/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू संस्थापक शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, झंडोत्तोलन तथा मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का हुआ शुभारंभ saraikela
झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू संस्थापक शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, झंडोत्तोलन तथा मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का हुआ शुभारंभ


सरायकेला : 22 जून, 2023 को आजसू पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखंड के चिलगु कार्यालय में सुबह 10:00 बजे झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू संस्थापक शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, झंडोत्तोलन तथा मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का शुभारंभ। 

नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे HLM निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ। 

कुकडू प्रखंड मुख्यालय के सामने शाम चार बजे शहीद अजित धनंजय महतो के स्मृति में पौधरोपण। 

ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत पिलीद गांव में हर घर आजसू झंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ, संकल्प सभा का आयोजन शाम 5:00 बजे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया ।

 भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री sunil कुमार सिंह, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण


सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया ।

 भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री sunil कुमार सिंह, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

सरायकेला: नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन


सरायकेला : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सामुदायिक भवन सरायकेला प्रांगण मे 4.33 करोड़ के लागत से नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 

मौके पर अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्णा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, अंचलाधिकारी सरायकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला श्री राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बताते चले कि जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बधाई दी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस भवन परिसर का निरिक्षण किया। 

निरीक्षण क्रम में कार्यालय कक्ष, मल्टी परपस हॉल, CCTV कैमरा, विधानसभा वार बनाए गए ईवीएम स्टोर, लोडिंग-अनलोडिंग यार्ड, पार्किंग इत्यादि का जायजा ले आवश्यक दिशा निदेश दिए।

आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमडीह द्वारा मनाया गया विश्व योग दिवस


सरायकेला : आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमडीह द्वारा मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो व वैलनेस सेंटर के प्रभारी डा0 शांति कुमारी दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर योग प्रशिक्षक घनश्याम महतो ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थी व आम लोगों को प्रायोगिक रुप में दर्जनों आसन के गुर सिखाए।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मन को शब्दों से मुक्त करके अपने आपको शांति और रिक्तता से जोडने का एक तरीका है योग। योग समझने से ज्यादा करने की विधि है। 

पश्चिमी जगत में "योग" को हठयोग के आधुनिक रूप में लिया जाता है जिसमें शारीरिक फिटनेस, तनाव-शैथिल्य तथा विश्रान्ति की तकनीकों की प्रधानता है। ये तकनीकें मुख्यतः आसनों पर आधारित हैं जबकि परम्परागत योग का केन्द्र बिन्दु ध्यान है और वह सांसारिक लगावों से छुटकारा दिलाने का प्रयास करता है। पश्चिमी जगत में आधुनिक योग का प्रचार-प्रसार भारत से उन देशों में गये गुरुओं ने किया जो प्रायः स्वामी विवेकानन्द की पश्चिमी जगत में प्रसिद्धि के बाद वहाँ गये थे। 

वैलनेस सेंटर के डा0 शांति कुमारी ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम प्रणाली नहीं है। योग व्यक्ति के अस्तित्व की सार्वभौमिकता को जानने के लिए व्यक्ति की सीमाओं को मिटाने का विज्ञान है। जब मानव शरीर, प्रकृति द्वारा इतनी भव्यता और कलात्मक रूप से निर्मित है तो यह उचित है कि हम योग के सबसे उत्कृष्ट और कलात्मक विज्ञान द्वारा इसे अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव में बनाए रखें। 

राकेश कुमार, नितिन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सेठ, बलराम सिंह सरदार, विनोद टुडू, चंदन कुमार सिंह, सुष्मिता, पार्वती कुजूर, शांति तिर्की, पंपा प्रधान, मानकी मुंडा, सुब्रत अधिकारी, गुरुपद महतो, जयनंदन ठाकुर, ललिता गोराई, हिमांशु कुमार, रवि सुल्तानिया, रवि हंसदा, रविंद्र महतो, पूजा कुमारी, राजु मिश्रा, देवेंद्र नाथ महतो, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला: बुंडू वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत


बुंडू: राँची टाटा हाइवे मुख्यराज्य मार्ग स्थित एनएच 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के गोसांईडीह मोड़ के निकट एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । 

घटना पूर्वाह्न लगभग दस बजे की है । बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । मृतक की उम्र लगभग सत्तर वर्ष है। 

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के गावों में सूचना भेजी गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया गया है ।

डायन बिसाही के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान फिसड्डी, आधा दर्जन से अधिक डायन बिसाही से प्रताड़ित महिलाओं ने पद्मश्री छूटनी महतो के पास लगाई न्याय


सरायकेला : जिला में जिला पुलिस द्वारा डायन कुप्रथा और डायन बिसाही के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान फेल होता दिख रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार महिलाओं को डायन के नाम पर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आ रहा है। 

इधर डायन बिसाही के आरोप में प्रताड़ित की गई आधा दर्जन महिलाओं ने पद्मश्री छूटने महतो के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए शरण ली है।

डायन प्रताड़ित महिलाओं के संबंध में जानकारी देते हुए पद्मश्री छूटनी महतो ने बताया कि सरायकेला- खरसावां जिले के कई थाना क्षेत्रों से अक्सर इनके पास प्रताड़ित होकर महिलाएं पहुंच रही हैं। 

छुटनी महतो ने पुलिस- प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि थाना स्तर पर डायन बिसाही के आरोप में प्रताड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल पाता, जिसके कारण वे इनके शरण में आती हैं। 

छूटनी महतो ने बताया कि शुरुआती दौर में ही थाना स्तर पर प्रताड़ित करने वाले महिलाओं के विरुद्ध पुलिस अगर कठोर कार्रवाई करेगी तो डायन बिसाही के मामलों में कमी आएगी।

इन महिलाओं को डायन बिसाही के नाम पर किया गया है प्रताड़ित

1.शांति देवी पति- उझल सिंह सरदार, ग्राम- निमाईडीह,पो०. कोलाबीरा, थाना सरायकेला जिला- सरायकेला-खरसावाँ (ड)

2.सोमोरनी लकड़ा, पति - पालरस लकड़ा

ग्राम- भजन पटका (हेस्लाटोली) पो. लाली

योना - टाटी सिलवे (नामकुम) जिला - राँची झारखण्ड

3. लक्ष्मी मंडल पति कालीचरण मंडल

ग्राम पोठ धातकीडीह याता - गम्हरिया जिला. सरायकेला-खरसावाँ

4.करुणा महतो

पति - स्व० जनक किशोर

ग्राम + परे० - बड़ा माटी

थाना - कान्ड्रा, जिला- सरायकेला-खरसावाँ

5.बासन्ती नायक

पति- सदन नायक

ग्राम - गोविन्दपुर पाठे+भाना - सरायकेला

जिला - सरायकेला-खरसावाँ

6. छुटका देवी

पति- मंगल महतो

ग्राम + पो० - कोलवीरा, थाना- सरायकेला जिला- सरायकेला-खरसावाँ (झारखण्ड

7. ज्योत्सना बारीक

पति- हीरा बारीक

ग्राम - गोविन्दपुर

पौन थाना सरायकेला

जिला- सरायकेला-खरसावाँ, (झारखण्ड)

डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ित होकर कोलाबीरा के बीर बांस निवासी डायन बिसाही निवारण केंद्र संचालिका पद्मश्री छुटनी महतो कहती है कि डायन प्रताड़ित महिलाओं का साथ शासन-प्रशासन दे या नहीं ,लेकिन ये मरते दम तक प्रताड़ित महिलाओं के साथ खड़ी है। छुटनी ने कहा कि कड़े कानून बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि कानून का शत-प्रतिशत पालन हो इसे लेकर प्रयास किए जाने चाहिए।

चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


चाईबासा:- कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी व पुलिस जवान तथा आम जनों के द्वारा चाईबासा के स्थानीय योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन पर विभिन्न योग का अभ्यास किया गया। 

योगाभ्यास कार्यक्रम में दीपशा मंडल- डीएवी पब्लिक स्कूल, दीक्षा सोनकर- सेंट जेवियर बालिका उच्च विद्यालय और अग्नि ओझा- सेंट जेवियर उच्च विद्यालय लुपंगुटू के द्वारा योग करतबों को भी प्रस्तुत किया गया। 

उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता(भा.प्र.से), जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बढ़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चाईबासा कार्यपालक दंडाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा, जिला खेल पदाधिकारी तथा योग प्रशिक्षक सुमित कुमार विश्वकर्मा,कन्हैया अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला : निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने पर ,जिले के 6 संस्थानों को उपायुक्त ने दिया नोटिस


75% आरक्षण के नियम का अनुपालन नही करने वाले संस्थानों पर होगी कार्रवाई

सरायकेला : उपायुक्त श्री अरवा राजकमल द्वारा झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 का अनुपालन नहीं करने वाले जिले के 6 संस्थानों को नोटिस दिया गया है।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि संबंधित अधिनियम के तहत राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। 

निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं। इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

इस अधिनियम के अनुपालन हेतु जिले के संस्थानों को कई माध्यमों से सूचना उपलब्ध कराई गई है तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। साथ ही माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन एवं विभागीय सचिव महोदय की उपस्थित में कार्यशालाओं के माध्यम से भी नियोजकों से सीधा संवाद किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत जिले के अधिकांश बड़े एवं प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपना निबंधन करा लिया है एवं इसका अनुपालन करने का प्रयास भी उनके द्वारा किया जा रहा है। परंतु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। वैसे संस्थानों को चिन्हित किया जा रहा है एवं प्रथम चरण में कुल- 6 संस्थानो को नियमानुसार नोटिस दिया गया है एवं उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने हेतु निदेशित किया गया है। 

प्रथम चरण में आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड, समृद्धि स्पोंज लिमिटेड, डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड, आधार राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड एवं शारदा एक्सेल प्राइवेट लिमिटेड* को नोटिस जारी किया गया है।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि इस अधिनियम का अनुपालन नही करने वाले नियोजकों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने जिले के सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

15 दिवसीय रथयात्रा मेला का आजसू नेता हरेलाल व झामुमो नेता सुखराम ने फीता काट कर किया उदघाटन


सरायकेला : जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर में 15 दिवसीय रथयात्रा मेला का आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, भाजपा नेता बलराम महतो व समाजसेवी अमुल्य महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व नारियल फोड़ कर उदघाटन किया।

 मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि मेला हमारे मनोरंजन की साधन के साथ प्राचीन सांस्कृतिक पहचान है। भारत में मेला का काफी महत्व है। हमारे देश में आमतौर पर त्योहारों के समय मेले का आयोजन किया जाता है। मेला एक क्षेत्र का मिलन समारोह भी है। झामुमो नेता सुखराम हेंब्रम ने कहा कि मेला हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है। विभिन्न राज्यों और उत्सवों पर जो भी मेले आयोजित किये जाते है, वह हमारी संस्कृति को दर्शाते है। सभी राज्य अपने उत्सवों के अनुसार मेले का आयोजन करते है। 

इससे विविध और गहन संस्कृति का पता चलता है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि सुभाष सिंह, भाजपा नेता चंद्रमोहन दास, सुदर्शन गोराई, सुबोध चंद्र महतो, दुर्योधन गोप, ग्राम प्रधान श्यामल महतो, अनुदेव दास, निखिल महतो, सनत महतो आदि उपस्थित थे।