*सैकड़ों दिव्यांगों के सपनों को लगे उड़ान के पंख*
लखनऊ। गरीब किसान मजदूर परिवार में पैदा हुई
जन्म से ही मूक बधिर बाजार गांव निवासिनी दिव्यांग बालिका कोमल के कान में जैसे ही ईयर मशीन लगाई गई।वह खुशी के मारे उछल पड़ी।आंखों में खुशी के अश्क नमूदार हो गए। इशारों में अहसास जताने के बाद एक कागज पर लिख कर उसने बताया कि मैं जिन्दगी में पहली बार दुनियावी आवाज को सुन रही हूं।अब संसार सुहावना लग रहा है।ऐसे ही सैकड़ों दिव्यांग जन निःशुल्क उपकरण पाकर निहाल हो गए।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजना के अन्तर्गत युगद्रष्टि तथा रोजगार भारती संस्था ने दिव्यांगों के सपनों में उड़ान के पंख लगा दिये।दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र के घटघटा बाबा तीर्थ स्थल परिसर में गुरुवार को दिव्यांग जनों को तीन सौ दस ट्राई सायकिल,पचास ह्वील चेयर,तीस मिनी ह्वील चेयर,चालीस ईयर मशीन,दो सौ चश्में,सौ घुटने के मोजे,डेढ़ सौ बैशाखी तथा दस वाकर वितरित किये गए।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि निर्धन परिवार की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रधान संयोगिता सिंह द्वारा खरीदकर एक हजार साड़ियां भी वितरित की गईं। कार्यक्रम के आयोजक संस्था युगद्रष्टि के संस्थापक अध्यक्ष राजेश शुक्ल एवं ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष तथा रोजगार भारती की उपाध्यक्ष संयोगिता सिंह के विशेष प्रयास से आयोजित निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह में उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।आयोजन को सफल बनाने में कस्बा स्थित इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अमित वर्मा, सीयचसीअधीक्षक डॉ,अरुण चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा।
क्षेत्रीय दिव्यांगों ने संयोगिता सिंह के प्रयास की सराहना कर उन्हें दुआओं से नवाजा है।कार्यक्रम में कुंवर बलबीर सिंह,उमा शंकर त्रिपाठी,शम्भू पांडेय सहित तमाम प्रधान,बीडीसी सदस्य सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
Jun 15 2023, 21:52