*एक्सीएन के टार्चर से परेशान मीटर रीडरों व सुपरवाइजरों ने दिया इस्तीफा, शासन से न्याय की गुहार*
सिकरीगंज/ गोरखपुर। उपकेंद्र में कार्यरत बिजली विभाग के
सभी मीटर रीडरों तथा सुपरवाइजरों ने एक्सीएन पर प्रताणना के गंभीर आरोप लगाते हुए सामुहिक इस्तीफा दिया और हड़ताल करते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
सिकरीगंज उपकेंद्र में कार्यरत दर्जनों मीटर रीडरों और सुपरवाइजरों ने लिखित प्रार्थनापत्र में बताया है कि एक्सीएन द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है तथा हमारे एक मीटर रीडर बालेन्द्र ओझा को आफिस में बुलाकर दर्जनों मीटर रीडरों के सामाने अभद्र भाषा का प्रयोग करके टर्मिनेट कर दिया गया।
साथ ही सभी मीटर रीडरों तथा सुपरवाइजरों से पूछा गया कि तुम्हारी औकात क्या है मेरे सामने खड़े होने की और अभद्र भाषा का प्रयोग करके आफिस से निकाल दिया गया। मई की सैलरी के बारे में एक्सीएन से बात करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए सभी को फंसाने की धमकी दी गई। साथ ही पुराने मीटर रीडरों को हटा कर अपने सम्पर्क के 15 मीटर रीडरों को नियुक्त किया गया है। सुपरवाइजर को मानसिक रूप से परेशान किया गया। जबकि उपकेंद्र पर पुराने मीटर रीडरों की संख्या पर्याप्त है। अतः हम सभी मीटर रीडर सरकार से अपने लिए न्याय की मांग करते हैं।
प्रार्थनापत्र में बालेंद्र ओझा,घनश्याम मौर्या, सुनील कुमार,विमलेश यादव, रमाशंकर,राकेश कुमार,विशाल,अजय, आकाश,राणा प्रताप सिंह,साहिब,प्रवीन, अब्दुल,जितेंद्र कुमार,दिलीप,सनोज, सत्येन्द्र,निलेश भास्कर,नारद मुनि, अखिलेश,सुशील मिश्रा,नरोत्तम,शिवानंद, संजीव,सत्यवान,सुमित,प्रिंस यादव, अभिमन्यु समेत दर्जनों मीटर रीडरों और सुपरवाइजरों के नाम शामिल हैं।
इस संदर्भ में बिजली विभाग के एक्सईएन बी.एल.आनंद से फोन पर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई किंतु काॅल रिसीव नहीं हुई।
Jun 15 2023, 18:43