*जिलाधिकारी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के नेतृत्व में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023शांतिपूर्ण,सुचितापूर्ण,नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से सपन्न हुआ।बीएड संयुक्त परीक्षा के पेपर मजिस्ट्रेट की निगरानी में खोले गए l
परीक्षा में नियुक्त समस्त मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लेते रहे lजिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदित 5310 छात्रों के सापेक्ष प्रथम पाली में 4884 छात्र उपस्थित रहे एवं 426 छात्र अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 4883 छात्र उपस्थित रहे एवं 427 छात्र अनुपस्थित रहे l जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए थे।
नोडल ऑफीसर/प्राचार्य मुरलीधर गुप्ता ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत अच्छा रहा l उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी सामने नहीं आई lबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तरफ से बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भदोही जिले में डॉ कौशल, एवं बीबी निरंजन प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे l
Jun 15 2023, 20:02