*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आईआईएम रोड फ्लाई ओवर, खुर्रम नगर फ्लाई ओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन के चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण*
लखनऊ। आज जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा जनपद लखनऊ की तीन निर्माणाधीन परियोजनाओं (बिठौली आई आई एम रोड फ्लाई ओवर, खुर्रम नगर मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर व गोमती नगर रेलवे स्टेशन) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जन संपर्क अधिकारी रक्षामंत्री दिवाकर त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल भी उपस्थित रही।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण की शुरुआत आउटर रिंग रोड के सीतापुर रोड से हरदोई रोड होते हुए आगरा एक्सप्रेस वे तक और रायबरेली रोड से सुलतानपुर के मध्य के भाग (बिठौली आई आई एम रोड निर्माणाधीन फ्लाई ओवर) से की गई।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य होता पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की रात दिन लगातार युद्धस्तर पर कार्य करते हुए परियोजना को 30 जून तक पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया की निर्माण कार्यों में प्रयोग होनी वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
फ्लाई ओवर के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था NHAI द्वारा यह भी बताया गया की फोर लेन के इस फ्लाई ओवर के डिवाइडर पर ग्रीन शीट व दोनो साइडो पर एंटी ग्लेयर शीट लगाई जाएगी। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया की फ्लाई ओवर पर लगने वाली शीट को फिक्स करने के लिए लगाए जाने वाले पोल/एंगल को इस प्रकार लगाया जाए जिससे तेज हवा के दबाव से उनके टूटने/गिरने की संभावना न रहे, और भविष्य की संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा खुर्रम नगर मुंशी पुलिया फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया गया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कराए जा रहे 2611 मीटर लंबे फोर लेन के इस फ्लाई ओवर को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि मार्च 2024 बताई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की विभाग युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्माण को निर्धारित तिथि से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करे। कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए यदि मैनपावर बढ़ाने या अन्य संसाधन बढ़ाने की आवश्यकता हो तो तत्काल उसको बढ़ाया जाए। कोशिश करे के फ्लाई ओवर का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जाए। विभाग द्वारा बताया गया की लगभग 40% कार्य पूरा हो गया है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की रक्षामंत्री भारत सरकार के सेक्टर 25 चौराहे के समीप इस फ्लाई ओवर के खंड में आगामी कार्यक्रम के दृष्टिगत रोड डायवर्जन की व्यवस्था हेतु ट्राफिक पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए।
उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा गोमती नगर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया की पूरे परिसर की फॉर्मल फेसिंग करा ली जाए और फेसवार कार्ययोजना बना कर कार्य पूरा किया जाए। ताकि जिस फेस का कार्य पूरा हो जाए उस फेस को शुरू कर दिया जाए। साथ ही इस निर्माण कार्य में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के निर्माण हेतु विद्युत विभाग द्वारा आंकलित धनराशि उन्हे उपलब्ध कराए जाने के संबंध में संबंधित कार्यदायी संस्था को अवगत कराया गया।
साथ ही विद्युत विभाग से अपेक्षा की गई की इस कार्य को उनके द्वारा शीघ्रता शीघ्र पूरा कराया जाए, जिससे निकट भविष्य में रक्षा मंत्री भारत सरकार जी द्वारा इस निर्माण को जनता को समर्पित किया जा सके। उक्त निरीक्षण में पी डी ग्राम्य विकास, डीएसटीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Jun 15 2023, 19:15