/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz कटिहार में आज आयशा मोटर्स के द्वारा हीरो की नई बाइक पैशन प्लस को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया लॉन्च Katihar
कटिहार में आज आयशा मोटर्स के द्वारा हीरो की नई बाइक पैशन प्लस को पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया लॉन्च

कटिहार : शहर में आज आयशा मोटर्स के द्वारा हीरो की नई मोटरबाइक पैशन प्लस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद तथा कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुई नई मोटरबाइक पैशन प्लस का प्रमोशन लांच किया।  

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि BS-6 की नई टेक्नोलॉजी से बनी पैशन प्लस आम लोगों को काफी पंसद आएगी। उन्होंने कहा कि यह आमलोगों के बजट में भी आएगा। 

वहीं कम्पनी के मुख्य प्रबंधक शक्तिवर्धन ने कहा कि इस नई टेक्नोलॉजी की मोटर बाइक के आने से खासकर मध्यमवर्गीय लोगों को काफी फायदा होगा जिनके आय के स्रोत कम है । ऐसे ही लोगों को देखते हुए इस मोटरबाइक को बाजार में उतारा गया है। निश्चित तौर पर हीरो की इस बाइक के बाजार में आने से कम्पनी को भी काफी फायदा होगा और इसकी बिक्री में भी तेजी आएगी।

कटिहार से श्याम

कटिहार रेल पुलिस ने एनजीपी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया भारी मात्रा में अफीम

कटिहार : जिले में अफीम की बड़ी खेप बरामद हुई है। अफीम की यह खेफ एनजीपी-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार रेल पुलिस ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर बरामद किया है।

रेल एसपी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि ट्रेन में मादक पदार्थ के खेप लाया जा रहा है।

उक्त सूचना पर कटिहार स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के पहुंचते ही जब तलाशी लिया गया तो नशे की खेप को बरामद किया गया है। D-2 बोगी में एक बैग में लगभग 18 किलो 150 ग्राम के इस खेप को रखा गया था। जिसे रेल पुलिस ने बरामद किया है।

कटिहार से श्याम

बरमसिया जगन्नाथ मंदिर कमेटी द्वारा निकाला गया भव्य रथ यात्रा, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कटिहार : जिले के बरमसिया जगन्नाथ मंदिर कमेटी द्वारा भव्य रथ यात्रा निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 

कटिहार शहर के बरमसिया मोहल्ले में जगन्नाथ मंदिर स्थित है और वर्षों से इस मंदिर से जगन्नाथ मंदिर से उड़ीसा पुरी के तर्ज पर रथ यात्रा निकालने की परंपरा है। 

इसी परंपरा को निर्वाह करते हुए कटिहार जगन्नाथ मंदिर कमेटी द्वारा रथ यात्रा निकाला गया है। जहां भगवान जगन्नाथ अपने भाई और बहन के साथ शहर भ्रमण के निकले हैं। बड़ी संख्या में लोग इस रथ यात्रा के साथ सड़कों पर है।  

पूरे शहर में इसे लेकर भक्ति का भव्य नजारा है। प्रशासनिक स्तर पर भी तमाम व्यवस्था किया गया है।

कटिहार से श्याम

महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने एमजी रोड का फीता काटकर किया जनता को समर्पित

कटिहार : नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे कटिहार शहर के महत्वपूर्ण सड़क एमजी रोड का निर्माण कार्य समाप्त होने पर महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने इस सड़क का फीता काटा जिसके बाद इस सड़क को आम जनता के लिए आज से खोल दिया गया है।

बताते चलें कि कई दिनों तक एमजी रोड में बनाए जा रहे सड़क का कार्य चल रहा था करोड़ों की लागत से बनाए गए सड़क के बन जाने से शहर वासियों को बरसात के मौसम में जल जमाव से निजात मिलेगा साथ ही यह मुख्य सड़क के चौड़ीकरण के साथ है ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य से शहर की रौनक बढ़ेगी और वासियों को आवागमन में किसी भी तरह की अब कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र वासियों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है। जिसको लोगों के लिए आज से खोल दिया गया है ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

वहीं विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बताया कि अभी यह सड़क का पूर्ण रूप से उद्घाटन नहीं किया गया है। सड़क में अभी भी बहुत कार्य बची हुई है जिसको पूर्ण कर उन्हें भव्य रुप से इस शहर को सजाया जाएगा और लोगों के लिए यह मुख्य सड़क को समर्पित किया जाएगा।

कटिहार से श्याम

*युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कटिहार, कही यह बात* कटिहार : युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव कटिहार पहुंचे। जहां उन्होने पार्ट

बैठक के बाद राजेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना से जुड़े सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए युवा राजद संकल्पित है।  

कटिहार में भी इसे लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि समाज के आखिरी व्यक्ति तक जाति जनगणना से जुड़े समाज को क्या लाभ मिलेगा इस बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके।

कटिहार से श्याम

आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाओं की अनियमितता की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची सीडीपीओ
कटिहार : जिले में आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता कि शिकायत पर जांच के लिए पहुंची सीडीपीओ, डंडखोरा प्रखंड के भमरेली तिलास में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 के सेविका पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। लोगों ने सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी के सामने शिकायत करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में ना तो बच्चों को सही सुविधा मुहैया कराया जाता है और ना ही पठन-पाठन की स्थिति ठीक है। सभी आरोप पर सफाई देते हुए सेविका ने कहा कि सहायिका के सहयोग नहीं मिलने से पिछले कुछ दिनों से आंगनबाड़ी संचालन में कुछ परेशानी हो रही है लेकिन अनियमितता जैसी आरोप सही नहीं है। मगर स्थानीय लोग आक्रोश के साथ अनियमितता के बात पर अरे हुए हैं, सीडीपीओ ने मामले पर लोगों को जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। कटिहार से श्याम

कटिहार : जिले में आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता कि शिकायत पर जांच के लिए पहुंची सीडीपीओ, डंडखोरा प्रखंड के भमरेली तिलास में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 27 के सेविका पर लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाया

आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाओं की अनियमितता की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची सीडीपीओ

असामाजिक तत्वों पिटाई से प्रह्लाद की हुई मौत के बाद उनके परिजनों से नेताओं का मिलने का सिलसिला जारी, आज परिवार से मिलने पहुंचे सांसद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष


कटिहार : जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा बुरी तरह से पिटाई कर प्रह्लाद को घायल कर दिया गया था, इलाज के दौरान प्रह्लाद की मौत के बाद राजनीतिक पार्टी से जुड़े दिग्गजों प्रह्लाद के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने का सिलसिला जारी है। 

इसी क्रम में सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव के साथ कांग्रेस एवं जदयू के प्रतिनिधि मंडल से जुड़े लोग प्रह्लाद के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग किया। 

बताते चलें नगर थाना क्षेत्र के रामपुरा मोहल्ले में 9 जून को अपने घर बैगना मोहल्ला लौटने के दौरान असामाजिक तत्वों ने मामूली विवाद को लेकर फ्लावर डेकोरेटर काम करने वाले प्रह्लाद को बुरी तरह पिटाई कर दिया। इलाज के दौरान प्रह्लाद की मौत हो गई थी।  

घटना के बाद अब भी इलाके में तनाव बरकरार है, इस बीच राजनीतिक क्षेत्र के लोग भी प्रह्लाद के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा दे रहे हैं।

वारदात की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की ओर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा।

कटिहार से श्याम

कटिहार: आम लदा हुआ पिकअप पलटा, पिकअप वाहन में आम के भीतर छुपा कर लाया जा रहा था विदेशी शराब का खेप

कटिहार: आम लदा हुआ पिकअप पलटा, पिकअप वाहन में आम के भीतर छुपा कर लाया जा रहा था विदेशी शराब का खेप, कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली पूर्णिया सड़क पर बंगाल से आ रहे हैं पिकअप नया टोला के पास पलट गया।

पिकअप पलटते ही ग्रामीण आम और विदेशी शराब लूट लिया, बाद में लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ शराब की बोतल और आम बरामद किया।

 उधर आम की खेप में बंगाल से छुपा कर लाए जा रहे हैं शराब गाड़ी पलटने और इसकी लूट की चर्चा पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कटिहार में कांग्रेस नगर कमिटि की हुई महत्वपूर्ण बैठक, कमिटि का किया गया विस्तार
*कटिहार में कांग्रेस नगर कमिटि की हुई महत्वपूर्ण बैठक, कमिटि का किया गया विस्तार* कटिहार : जिले में कांग्रेस नगर कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, बैठक के बाद कमिटि का विस्तार किया गया। जिसमें नगर उपाध्यक्ष, नगर सचिव से लेकर प्रवक्ता की नियुक्ति किया गया। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कमेटी का विस्तार किया गया है। ताकि चुनाव से पूर्व पार्टी को नगर क्षेत्र में और मजबूत किया जा सके। राजेंद्र आश्रम में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव के साथ साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे। कटिहार से श्याम

*कटिहार में कांग्रेस नगर कमिटि की हुई महत्वपूर्ण बैठक, कमिटि का किया गया विस्तार* कटिहार : जिले में कांग्रेस नगर कमेटी के महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, बैठक के बाद कमिटि का विस्तार किया गया। जिसमें नगर उपा