/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बिना हदबरारी आदेश के भूमि पैमाइश की डीएम से शिकायत* Gonda
*बिना हदबरारी आदेश के भूमि पैमाइश की डीएम से शिकायत*


करनैलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र में अजब-गजब कारनामें हो रहे हैं। आरोप है कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने दूसरे पक्ष से आर्थिक लाभ लेकर बिना बदबरारी आदेश के पैमाइश कर भूमि कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण निवासी ज्वाला प्रसाद तिवारी पुत्र स्वामीप्रसाद तिवारी, पृथ्वीराज व छोटेलाल पुत्रगण पवनपति ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि उन सभी का गाटा संख्या-2100स पर वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। उक्त भूमि पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा गत 10.06.2023 को बिना उन लोगों को पूर्व सूचना दिये एवं बिना हदबरारी आदेश के पैमाइश करके उक्त कब्जाशुदा भूमि के कुछ अंश पर पत्थर नसब करा दिया गया तथा कुछ भूमि पर अवैध रूप से नींव खुदवा दी गई है। हालांकि पुलिस के हस्ताक्षेप व समझौता पर काम रुक गया।

उसके बाद मामला उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर एसडीएम द्वारा बिना विधिक प्रक्रिया के हस्ताक्षेप न हो का आदेश पारित किया गया है। बावजूद इसके लेखपाल / राजस्व निरीक्षक द्वारा एसडीएम के आदेश को मानने से इंकार करते हुए मौके पर निस्तारण करने की बात कही। आरोप है कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर सरकारी भूमि की पैमाइश के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष की भूमि को अवैध रूप से विपक्षीगणों को कब्जा करवा देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बावत एसडीएम हीरालाल का कहना है कि बिना हदबरारी आदेश के भूमि की पैमाइश नहीं की जा सकती है। शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

*भटकी महिला को परिजनों के किया हवाले*


करनैलगंज(गोंडा)। एक वृद्ध महिला रिश्तेदारी से वापस आते समय भटक गई और गोंडा लखनऊ मार्ग पर घूमती मिली। जिस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी आशीष वर्मा को महिला ने किसी तरह अपने गांव का नाम बताया। जिस पर उसके गांव संपर्क किया गया तो गांव के लोग पहुंचे और महिला को पुलिस ने लिखा पढ़ी कर उनके सुपुर्द किया।

चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला जगरून निशा पत्नी मजीद निवासी फूलपुर बेलहौरा कैसरगंज बहराइच जिसकी उम्र करीब 70 वर्ष है। उसका इकलौता बेटा जो मुंबई में रहता है। वह महिला ग्राम भौंका अपने रिश्तेदारी में गई हुई थी। रास्ता भटक गई जिस पर उसने अपना गांव फूलपुर बेल्हौरा बहराइच बताया गांव के जुनैद खान व सलमान खान को बुलाया गया। महिला को पहचान करने पर उनके सुपुर्द किया गया।

*डीएम ने किया कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों का निरीक्षण*

गोंडा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों, कार्यालयों एवं न्यायालयों का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर सभी कार्यालयों में एवं न्यायालयों में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अपर जिलाधिकारी न्यायालय, मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय, डीडीसी न्यायालय, एसओसी न्यायालय, संग्रह कार्यालय, अभिलेखागार, निर्वाचन कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड रूम, भूलेख कार्यालय, परिवार लिपिक सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों एवं न्यायालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी नईम, नाजिर सदर वीरेंद्र कुमार तिवारी, मनमोहन अरोरा, सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा फाइलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कार्यालय के सभी पटल सहायकों व कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि यहां पर आने वाले आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े उनके समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*डीएम ने किया ऐलीपरसौली बंधा का औचक निरीक्षण*

गोण्डा।मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ऐलीपरसौली बंधा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंधा के समीप सभी गांव की बाढ़ के संबंध में जानकारी ली गई, तथा लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए वहां पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तथा उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक को निर्देश देते हुए कहा कि बंधा के किनारे बसे हुए गांव के लोगों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना होने पाये।

साथ ही गांव के लोगों को बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय गांव वासियों का कोई नुकसान न होने पाए इस पर विशेष ध्यान रखे जाये।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, एक्सईएन बाढ़ खण्ड विश्वनाथ शुक्ला, थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज, संबंधित गांव के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

*बीएड प्रवेश परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी*


गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को बहुत ही कड़े निर्देशों के साथ संपन्न कराया जाए। और इस परीक्षा में किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना होने पाए।

सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी तथा छात्र/छात्राओं के प्रवेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि परीक्षा में प्रवेश सुबह 9.30 बजे के बाद नहीं होगा। सभी संबंधित प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि B.Ed प्रवेश परीक्षा में आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, ट्राफिक आदि की व्यवस्थाओं में कहीं भी कोई समस्या न होने पाये।

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। आगामी 15 जून को आयोजित होने वाले B.Ed प्रवेश परीक्षा में कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, कुल 3704 छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। बीएड प्रवेश परीक्षा की समय समय पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, तरबगंज शत्रोहन पाठक, मनकापुर आकाश सिंह तथा करनैलगंज हीरालाल, एआर कोऑपरेटिव अशोक कुमार मौर्य, एलबीएस पीजी कॉलेज प्राचार्य रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीपीओ धर्मेंद्र कुमार गौतम, प्रधानाचार्य गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी मेजर राजेश कुमार द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*लगातार छह माह से चंदा वसूल कर शकील का सबसे बड़ा योगदान सामने आया*

करनैलगंज(गोंडा)। शरीर पर भगवा वस्त्र मुंह से जयराम के बोल के साथ शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगातार छह माह से चंदा वसूल कर शकील का सबसे बड़ा योगदान सामने आया है। हाथ में दान पात्र और मुंह से जय राम बोलकर दो रूपए से लेकर जो भी चंदा मिल जाय वह एक जगह एकत्र करके मंदिर के मरम्मत कार्य में विशेष रुचि के साथ गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल बन गया है।

करनैलगंज नगर के मोहल्ला सक रौरा मोहल्ले में प्राचीन शिव मंदिर शिवाला जो रामलीला भवन के सामने स्थित है। मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो जाने के बाद कुछ श्रद्धालुओं ने मिलकर एक कमेटी का गठन किया और उसके जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ। कमेटी के लोगों ने तमाम लोगों से संपर्क करके चंदा इकट्ठा किया। मगर सकरौरा मोहल्ले के रहने वाले शकील अहमद का योगदान बिल्कुल अलग रहा।

उसने एक दानपात्र बनवाया और प्रतिदिन मंदिर के दानपात्र को लेकर पूरे बाजार में प्रत्येक दुकान पर जाकर दो रूपए से लेकर जो भी स्वेच्छा से लोग दे दें उसे इकट्ठा करके शाम को मंदिर पहुंचकर हिसाब दे देना उसकी फितरत बन गई। शकील के शरीर पर भगवा कलर का वस्त्र और मुंह में जयराम का शब्द निकलता है और प्रत्येक दुकान से वह चंदा इकट्ठा करके एक जगह एकत्र कर रहा है प्रत्येक दिन का चंदा मंदिर में जमा करके एक कॉपी पर लिखवाता है। जिससे मंदिर के जीर्णोद्धार में उसकी सबसे बड़ी अहम भूमिका मानी जा रही है। यहां तक कई वर्षों से यह देखा जा रहा है कि करनैलगंज की ऐतिहासिक रामलीला एक माह तक चलती है ।

जिसमें छोटी-बड़ी रामलीला में वह कभी राक्षस के वेश में तो कभी राम की सेना में शामिल होकर रामलीला का एक पात्र भी बनता है। कजरी तीज के मौके पर प्रतिवर्ष सरयू से जल भरकर शिव मंदिर में जलाभिषेक भी करता है। शकील भले की मुस्लिम धर्म से हो मगर दोनों धर्मों के त्योहारों में बराबर की हिस्सेदारी निभाता है।

यहां तक बेहद गरीब होने की दशा में पुलिस वालों की सेवा करके अपनी जीविका चलाता था जिससे खुश होकर करीब 8 वर्ष पहले तत्कालीन कोतवाल ने उसे चौकीदार के रूप में रख लिया और वह चौकीदारी भी करता है। दिन में मंदिर की सेवा रात में चौकीदारी समय मिलने पर पुलिस वालों की सेवा उसका काम बन गया है और गंगा जमुनी तहजीब का एक मिसाल भी है।

*बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र*


करनैलगंज,/ गोंडा। परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज में बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है।

पत्र में कहा है कि नगर पंचायत स्तर पर 18 घंटे व तहसील स्तर पर 20 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन करनैलगंज व परसपुर क्षेत्र में 10/12 घंटे भी निर्बाध रूप से सप्लाई नहीं मिल रही है। मिनट-मिनट पर बिजली कटौती व ट्रिपिंग से क्षेत्र के उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। मांग की है कि उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस भीषण गर्मी में 18 से 20 घंटे निर्बाध रूप से क्षेत्र में बिजली प्रदान की जाए।

साथ ही पत्र में यह भी लिखा है कि मांग पूरी नहीं हुई तो जनहित के लिए तमाम सामाजिक संघठनों व जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पत्र में राम मनोहर तिवारी, हर्षित सिंह, एडवोकेट अजय सिंह का नाम शामिल है।

*सफाई कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम हीरालाल को सौंपा*


कर्नलगंज गोंडा। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व महामंत्री शिवराम शुक्ल के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम हीरालाल को सौंपा है।

जिसमें पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाए जाने, सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति किये जाने, सफाई कर्मचारियों का ग्रेड पे 1800 रुपये के स्थान पर 1900 रुपये जाने, ग्राम पंचायत अधिकारी की होने वाली चयन प्रक्रिया में 20 पदोन्नति किये जाने, सफाई कर्मचारियों का पदनाम पंचायत सेवक किए जाने, सफाई कर्मचारियों को प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किए जाने व पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग सामिल है। देवमणि शुक्ला, नीबूलाल गौतम, दिनेश मौर्य, रवि गोस्वामी, रामपाल गौतम, कमल किशोर सिंह, अनिरुद्ध तिवारी व हरेंद्र सिंह सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे।

*मार्ग दुर्घटना में अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह की मौत*


करनैलगंज, /गोंडा। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कैथोली गांव निवासी अधिवक्ता जय प्रकाश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अभी हाल ही में जय प्रकाश ने कोतवाल सुधीर कुमार सिंह सहित सात पुलिस कर्मियों पर बिभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।

घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जिला बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंदौरा नहर के पास लखनऊ से आ रहे बाइक सवार अधिवक्ता जय प्रकाश (30) पुत्र मुन्नालाल निवासी कैथोली थाना करनैलगंज को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के भाई पहलवान ने बताया कि मेरा भाई जयप्रकाश बाइक से घर आ रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई, हम लोगों को पुलिस से ज़ब सूचना मिली तब मसौली थाना पहुंचे, लेकिन तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। इस संबंध में ज़ब मसौली थाने में संपर्क के लिए कॉल किया गया तो वहां का फोन रिसीव नहीं हुआ।

*मंडलायुक्त ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा - मंडलायुक्त*


गोण्डा।सोमवार को मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कमिश्नरेट में मंडल के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ व 50 लाख के ऊपर लागत की निर्माणाधीन सड़कों व भवन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था आरईएस, सिंचाई विभाग, पुलिस आवास निगम, सिडको, राजकीय निर्माण निगम आदि विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है।

उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अंतर्गत कार्यदाई संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समय के अंदर कार्य पूर्ण किए जाएं उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा मानक विहीन व अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता जांच के बाद ही निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूर्ण कराने में बजट की आवश्यकता हो उसके लिए शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिससे कि कार्य में बाधा न उत्पन्न हो व निर्माण कार्य ससमय पूर्ण कराया जा सके। बैठक में मंडलायुक्त ने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराया जाए।

मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन की मंडलीय समीक्षा की। बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत मंडल के सभी जनपदों में चल रही समस्त परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के लिये चिन्हित कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश दिये कि कार्यों में और तेजी लायी जाये। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यह परियोजनाएं लंबे समय के लिए बनाई जा रही हैं अतः गुणवत्ता से समझौता बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि सभी परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति के संबंध में समय-समय पर समीक्षा करते रहे। बैठक में गोण्डा बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर के सीडीओ व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।