*लखनऊ मण्डल में 4 करोड़ 220 पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित: मण्डलायुक्त*
लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में वृक्षारोपण अभियान 2023-24 हेतु महत्वपूर्ण कार्यों की रूप रेखा के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर रेणु सिंह मुख्य वन संरक्षक, लविप्रा उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, वनाधिकारी रवि कुमार सिंह सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जनपदवार पौधारोपण का लक्ष्य जो मिला है उन लक्ष्यों को सम्बन्धित विभागों द्वारा शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाये। पौधारोपण से पहले समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाये, गढ्ढों की समय से खुदाई करने और पौधारोपण के उपरान्त सिंचाई, रख रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि पौधारोपण हेतु पब्लिक सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को पौधा चाहिये वो वन विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये पौध प्राप्त कर सकते है। पौधारोपण हेतु पूर्व से ही स्थानों का चयन करते हुये पौधारोपण करायें। उन्होंने कहा कि जनपद के अमृत सरोवर, गौशाला में प्राथमिकता के आधार पर पौधारोपण किया जाये। स्कूली बच्चों को भी जोड़ते हुये पौधारोपण कराया जाये।
गांवों में फलदारी वृक्षों का पौधारोपण का कार्य एक पद्धति के तहत पूर्ण कराया जाये।बैठक के दौरान मण्डलायुक्त कोे सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद लखनऊ में 31लाख 97 हजार 40, रायबरेली में 58 लाख 60 हजार 400, हरदोई में 77 लाख 20 हजार 780, उन्नाव में 65 लाख 42 हजार 220, सीतापुर में 71 लाख 93 हजार 580 व लखीमपुरखीरी में 94 लाख 86 हजार 200 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस प्रकार मण्डल का कुल लक्ष्य 4 करोड़ 220 पौधों का रोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
मण्डलायुक्त को बताया गया कि आयुषवन के अर्न्तगत औषधीय पौधों का रोपण मुख्यतः वृक्ष एवं झाड़िया लगाये जाने, नन्दन वन के अर्न्तगत शहरी/नगर क्षेत्र में 4400 प्रति हेक्टेर पौधा का रोपण किये जाने, ग्राम वन के अर्न्तगत प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक हेक्टेर में 1600 पौधों का रोपण किये जाने, बाल पौधरोपण का भण्डरा माध्यमिक कक्षा 7 व 8 के बच्चों को ग्राफटेड पौधे वितरित किये जाने, विरासत वृक्ष अंगीकरण के अर्न्तगत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में विरासत वृक्ष चिन्हित किये गये है। उन वृक्षों को अंगीकरण किये जाने तथा आद्रभूमि संवर्धन वेटलैण्ड के अर्न्तगत प्रत्येक जनपद में वेटलैण्ड के किनारे पौधारोपण किये जाने के कार्य 2023-24 में प्रस्तावित है।
Jun 15 2023, 19:58