंसी को खत्म कर भाजपा की कैद से आज़ादी लेनी होगी। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है भविष्य में महिलाओं के समर्पण एवं समर्थन को समाजवादी पार्टी सम्मान देने का काम करेगी।

सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि भारत देश में महिलाओं ने साबित किया है कि वो किसी से कम नहीं हैँ और महिलाएं इस देश को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली है। मातृ शक्ति के आशीर्वाद से समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने स्मृतिशेष पंडित सिंह की प्रतिमा पर पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। समीक्षा बैठक में साधना सिंह, किसलय तिवारी, संध्या यादव, रेखा साहू, रागिनी श्रीवास्तव, मोहिनी आजाद, खुशबु सोनकर, कुसुमलता, रश्मि पाण्डेय, कुमकुम, अर्चना आदि मौजूद रहे।संचालन डॉ अंजू वर्मा ने किया।

*मंडलायुक्त देवीपाटन, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया योग*


गोंडा। 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्डन फेयरी हाॅल में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम का मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी गोण्डा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

गोल्डन फेयरी हाॅल में उपस्थित सभी लोगो ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु विभिन्न प्रकार के योगासनों जैसे- पद्मासन, वज्रासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, सुर्य नमस्कार, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योगों का अभ्यास किया गया ।

इसी प्रकार जनपद के समस्त थानो पर भी 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थानो के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण ने प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया।

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को स्पोर्ट स्टेडियम मनाया जायेगा-डा.द्विग्विजय नाथ*


बलरामपुर । मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्विग्विजय नाथ ने बताया कि हर घर योग (15 जून से 21 जून, 2023 तक) एवं नंवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2023 को वृहत रूप से मनाया जायेगा।

कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुये जनपद में कार्यरत योग प्रशिक्षकों के द्वारा 21 जून को प्रातः 6ः30 बजे से 7ः15 बजे तक स्पोर्ट स्टेडियम, बलरामपुर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थित में आम जनमानस को योगाभ्यास कराया जायेगा।

एक हजार रुपये रिश्वत लेने के वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी निलम्बित*


गोण्डा।दो पुलिसकर्मियों द्वारा कोर्ट में चार्जशीट जमा कराने के नाम पर ₹1000 की रिश्वत लेने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

1. निरीक्षक अखिलेश यादव

2. आरक्षी अखलाक अहमद

के वर्तमान में इंस्पेक्टर अखिलेश 30वीं पीएसी गोंडा से अटैच है।

*चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, सफाई ना होने पर सफाई कर्मी हटाने के लिए दिए निर्देश*


गोण्डा।डीएम नेहा शर्मा ने मंगलवार को झंझरी ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने गांव जानकी नगर, परेड सरकार, चिश्तीपुर, लक्ष्मणपुर जाट, बनघुसरा और रामनगर तरहर आदि गांवों में चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी।

डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर जाट में चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा एएनएम, आशा के न आने की शिकायत की गई जिस पर डीएम ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए एएनएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही तत्काल ग्राम पंचायत में एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायत परेडसरकार में चौपाल के दौरान ग्रामीणों के द्वारा सफाई कर्मी द्वारा सफाई ना किए जाने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को तत्काल सफाई कर्मी का स्थानांतरण कर अन्य सफाईकर्मी की नियुक्ति करने के निर्देश दिये।

जानकी नगर में चौपाल में सुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मजरा रानीपुरवा में जलभराव की समस्या उठाई। ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि जलभराव हो जाने पर आने-जाने में काफी अधिक परेशानी होते हैं जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी को जलभराव की समस्या को स्थान करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वहां पर 32 स्वयं सहायता समूह की समीक्षा की गई, तो सामने आया कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा ना तो कार्य किया गया है और ना ही इसके संबंध में ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक किया गया जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा और बीडीओ को जलभराव की समस्या खत्म कराने के निर्देश दिए।

चिस्तीपुर में ग्रामीणों ने एक ट्रांसफार्मर के द्वारा पूरे गांव में विद्युत सप्लाई न हो पाने की शिकायत की जिसे संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को गांव में तत्काल दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बनघुसरा में पंचायत सहायक के द्वारा कार्य ना किए जाने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं साथ ही पंचायत सहायक को हटाने के लिए खंड विकास अधिकारी झंझरी को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 21 जून को पंचायत भवन में कैंप लगाकर गांव की सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन जल निगम, खंड विकास अधिकारी झंझरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभियुक्त मिशन शक्ति अभियान के तहत 15 घंटे में गिरफ्तार*


गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित घटित अपराधो में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 20.06.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना परh दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त उदयराज उर्फ उदई को 15 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*काम करने के अधिकार पर हमला अब नहीं सहेंगे,मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को जेल भेजने का आदेश वापस लो*


गोण्डा। आज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन गोण्डा इकाई ने जिलाधिकारी गोण्डा के माध्यम से उपमुख्यमंत्री उप्र सरकार को ज्ञापन देकर दवा प्रतिनिधियों के अस्पताल में काम करने की रोक वाले बयान पर घोर आपत्ति जताई।

संगठन के प्रदेश उप महासचिव साथी कॉम कौशलेंद्र पाण्डेय ने बताया कि हम दवा प्रतिनिधि को सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयीज एक्ट (सेवा शर्तें)- 1976 और ड्रग एन्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1954 व ड्रग्स एंड मैजिक ( आब्जेक्शनेबल एडवरटाईजमेंट) एक्ट 1954

के तहत भारत की संसद से कानून प्राप्त है कि सिर्फ मेडिकल रिप्रेज़ेंटेटिव ही अस्पताल, क्लीनिक या डॉक्टर के चैंबर में उनसे मिलकर अपनी कम्पनी के उत्पाद का प्रचार कर सकते हैं।

अतः हमे अपने संवैधानिक कार्य को करने से रोकना संविधान में वर्णित आदेशों का खुल्ला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अगर हम अस्पताल में ना जाएं तो कहां पर काम करें यह उपमुख्यमंत्री बताएं।

इकाई सचिव कॉम विनीत तिवारी ने कहा कि केंद्र में उन्ही की पार्टी की सरकार है और केंद्र सरकार के ही कानून हमारे पर लागू हैं अतः उनका इस तरह का बयान कहीं से भी न्यायोचित नहीं है, उन्होंने यह मांग की कि हमें काम करने की अनुमति दी जाए जिससे हम भी देश की अर्थव्यवस्था में भागीदार बने रहे।

डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल (फर्रुखाबाद) का निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यदि सरकारी अस्पतालों में एमआर (दवा कंपनियों के प्रतिनिधि) मिलें तो तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।इस बयान के उपरांत आज UPMSRA केंद्रीय कमेटी आवाहन पर आज गोण्डा इकाई ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को सौंपा गया।

कार्यक्रम में कॉम कौशलेंद्र पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, विनीत तिवारी, अम्बरीष तिवारी, जन्मेजय शुक्ला, अनिल मिश्रा, कौशल सैनी, जयंकार सिंह, राजेश मिश्रा, अमित दुबे,अमित पाण्डेय, सोनू श्रीवास्तव, रमेश तिवारी, अखिलेश मिश्रा, अनन्त राम पाण्डेय, शिवानंद शुक्ला, चित्रांशु श्रीवास्तव, ललित शुक्ला, आशीष मिश्रा, दिलीप द्विवेदी आदि साथी उपस्थित रहें।