*शार्ट-सर्किट से लगी आग में गृहस्थी जलकर हुई राख,दर्जनों घरों के उपकरण फुंके*
नवाबगंज /गोण्डा। थाना क्षेत्र के लौव्वावीरपुर में हाईटेंशन लाइन में हुए शार्ट-सर्किट के कारण एक परिवार की गृहस्थी जल कर राख हो गई वहीं शार्ट-सर्किट के कारण दर्जनों से अधिक घरों में हजारों के विद्युत उपकरण भी फुंके गए।
गुरुवार की दोपहर में चल रही तेज हवाओं के चलते लौव्वावीरपुर के नकहा मजरे में रघुराज नगर टिकरी विद्युत उपकेंद्र से संचालित हाईटेंशन लाइन की तारें आपस में शार्ट होकर ठीक नीचे से जाने वाली केबल में चिपक गई जिससे केबल भी शार्ट हो गई। केबल शार्ट होने के कारण मजरे में एक दर्जन से अधिक घरों में हजारों रुपये की कीमत के पंखे, मोटर, बोर्ड, बल्ब आदि उपकरण फुंक गये।
वहीं गांव के ही संजय यादव पुत्र माता प्रसाद के घर में शार्ट-सर्किट के कारण लगी भीषण आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही तेज हवाओं के कारण आग की लपटों ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरीके से आग पर काबू पाया। संजय यादव ने बताया कि आग लगने के कारण अलमारी, साइकिल, बर्तन, कपड़े, संदूक, बिस्तर, ट्रंक, पंखा और लगभग 35000 रूपये की नगदी जलकर राख हो गई।
गांव के ही उमेश, राजू, राजेश, तुलसीराम, सरिता आदि ने बताया कि उनके मजरे में लगभग 20 घर हैं शार्ट-सर्किट के कारण अधिकतर घरों में तमाम विद्युत उपकरण भी फुंक गये हैं। राजस्व निरीक्षक परशुराम मिश्रा ने कहा कि मौके पर जाकर लगभग 01 लाख रुपये की क्षति का आंकलन किया गया है जिसकी रिपोर्ट विद्युत विभाग को भेजी जाएगी।
नहीं उठा अवर अभियंता का फोन
आग लगने के बाद लाइन कटवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार अवर अभियंता रघुराज नगर टिकरी मुकेश अस्थाना को फोन मिलाया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जिसके बाद गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवर अभियंता नवाबगंज गुड्डू यादव को फोन कर घटना की सूचना दी गई। उनके द्वारा भी फोन मिलाया गया लेकिन मुकेश अस्थाना ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियंता नवाबगंज द्वारा किसी तरह लाइन कटवायी गई।
इस संबध में घटना के 02 घंटे बाद जब अवर अभियंता रघुराज नगर टिकरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही लाइन दुरूस्त करा दी जायेगी। जब उनसे पूछा गया कि घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए क्या ठोस कदम उठाए जायेंगे तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना तरीके से कहा कि अब ऐसा नहीं होगा।
Jun 15 2023, 20:23