*कुपोषण खत्म करने को चार माह चलेगा अभियान*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।कुपोषण को खत्म करने की दिशा में बाल विकास विभाग की ओर से सितंबर माह से संभव अभियान चलेगा। जिले में कुल 1357 केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन कैसे खात्मा हो यह प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संभव अभियान गर्भवती एवं शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हर केंद्रों पर चार माह तक चलेगा। पोषण एवं स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
वर्ष 2021 में संभव अभियान एक नवाचार के रुप में शुरू किया गया था। इसमें सैम व मैम बच्चों का विशेष रुप से चिन्हांकन उपचार व सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबंधन के साथ कुपोषित की रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया है। इसके तहत जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहली तिमाही की गर्भवती वजन एवं ऊंचाई मापेंगी। अगर वजन 45 किलोग्राम से कम है और ऊंचाई 145 सेमी से कम है। उस स्थिति में गर्भवती महिला कुपोषित मानी जाएगी। यदि उस महिला के एमसीपी कार्ड हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम है तो एनीमिक में चिह्नित किया जाएगा और चिकित्सक प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।





Jun 15 2023, 16:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k