*जीवन का अभिन्न अंग है योगः अंजू कसौधन*
अमेठी। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के उपलक्ष में हर घर योग के अन्तर्गत आयोजित योग सप्ताह 15 जून से 21 जून का शुभारंभ सुश्री प्रीति तिवारी उप जिलाधिकारी एवं श्रीमती अंजू कसौधन अध्यक्ष नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी द्वारा संयुक्त रुप से नगर पंचायत अमेठी के गायत्री मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
योग का अभ्यास हमारे मन को संयमी बनाता है। गीता में भी श्रीकृष्ण ने कहा है कि योग कर्मसु कौशलम यानी योग से कर्मों में कुशलता आती है ।स्वस्थ और ऊर्जावान रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। ये बातें नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी की अध्यक्षा श्रीमती अंजू देवी कसौधन ने शुक्रवार को गायत्री मन्दिर परिसर में योग सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर योग पर प्रकाश डालते हुए कहीं।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी दिलाया। श्रीमती अंजू कसौधन ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। हमारा पहला कर्तव्य अपने शरीर को स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हम अच्छी तरह से अपने काम को कर पाएंगे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अमेठी जनपद अमेठी ने कहा कि काम के दबाव को देखते हुए योग करना बहुत जरूरी उन्होंने कहा कि वर्तमान में अत्यधिक काम के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए योग करना नितांत आवश्यक हो गया है। योग हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाता है तथा विपरीत परिस्थितियों में निराशा का भाव नही आने देता है। पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार किया है।
उक्त अवसर पर नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अधिशासी अधिकारी श्री अभिनव यादव ने भी योग से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में बताया। उक्त उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के कर्मचारी विपुल तिवारी घनश्याम शुक्ला शिवकुमार सरोज रामदेव यादव आदित्य शुक्ल राहुल,इश्तियाक अली,आशीष कुमार आरिफ सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री फूलचन्द्र कसौधन ने कहा कि योग सप्ताह मात्र प्रतीक स्वरुप है वास्तव में सुखमय जीवन जीने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सपरिवार योग करना चाहिये।
Jun 15 2023, 20:14