*मंदिर का हिस्सा ध्वस्त करके शुरू कर दिया अवैध निर्माण, नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश*
फर्रुखाबाद l शहर में जैन मन्दिर के सर्वराकार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को दिखाया तो सोनू ने उन्होंने सदर कोतवाली को कार्रवाई करने की संस्तुति की है जिससे किसी भी तरीके का विवाद ना हो सके l
सरवराकार ने बताया कि मन्दिर में जैन धर्म के सभी भक्तगण पूजा अर्चना करते हैं, जिसमें मन्दिर के रख रखाव के लिए शिवकान्त मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, सूर्यकान्त मिश्रा पुत्रगण स्व० किशन चन्द्र मिश्रा एव पुत्री गायत्री मिश्रा समस्त निवासीगण जोगराज स्ट्रीट को रख दिया था। यह लोग किरायेदार की हैसयित से रह रहे थे किन्तु उनके दिल्ली में रहने का लाभ उठाते हुए मन्दिर के आंशिक भाग को ध्वस्त कर दिया है ।
जिसकी जानकारी होने पर उसके द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कोतवाली सदर को मन्दिर की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल रोके जाने का आदेश किया गया था वह आदेश अभी प्रभावी है। मन्दिर के भवन को लगातार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है l
ताकि लॉ एण्ड आर्डर की व्यवस्था बरकरार रहे।
यह कृत्य जैन धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है और समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट से पारित आदेश के अनुपालन में निर्माण कार्य रोके जाने की गुहार लगाई है l
Jun 15 2023, 20:26